Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यमन: क्या सऊदी राजतन्त्र के खात्मे की शुरुआत है?

पश्चिम एशियाई राजनीति, अधिक से अधिक एक बहुरूपदर्शक होती जा रही है, जहाँ हर झटका एक नया स्वरुप ले लेता है। सबसे महत्वपूर्ण विकास हौथिस का  है, जोकि यमन की नयी उभरती शक्ति है और वह दक्षिण बंदरगाह के शहर एडन पर कब्ज़ा करने के काफी नज़दीक है। सऊदी समर्थित राष्ट्रपति मंसौर हादी देश छोड़कर भाग गया है। सऊदी ने खाड़ी के अन्य राजतंत्रों व मिश्र के साथ मिलकर हौथिस के विरुद्ध और हादी के समर्थन में युद्ध छेड़ दिया है और उनपर हवाई हमले बोल दिए हैं। यह देखना बाकी है क्या वे इस लड़ाई को यमन की धरती को कब्ज़ा करने की स्थिति तक ले जायेंगे? अगर वे ऐसा करते हैं तो यह ज़मीनी युद्ध सऊदी के राजतन्त्र के खात्मे की तरफ बढ़ता कदम होगा। 

एक ओमान ही है जो सऊदी के राजतन्त्र के गठबंधन से बाहर है और जिसकी सीमा यमन से लगी हुई  है।

उत्तर को फतह करने के बाद अब जब हौथिस का काफिला जो अब एडन पहुँच चुका है ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। हौथिस ज़ाय्दिस शिया हैं और इरानियन शिया से उनका कोई मेल नहीं है। न ही हौथिस को ईरान से कोई मदद मिली है जैसाकि पश्चिमी और सऊदी नियंत्रित मीडिया दावा कर रहा है।

ये वही हौथिस हैं जिन्हें 1960 के दशक में यमन और मिश्र के राष्ट्रवादियों के विरुद्ध सऊदी, इंग्लैंड व अमरीका ने समर्थन दिया था। उस वक्त कम्युनिस्टों व नासिर के समर्थकों के विरुद्ध “अमीर और अल्लाह” का नारा दिया गया था।

हौथिस लड़ाई में निपुण हैं, वे उत्तरी यमन के पर्वतों के क्षेत्र से हैं जोकि सऊदी के दक्षिणी-पश्चिमी सीमा से सटा हुआ है। यमन का सऊदी के दक्षिणी-पश्चिमी प्रांत पर ऐतिहासिक दावा रहा है। उदहारण के तौर पर, 1934 में सऊदी ने यमन से नजरान प्रांत को 20 वर्ष की लीज़ पर लिया था, जिसे उन्होंने कभी वापस नहीं किया। हाउस ऑफ़ सवूद के उभरने से पहले, नाजिद के शासक जोकि यमनी थे वह सऊदी उपद्वीप में मुख्य शक्ति थे। यमन के पास लम्बा तट हैं और वहां पर बड़े महत्त्वपूर्ण बंदरगाह हैं और वह कॉफ़ी का बड़ा निर्यातक है। पसोलिनी की फिल्म थाउजेंड एंड वन नाईट(अरबियन नाईट) में सेन एक प्रमुख लोकेशन थी और इस क्षेत्र के पुराने शहरों में से एक थी। तेल की खोज और उस पर सऊदी के नियंत्रण से जिसे कि पश्चिम का समर्थन हासिल था ने सऊदी अरबिया को इस क्षेत्र की एक प्रख्यात शक्ति बना दिया और यमन को एक गरीब और गैर मुल्क बना दिया।

सऊदी ने तेल के पैसे के बल पर यमन के विभिन्न राजनैतिक धड़ों को खरीदकर अपने नियंत्रण में कर लिया। पहले उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति  अली अब्दुल्लाह सलेह को समर्थन दिया, जिसने यमन पर 34 वर्षों तक शासन किया। सलेह के विरुद्ध लोकप्रिय आन्दोलन के उभार के बाद खुद के द्वारा नियंत्रित एक ही उम्मीदवार के चुनाव के तहत 2012 में अब्द रब्बु मंसौर हादी, जोकि वर्तमान में राष्ट्रपति है सत्तासीन

हुए और सलेह की जगह आमद हो गए। यद्दपि सलेह खुद हौथी हैं, उसने उनके खिलाफ 6 साल तक लड़ाई लड़ी जब वे राष्ट्रपति थे। वे अब हौथिस के साथ गठबंधन कर अपनी उस सेना के साथ आ गए जो आज भी अपने आपको उनके करीब पाती है।

येमेनी जनसंख्या काफी हद तक जयदी शियाओं की है, और वहाबी लोग शियाओं से नफरत करते हैं और उन्हें विधर्मी मानते हैं। यही मुख्य आस्था जिसे सऊदी के वाहाबी, इस्लामिक स्टेट व कायदा मानते हैं – वाहाबिवाद के एक ऐसा विश्वास या धर्मपथ से हटनेवाली तक्फिरी इस्लाम के स्वरुप के तौर पर (एक ऐसा विश्वास जिसके मुताबी वहाबी को छोड़कर सब विधर्मी) हैं। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि सर कलम करना एक आई.एस और सऊदी में काफी समान है। यह इस्लाम का उग्र तक्फिरी ब्रांड है, जिसे सऊदी पैसे ने समर्थन दिया हुआ है और आहिस्ता-आहिस्ता दुनिया में माने जाने वाले इस्लाम की जगह ले रहा है।

माना जाता है कि अमरीका यमन में अल-कायदा के खिलाफ लड़ रहा है। तो हौथिस भी लड़ रहे हैं। सऊदी का हौथिस पर हमला स्पष्ट कर देता है कि वे किसे असली दुश्मन मानते हैं। सऊदी और खाड़ी के राजतंत्र हमेशा से अल-कायदा और उसके जैसे आतंकावादी संगठनों के समर्थक रहे हैं जो अब सब के सब आई.एस के भीतर आ गए हैं।यमन व सिरिया में सऊदी आधिकारिक तौर पर एक ही तरफ खड़े हैं। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध पर अपनी खोखली बयानबाजी कर अमरीका भी उसी तरफ खड़ा है।

हवाई हमलों के जरिए हादी को वापस सत्ता में ले आना शायद मुश्किल है। सऊदी के लिए यमन में एक कठपुतली सरकार बैठाने के लिए उसे ज़मीनी लड़ाई लडनी होगी। इसके लिए उसे पाकिस्तान और मिश्र के सैनिकों की जरूरत पड़ेगी। मिश्र ने अपना समर्थन देने का वायदा किया है, लेकिन उन्हें यमन उस युद्ध की याद होगी जिसमें उन्होंने हौथिस के विरुद्ध लड़ाई में 25,000 सैनिकों को खो दिया था।

यह पहली बार है कि इस क्षेत्र में सऊदी सीधे युद्ध में शामिल हैं, पहले वे सिर्फ फंडिंग दिया करते थे। सऊदी से प्रांत नज़रान में वे पहले भी बड़ा जन-उभार देख चुके हैं। दक्षिण-पश्चिम सऊदी अरबिया जिसमें नज़रान भी शामिल है, इसमें खास तौर पर शिया बहुल आबादी है और वे पहले भी इस क्षेत्र में अरब स्प्रिंग के समय व्यापक विरोध देख चुके हैं। यह संभावना है कि नज्द का वाहबी राजतंत्र जिसके कब्ज़े में मक्का व मदीना है और यमन का कुछ हिस्सा, अपनी यमन की पहुँच के चलते, उसे ऐसा सबक सिखने को मिलेगा शायद इससे पहले कभी न मिला हो: एक सीधा ज़मीनी युद्ध जो उनकी आर्मी को रेडिकल बना देगा जो आगे चलकर उनके ही राजतंत्र के लिए ख़तरा साबित होगी। युद्ध लड़ना और कठपुतलियाँ नचाने में बड़ा फर्क होता है, और वह भी विदेशी ज़मीन पर। यह सबक पहले औपनिवेशिक ताकतों को भी सीखने को मिला जो सबक अब सऊदी रॉयल्स को यमन में सीखने को मिलेगा।

(अनुवाद: महेश कुमार)

 

डिस्क्लेमर:- उपर्युक्त लेख मे व्यक्त किए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत हैं, और आवश्यक तौर पर न्यूज़क्लिक के विचारो को नहीं दर्शाते ।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest