Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नोटबंदी से जुड़े सारे तर्क फ़ेल : नकली नोटों की संख्या में इज़ाफ़ा

आरबीआई की सालाना रिपोर्ट में साल 2018-19 में नकली नोटों से जुड़े तथ्य सामने आये हैं। इस दौरान रिज़र्व बैंक के पास 5.6 फीसदी और दूसरे बैंकों के पास 94.4 फीसदी नकली नोट मिले।
demonitization

आरबीआई की सलाना रिपोर्ट से नोटबंदी लागू करने का यह तर्क भी धराशाही हो गया कि इससे नकली नोटों की संख्या में कमी आएगी। लेकिन नकली नोटों की संख्या में इज़ाफ़ा होता जा रहा है। आरबीआई की सालाना रिपोर्ट में साल 2018-19 में नकली नोटों से जुड़े तथ्य सामने आये हैं। इस दौरान रिज़र्व बैंक के पास 5.6 फीसदी और दूसरे बैंकों के पास 94.4 फीसदी नकली नोट मिले।

रिज़र्व बैंक की रिपोर्ट कहती है केवल एक साल में 10, 20, और 50 रुपये में पाए गए जाली नोटों में क्रमश 20.2, 87.2 और 57.3% की बढ़ोतरी हो गई। दो साल पीछे से तुलना करें तो छोटी करेंसी में नकली नोटों की संख्या चार गुना तक बढ़ गई। 100 रुपये के नकली नोटों में पिछेल साल के मुकाबले 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। इस कमी के बाद भी एक साल में 2.20 लाख नकली नोट सौ रुपये के ही पकड़े गए। कमी के बावजूद बाज़ार में 100 रुपये के नकली नोट सबसे अधिक घूम रहे हैं।  
अगस्त 2017 से 200 रुपये के नोटों का प्रचलन जारी है। साल 2018 में 200 रुपये के 79 जाली नोट पकड़े गए थे, जबकि इस साल इनकी संख्या 12,728 हो गई। यानी एक साल में 200 रुपये की नकली करेंसी में 160 गुना इजाफा हुआ।

साल 2017 में नये डिजाइन के 500 रुपये के नोट आने के बाद साल 2017 में 199 नकली नोट मिले। साल 2018 में 9892 नोट और साल 2019 में 500 रुपये के नकली नोटों की संख्या में इज़ाफ़ा होकर 21,865 हो गया। यानी नोटबंदी के बाद इसमें 100 गुने से ज्यादा की वृद्धि हुई है।

साल 2017 में 2000 के नकली नोटों की संख्या 638 थी। यह बढ़कर 2019 में तकरीबन 22 हजार हो गयी है। इन आंकड़ों से यह साफ जाहिर हैं कि नोटबंदी से जुड़ा वह तर्क भी धारशाही हो गया, जिसमे यह कहा जा रहा था कि इससे जाली नोटों की संख्या में कमी आएगी।

नोटबंदी के बाद से ऐसे कई सारी बातें मीडिया रिपोर्ट में प्रकाशित हो चुकी हैं, जो नोटबंदी से जुड़े सारे तर्कों को हवा हवाई बताती हैं।

आरबीआई रिपोर्ट के तहत यह बात भी उजागर हो चुकी है कि भारत में नकद में होने वाले लेन-देन में कोई कमी नहीं आयी है। नोटबंदी के पहले के स्तर से अब तक नकद के चलन में 19.14 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। यानी नोटबंदी के पहले 4 नवम्बर 2016 तक भारत में कुल नकद नोटों की संख्या 17.97 करोड़ रुपये थी जो 15 मार्च 2019 तक बढ़कर 21.41 लाख करोड़ हो गयी। इसका साफ़ मतलब है कि नोटबंदी की वजह से नकदी लेन-देन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इस तरह से नोटबंदी लागू करने से जुड़ा यह तर्क भी पूरी तरह ढह गया कि नोटबंदी की वजह से डिजिटल लेन-देन में बढ़ोतरी और कैश की सर्कुलेशन में कमी आएगी। नोटबंदी के लिए दिए गए कैशलेश इकॉनमी वाले तर्क के खिलाफ उजागर हुआ यह बड़ा खुलासा है। जिसका सीधा अर्थ यह निकलता है नोटबंदी से कोई फायदा नहीं। इस खुलासे पर नोटबंदी से जुड़े उन सारे पहलुओं पर एक बार फिर से नजर डालते हैं जो यह साफ़- साफ़ बताते हैं कि इसका फायदा कुछ नहीं हुआ, उल्टे लोग परेशान हुए और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

आठ नवंबर 2016 की रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से लागू हुआ नोटबंदी का फैसला भारत कभी नहीं भूल सकता। इस फैसले के बाद बैंकों में लगने वाली लंबी कतारें और इन कतारों में परेशान होते लोगों की तस्वीरें सरकारी समृतियों में हमेशा जिन्दा रहेंगी। इस फैसले की वजह से दिन भर मजदूरी कर अपना पेट पालने वाले लोग शहर छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे थे। और जो गांवों में थे, उन्हें कई दिन भूखे रहना पड़ा। अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा हिस्सा चरमरा गया।

प्रधानमंत्री ने पहले कहा कि भारत में काले धन की परेशानी को जड़ से खत्म  करने के लिए, यह अभी तक का उठाया गया सबसे बड़ा कदम है। इस कदम से आतंकवाद और नक्सलवाद और जाली नोट जैसी बीमारियों को बड़ा झटका लगेगा। लेकिन कुछ ही दिन बाद सरकार ने पाला बदल गया। सरकार  यह तर्क देने लगी कि इससे कैश्लेश इकॉनमी को बढ़ावा मिलेगा। आरबीआई के हालिया रिपोर्ट से इस तर्क की भी अब पोल खुल गयी है। इस तरह से सरकार खुद यह बताने में फेल रही कि उसने नोटबंदी का फैसला क्यों लिया?

बीते साल आरबीआई की सलाना रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि सरकार के उम्मीदों के बिल्कुल उल्टा लगभग पूरा का पूरा कैश सिस्टम में लौटा आया। इस रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी की वजह से कुल 15.41 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन से बाहर हो गए थे। इसमें 10,720 करोड़ छोड़ बाकी रकम बैंकों में वापस आ गई। यानी कुल 0.7 रकम ही सिस्टम से बाहर रही। जबकि उम्मीद की जा रही थी कि 3 लाख करोड़ की रकम वापस नहीं आएगी।

अब तो यहां तक कहा जाता है कि इस दौर का जब इतिहास लिखा जाएगा तो यह लिखा जाएगा कि सरकार का नोटबंदी फैसला जनता के साथ किया गया एक बड़ा मज़ाक था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest