Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सीकर: सीपीएम के पड़ाव के चौथे दिन 11 साथियों के साथ अनशन पर पर बैठे अमराराम

राजस्थान के सीकर जिले में 28 अगस्त 2019 को छात्र-छात्राओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में सीपीएम के पूर्व विधायक अमराराम के नेतृत्व में हजारों लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया हुआ है।
protest

राजस्थान के सीकर जिले में 28 अगस्त 2019 को छात्र-छात्राओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराने और दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने और उन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज करने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर सीपीएम के चल रहे पड़ाव में आज यानि बुधवार 19 सिंतबर को अमराराम के नेतृत्व में 11 लोग क्रमिक अनशन पर बैठ गए।

सीपीएम जिला सचिव किशन पारिक ने कहा, 'यह आरपार का संघर्ष है और सीपीएम मांगे माने जाने पहले पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बगैर न्याय लिए वो धरने से नहीं जाएंगे।

इससे पहले सीपीएम प्रदेश सचिव अमराराम ने कहा कि यह मामला अब जिला प्रशासन के बस का नहीं है। इसमें राजनीति हो रही है। उन्होंने गहलोत सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए आन्दोलनकारियों को विश्वास दिलाया कि अब ये सीकर की 30 लाख जनता के समान की लड़ाई बन चुकी है।  

उन्होंने सरकार पर जानबूझकर जाँच में देरी का आरोप लगाते हुए कहा,'सब कुछ शीशे की तरह साफ होने के बाबजूद जाँच के नाम पर सरकार लीपापोती करने की कोशिश कर रही है। हम आखिरी दम तक लड़ेंगे।'
 
सीपीएम के नई रणनीति के अनुसार अमराराम  सहित 11 अन्य लोग अनशन पर बैठे हैं। गुरुवार को 11 महिलाएं अनशन पर बैठेंगी।

क्या है पूरा मामला ?

28 अगस्त को राजस्थान विश्विद्यालय छात्र संघ के चुनाव के नतीजे आये। इस दौरान सबसे बड़े कॉलेज में से एक एसके गर्ल्स कॉलेज का भी परिणाम आया। इसमें सभी प्रमुख पदों पर एसएफआई ने जीत दर्ज की लेकिन अध्यक्ष पद पर मामूली अंतर से उसकी हार हुई।

इसके बाद एसएफआई ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना की मांग की और इसको लेकर उन्होंने प्रदर्शन भी किया। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर भारी लाठी चार्ज किया।  

इसके बाद से ही लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अमराराम के नेतृत्व में हजारों ने सोमवार 9 सिंतबर को सड़क पर उतरकर चक्का जाम किया था।

इसके बाद  16 सिंतबर से  सीपीएम और अन्य जन संगठन आर—पार की लड़ाई के लिए सीपीएम के पूर्व विधायक अमराराम के नेतृत्व में हजारों की संख्या कलेक्ट्रेट का घेराव शुरू किया,जो अभी जारी है अब अपने आंदोलन को तेज करते हुए बुधवार से अनशन पर बैठे गए  हैं। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest