Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजस्थान में छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज के मामले में अब आर-पार की लड़ाई

राजस्थान के सीकर जिले में 28 अगस्त 2019 को छात्र-छात्राओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में सीपीएम के पूर्व विधायक अमराराम के नेतृत्व में हजारों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया हुआ है।
sikar

राजस्थान के सीकर जिले में 28 अगस्त 2019 को छात्र-छात्राओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में सीपीएम के पूर्व विधायक अमराराम के नेतृत्व में हजारों ने सोमवार को कृषि उपज मंडी में सभा की।

इस सभा में पूरे सीकर जिला के हजारों छात्र-छात्राएं और सीपीएम के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए और इस पूरे मामले की जांच की मांग की। इसके बाद वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहीं बैठ गए। देर रात से कलेक्ट्रेट का घेराव जारी है।

कृषि उपज मंडी में हुई सभा काे सीपीएम नेता पूर्व विधायक और किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम, भादरा विधायक बलवान पुनिया, राजस्थान किसान सभा अध्यक्ष और पूर्व विधायक पेमाराम, एसएफआई राजस्थान अध्यक्ष सुभाष जाखड़ सहित कई अन्य नेताओं ने सभा को संबाेधित किया।
70418057_922860218080542_8650666593501577216_n.jpg
बलवान पुनिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की पुलिस जो राज्य में अवैध शराब के धंधे और भू माफिया के आगे नतमस्तक है। उसकी इतनी हिम्मत कि वो हमारी बहन बेटियों को पीटे। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कुर्बानिया दी हैं और फिर देंगे। बेटियाें के साथ की गई बर्बरता का सूद समेत बदला लेंगे।

अमराराम ने कहा कि सीकर जिले के 30 लाख लोग इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सीकर की बेटियां लावारिस नहीं हैं। एक—एक लाठी का जवाब लिया जाएगा। पार्टी व जनसंगठनों ने लगातार शांतिपूर्ण तरीके से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चरणबद्ध आंदोलन किए मगर अफसोस है कि राजस्थान की संवेदनहीन सरकार आखों पर पट्टी व कानों में तेल डालकर बैठी हुई है। इसलिए अब हम आर पार की लड़ाई लड़ने आये हैं, जब तक दोषियों को सजा नहीं होगी हम सड़कों पर ही रहेंगे।

70250155_922860291413868_1826160488703066112_n.jpg

अमराराम ने आगे कहा कि बेटियाें पर लाठी बरसाकर पुलिस बहादुर बन गई। ये इस पुलिस पर कलंक है।

पेमाराम ने कहा पुलिस ने हमारे बच्चे और बच्चियों पर हमला करके बहुत बड़ी गलती कर दी है, इसका बदला लेंगे। हम यहां से जाएंगे नहीं।

आपको बता दें कि सोमवार शाम को सीपीएम का एक डेलिगेशन जिला कलेक्टर से मिला था लेकिन वार्ता असफल रही, अभी किसान कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर बैठे हैं। इन प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया है कि यह लड़ाई आर-पार की है।

क्या है पूरा मामला ?

28 अगस्त को राजस्थान विश्विद्यालय छात्र संघ के चुनाव के नतीजे आये। इस दौरान सबसे बड़े कॉलेज में से एक एसके गर्ल्स कॉलेज का भी परिणाम आया। इसमें सभी प्रमुख पदों पर एसएफआई ने जीत दर्ज की लेकिन अध्यक्ष पद पर मामूली अंतर से उसकी हार हुई।

इसके बाद एसएफआई ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना की मांग की और इसको लेकर उन्होंने प्रदर्शन भी किया। जो किसी भी संगठन का लोकतान्त्रिक अधिकार है लेकिन इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर भारी लाठी चार्ज किया। यही नहीं कई वीडियो और फोटो में दिख रहा है कि पुलिस के पुरुष कर्मचारी महिला छात्रों को बुरी तरह घसीट रहे हैं और पीट रहे हैं।

यही नहीं इसके बाद पुलिस ने सीपीएम के कार्यालय के अंदर घुसकर भी लोगों को पीटा और गिरफ़्तार किया। इस संघर्ष को व्यापारी, नागरिक, राजनैतिक, सामाजिक संगठन व राजनैतिक पार्टियों सीपीआई, सीपीई(एम), आरएलपी, बसपा, ग्रीन पार्टी ने अपना समर्थन दिया है।

इसके बाद से ही छात्रों, नौजवानों सहित इस इलाके के लोगों में भारी रोष था, तब से ही लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अमराराम के नेतृत्व में हजारों की लोगो ने सोमवार 9 सिंतबर को सड़क पर उतरकर चक्का जाम किया था।

इस चक्का जाम में छात्र-छात्राएं और सीपीएम के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए और इस पूरे मामले की जांच की मांग की। इन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं की तो 16 सिंतबर से आर—पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

इसे भी पढ़े:राजस्थान: छात्र-छात्राओं पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में सीकर रहा बंद

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest