Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राफेल कोर्रिया ने 2021 के आम चुनावों में इक्वाडोर के उप-राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की

पूर्व राष्ट्रपति इक्वाडोर में आगामी आम चुनावों में अर्थशास्त्री एंड्रेस अराउज के साथ खड़े होंगे।
ra

पूर्व राष्ट्रपति राफेल कोर्रिया ने 7 फरवरी को होने वाले आम चुनावों में इक्वाडोर के उप-राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा 18 अगस्त को आधिकारिक तौर पर की। कोर्रिया एंड्रेस अराउज़ के साथ होंगे जो राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हैं। अराउज-कोर्रिया राष्ट्रपति की उम्मीदवारी एक नए राजनीतिक आंदोलन यूनियन फॉर होप (यूएनईएस) द्वारा पेश की गई थी। 35 वर्षीय अराउज अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने कोर्रिया की सरकार (2007-2017) के दौरान विभिन्न पदों पर देश की सेवा की। वह कोर्रिया की दूसरी सरकार के आखिर में सांस्कृतिक मंत्री थे और मार्च 2015 और 2017 के बीच नॉलेज एंड ह्यूमन टैलेंट मिनिस्टर थे। इसके अलावा उन्होंने 2011 और 2013 के बीच सेंट्रल बैंक ऑफ इक्वाडोर के निदेशक के रूप में भी कार्य किया। यूएनईएस वामपंथी राजनीतिक दलों का एक गठबंधन है जैसे कि फ्यूर्ज़ा कॉम्प्रोमिसो सोशल या सोशल कमिटमेंट फोर्स, सेंट्रो डेमोक्रेटिको या डेमोक्रेटिक सेंटर के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन, ट्रेड यूनियन, छात्र, शिक्षक, किसान, महिला और एलजीबीटीक्यूआई आंदोलनों का गठबंधन है। चुनावों से सोशल कमिटमेंट फोर्स को रोकने के प्रयासों का जिक्र करते हुए यूएनईएस के वर्चुअल कार्यक्रम में कोर्रिया ने कहा, "यह यूनियन फॉर होप का समय है। हिस्सा लेने से रोकने के सभी कुत्सित प्रयासों के बावजूद हम यहां खड़े हैं।" न्यायिक उत्पीड़न के कारण कोर्रिया की उम्मीदवारी अनिश्चित है। उन पर वर्तमान सरकार द्वारा कई आरोप लगाने के बाद उन्हें क़ैद करने के प्रयासों के मद्देनज़र वे वर्तमान में बेल्जियम में रह रहे है। अप्रैल महीने में इक्वाडोर की राष्ट्रीय अदालत ने कोर्रिया को 8 साल की जेल की सजा सुनाई और "घूस कांड 2012-2016" मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए रिश्वत और भ्रष्टाचार के आरोप में 25 साल के लिए चुनावी राजनीति से उन्हें रोक दिया। पिछले महीने अपीलीय न्यायालय ने कोर्रिया की अपील को खारिज कर दिया और उनकी सजा को बरक़रार रखा। 7 अगस्त को कोर्रिया के वकीलों ने कोर्ट ऑफ कैसेशन के समक्ष अपील दायर की इसलिए सजा मुक़र्रर नहीं हुई है। हालांकि, विपक्षी नेता फर्नांडो बालदा के अपहरण के असफल मामले के लिए कोर्रिया के पास प्रिवेंटिव प्रिजन ऑर्डर भी है। चुनावी क़ानूनों में हालिया सुधार यह स्पष्ट करता है कि चुनाव में खड़े होने के लिए प्रतिभागियों को देश में व्यक्तिगत रूप से अपनी उम्मीदवारी पेश करनी चाहिए। पिछले हफ्ते, नेशनल इलेक्टोरल काउंसिल (सीएनई) ने COVID-19 के कारण उम्मीदवारी के ऑनलाइन पंजीकरण को अनुमति दिया था, लेकिन ज़ोर देकर कहा कि नामांकन स्वीकार करने की पुष्टि के लिए आवेदकों को संस्था के सामने "प्रतिनिधि के बिना और व्यक्तिगत" तरीके से पेश होना चाहिए। यह देखा जाना बाकी है कि क्या बेल्जियम में इक्वाडोर की संस्थाओं के समक्ष उपस्थित होकर बिना व्यक्तिगत तरीके से कोर्रिया ऐसा कर सकते है। कोर्रिया की उम्मीदवारी अगर क्वालिफाई होती है तो अस्थायी रुप से उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी प्रक्रियाओं में देरी करने में मदद कर सकती है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान इक्वाडोर में उम्मीदवारों को प्रतिरक्षा प्राप्त होता है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest