Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

त्रिपुरा में निष्पक्ष चुनाव एक बड़ी चुनौती, 168 बूथों पर पुनर्मतदान 12 मई को

त्रिपुरा पश्चिम संसदीय क्षेत्र की 26 विधानसभा सीटों में 168 बूथों पर 12 मई को पुनर्मतदान होगा। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी।
TRIPURA

अगरतला। त्रिपुरा में निष्पक्ष चुनाव वाकई एक गंभीर मसला बन गया है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव में बड़े पैमाने पर हिंसा और धांधली का आरोप है। यही वजह है कि पहले त्रिपुरा पूर्वी का दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होने वाला चुनाव तीसरे चरण में 23 मई को कराया गया और अब पहले चरण में 11 अप्रैल को त्रिपुरा पश्चिम सीट पर कराए गए चुनाव को लेकर पुनर्मतदान की नौबत आई है।   

त्रिपुरा पश्चिम संसदीय क्षेत्र की 26 विधानसभा सीटों में 168 बूथों पर 12 मई को पुनर्मतदान होगा। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी।

चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) श्रीराम तरनीकांति को दिए पत्र में कहा है कि सीईओविशेष पर्यवेक्षकमहा पर्यवेक्षक और निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट्स के आधार परआयोग ने 11 अप्रैल को 168 बूथों पर मतदान को निरस्त घोषित किया है और दोबारा चुनाव कराने के लिए 12 मई की तिथि निश्चित की है।

अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने त्रिपुरा पश्चिम में दोबारा चुनाव कराए जाने को लेकर उन स्थानों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीपीएमएफ) की 15 कंपनियां पहले ही तैनात कर दी हैं जहां पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को चुनाव हुए थे।

विपक्षी दल - मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बड़े पैमाने पर धांधली करनेबूथ कैप्चरिंगधमकी देने और हमला करने का आरोप लगाकर पूरे त्रिपुरा पश्चिम संसदीय क्षेत्र में दोबारा मतदान कराने की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े :- त्रिपुरा में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव की मांग को लेकर सीपीएम का दिल्ली में धरना

सत्तारूढ़ भाजपा ने हालांकि आरोपों को खारिज कर सीईओ तरनिकांति पर साजिश करने का आरोप लगाकर उन्हें हटाने की मांग की।

पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को हुए मतदान में गड़बड़ियोंधमकाने और हिंसा के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने निर्वाचन अधिकारी संदीप महात्मे तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) राजीव सिंह को बर्खास्त कर दिया था और साथ ही चुनाव प्रक्रिया की जांच करने के लिए पूर्व निर्वाचन उपायुक्त विनोद जुत्शी को त्रिपुरा में विशेष पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया था।

सीईओ ने इससे पहले कहा था कि कई चुनाव अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा ऐसे सूक्ष्म पर्यवेक्षकोंपीठासीन अधिकारियोंचुनाव अधिकारियों राजनीतिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं जो गड़बड़ियों में शामिल रहे थे।

सीपीएम ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था। और 16 अप्रैल को दिल्ली में धरना भी दिया था। पार्टी का आरोप था कि मतदान में भाजपा ने बड़े पैमाने पर हिंसा तथा धांधली की। जिन बूथों पर भाजपा ने कब्जा किया वहां न तो चुनाव अधिकारी मौजूद थे और न ही केन्द्रीय सुरक्षा बल। इसके साथ ही अधिकतर मतदान केंद्रों से विपक्षी दलों के पोलिंग एजेन्टों को बलपूर्वक बाहर निकाल दिया गया और अपनी कारगुजारियों पर पर्दा डालने के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ भी छेड़छाड़ की गई। सीपीएम ने त्रिपुरा पश्चिम के 1679 पोलिंग बूथ में से 460 पर पुनः मतदान की मांग की थी। साथ ही निर्वाचन आयोग से यह भी मांग की गई कि वह त्रिपुरा पूर्व लोकसभा सीट के चुनाव को स्वतंत्र तथा निष्पक्ष बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए। इसके बाद चुनाव आयोग ने भी माना कि वाकई स्थितियां निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अनुकूल नहीं हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुएपोल पैनल ने कहा, "कानून और व्यवस्था की मौजूदा स्थिति स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए अनुकूल नहीं है।" इस रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने दूसरे चरण में त्रिपुरा पूर्व सीट पर 18 अप्रैल को होने वाले चुनाव को स्थगित कर 23 अप्रैल को कराया। 

सीपीएम नाख़ुश 

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने सिर्फ 168 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराये जाने के चुनाव आयोग के फैसले पर नाखुशी जतायी है। 
सीपीएम पोलित ब्यूरो के बुधवार को जारी बयान में आयोग के फैसले पर असंतोष जाहिर करते हुये कहा कि पश्चिमी त्रिपुरा सीट पर 11 अप्रैल को हुये मतदान के दौरान व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी हुयी और मतदाताओं को मताधिकार का इस्तेमाल नहीं करने दिया गया। माकपा ने आयोग के समक्ष इसकी शिकायत भी की थी। लेकिन आयोग ने सिर्फ 168 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिये हैं। 
पोलित ब्यूरो ने कहा कि आयोग का यह फैसला जमीनी हकीकत के मुताबिक नहीं है। साथ ही स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिहाज से यह देर से किया गया नाकाफी फैसला है। पार्टी ने कहा कि उक्त संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं के मताधिकार के संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिये पूरे लोकसभा क्षेत्र में पुनर्मतदान कराया जाना ही एकमात्र उपाय है। 

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest