Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

स्कूल के सिक रूम में मासूम छात्रा से बलात्कार, वाइस प्रिंसिपल और टीचर पर आरोप

पुलिस ने बताया कि तोपचांची स्थित स्कूल के दो शिक्षकों और एक नर्स के खिलाफ कतरास थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। छात्रा ने आरोपियों पर एक महीने पहले संस्थान के चिकित्सा कक्ष में उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
rape in school
'प्रतीकात्मक तस्वीर' Image courtesy: Daily Post Punjabi

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले में चौथी कक्षा की एक छात्रा से स्कूल के चिकित्सा कक्ष में उप-प्रधानाचार्य समेत दो अध्यापकों द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तोपचांची स्थित स्कूल के दो शिक्षकों और एक नर्स के खिलाफ कतरास थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। छात्रा ने आरोपियों पर एक महीने पहले संस्थान के चिकित्सा कक्ष (सिक रूम) में उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि नौ वर्षीय पीड़िता की शिकायत के आधार पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।

उन्होंने बताया, “पुलिस हर नजरिये से मामले की जांच कर रही है और चिकित्सकीय परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”
पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के अधीक्षक डॉ. एच के सिंह ने बताया कि अस्पताल में लड़की का चिकित्सकीय परीक्षण रविवार को किया गया।

मामले की निगरानी कर रहे पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमन कुमार ने बताया कि नर्स को सोमवार को गिरफ्तार किया गया जबकि दोनों शिक्षकों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक स्थानीय अदालत में लड़की का बयान रिकार्ड कराया।
विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य समेत दो शिक्षकों और स्कूल के चिकित्सा कक्ष की नर्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एफआईआर के मुताबिक पीड़ित छात्रा एक महीने पहले कक्षा में बेहोश हो गई थी।

पुलिस ने कहा कि एक शिक्षक ने उसे चिकित्सा कक्ष में भेज दिया जहां नर्स ने उसे दवा दी जिससे वो बेसुध हो गई। उससे कथित तौर पर दुष्कर्म हुआ।

कुछ दिन बाद लड़की के परिजन तबीयत ठीक न होने पर उसे अस्पताल ले गए।
स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा कि उन्हें इस कथित घटना के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने मामले में पुलिस जांच में सहयोग की बात कही है।
बहरहाल, आक्रोशित अभिभावकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्कूल के पास कई घंटो तक प्रदर्शन किया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest