Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजस्थान: क़र्ज़ के दबाव में एक और किसान ने की आत्महत्या

पुलिस के अनुसार किसान सोहनलाल पर लगभग ढाई लाख का क़र्ज़ था। आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी किया था और एक 2 पन्ने का सूसाइड नोट भी लिख कर छोड़ा था।
सांकेतिक तस्वीर। सौजन्य: दैनिक भास्कर
सांकेतिक तस्वीर। सौजन्य: दैनिक भास्कर

राजस्थान के श्रीगंगानगर ज़िले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक किसान सोहन लाल मेघवाल ने कथित तौर पर सलफ़ास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया। उसके बाद मृतक के पड़ोसी बलबीर ने एक काग़ज़ पेश कर दावा किया कि यह सुसाइड नोट है जो मृतक के घर से बरामद किया गया है।

बता दें कि सोहनलाल ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी किया था और एक 2 पन्ने का सूसाइड नोट भी लिख कर छोड़ा था। 
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि इस सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट की लिखावट का मृतक की लिखावट से मिलान किया जायेगा। बताया जा रहा है कि किसान ने आत्महत्या करने की वजह क़र्ज़माफ़ी ना होना बताई है। और साथ ही गहलोत सरकार पर इल्ज़ाम लगाया है कि उन्होंने अपना वादा नहीं पूरा किया। कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि अगर उनकी सरकार आई तो 10 दिन किसानों का क़र्ज़ माफ़ कर दिया जाएगा। 

सोहनलाल ने जो विडियो बनाई है, उसमें वो कहते हैं, "मैं अपनी जान ले रहा हूँ लेकिन मैं अशोक गहलोत की सरकार से गुज़ारिश करता हूँ कि वो राजस्थान के किसानों की बात सुनें और उनके क़र्ज़ माफ़ करें। मैं अपने परिवार से माफ़ी मांगता हूँ। मैं उम्मीद करता हूँ कि इस गाँव में एकता वापस आए।" 
 
पुलिस के अनुसार सोहनलाल पर लगभग ढाई लाख का क़र्ज़ था।

किसानों की आत्महत्या पूरे देश में लगातार बढ़ रही है। Down to Earth की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में हर रोज़ 45 किसान आत्महत्या करते हैं। आत्महत्या की बड़ी वजह उनके ऊपर क़र्ज़ हैं। 
राजस्थान की बात की जाए तो एक अनुमान के अनुसार क़रीब 16 लाख किसानों ने बैंक से क़र्ज़ लिया जिनको माफ़ करने को ले कर सरकार अभी बातचीत कर रही है। 

श्रीगंगानगर के एसडीएम ने बताया है कि सोहनलाल समय से अपनी किस्तें चुका रहे थे। उन्होंने कहा, "यदि हमें पता चलता है कि ये किसी के दबाव में उठाया क़दम है, तो इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।"

(भाषा से इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest