Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी; चुनाव 2019: तीसरे चरण में भी गठबंधन की बढ़त

23 अप्रैल को 10 सीटों पर हो रहे मुक़ाबले में सपा-बसपा 8 सीटों पर सत्ताधारी बीजेपी को हरा सकती है।
यूपी; चुनाव 2019: तीसरे चरण में भी गठबंधन की बढ़त
तस्वीर सौजन्य: एनडीटीवी

मंगलवार, 23 अप्रैल को हो रहे लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान होगा। इन 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2014 में और विधानसभा चुनाव 2017 में कमोबेश भारतीय जनता पार्टी का क़ब्ज़ा रहा। लेकिन समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन होने के बाद गणित को देखें, तो इस बार पिछले परिणाम उलट सकते हैं।

न्यूज़क्लिक की डाटा एनालिसिस टीम द्वारा 2017 विधानसभा चुनाव के आधार पर किए गए अनुमानों के हिसाब से सपा और बसपा का गठबंधन इन 10 सीटों में 8 सीटें जीत सकता है जबकि बीजेपी बस 2 सीटों पर वापस आती दिख रही है।

2_34.jpg

ये 10 सीटें हैं: उत्तरी रुहेलखण्ड क्षेत्र की पीलीभीत, बरेली, बदायूँ, मुरादाबाद, आंवला, संभल और रामपुरतथा मध्य दोआब क्षेत्र की फ़िरोज़ाबाद, एटा और मैनपुरी हैं। यहाँ मुस्लिम और दलित आबादी ज़्यादा है,ख़ास तौर से रुहेलखण्ड क्षेत्र में जबकि मध्य दोआब क्षेत्र में अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) की आबादी ज़्यादा है जो कि सपा उदय की वजह से मज़बूत है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव इसी क्षेत्र से आते हैं जो 2014 की मोदी लहर के बावजूद अपना क़ब्ज़ा क़ायम रखने में कामयाब रहे थे। गठबंधन के एक और सहयोगी दल- अजित सिंह के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल की इन क्षेत्रों और बाक़ी क्षेत्रों में भी कोई ख़ास उपस्थिति नहीं दिख रही है। 

एक वक़्त पर कट्टर दुश्मन रहे सपा और बसपा के गठबंधन को 19 अप्रैल को मैनपुरी में हुई रैली से बल मिला है। इस रैली में मायावती और मुलायम सिंह यादव (दोनों पूर्व मुख्यमंत्री) 24 साल बाद मंच पर एक साथ नज़र आए। दोनों की एकता ने उनके अपने-अपने सामाजिक आधार तक एक मज़बूत संदेश पहुँचाया है जो कि इस चरण के साथ-साथ आगामी सभी चरणों में महत्वपूर्ण साबित होगा। 

नाराज़गी से बढ़ सकता है मार्जिन 

बड़े पैमाने पर बढ़ रहीं किसानों की मुश्किलें, केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की हिंसात्मक सांप्रदायिक राजनीति और इस क्षेत्र के छोटे उद्योगों का ख़ात्मा, इस चुनाव में बीजेपी के वोटों में आने वाली भारी गिरावट की बड़ी वजह बन सकता है। हालांकि बीजेपी पीलीभीत और बरेली के सीटों पर वापस आती हुई दिख रही है, लेकिन विधानसभा चुनावों के परिणाम के अनुमान ये दर्शाते हैं कि 2.5 प्रतिशत के वोट स्विंग से पैदा हुआ अंतर बीजेपी की हार को और नाटकीय ढंग से बड़ा बना सकता है।

3_24.jpg

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उन सीटों से लड़ रही है, जिन पर विधानसभा चुनाव में उसने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था, इसकी वजह से अनिश्चितता पैदा हुई है। दरअसल, जिन 2 सीटों पर बीजेपी जीत रही है, उसका मुख्य कारण ये है कि कांग्रेस की वजह से वो वोट बँट सकते हैं, जो गठबंधन को मिल सकते थे।

अभी तक का अनुमानित हिसाब

न्यूज़क्लिक के डाटा विश्लेषण ने पिछले दो चरणों में भी संभावित विजेताओं का अनुमान लगाया था। उनको तीसरे चरणों के साथ जोड़कर देखें तो ये पता चलता है कि इन तीनों चरणों की 26 सीटों में गठबंधन को 18जबकि बीजेपी को सिर्फ़ 8 सीटें मिलने वाली हैं।  

4.jpg

2014 के चुनाव में, इन 26 सीटों में बीजेपी ने 23 सीटें जीती थीं जबकि सपा ने तीन सीटें (बदायूँ, मैनपुरी और फ़िरोज़ाबाद) अपने नाम की थीं। इस हिसाब से, इस बार के तीसरे चरण तक बीजेपी पिछली बार जीती सीटों का दो तिहाई हिस्सा हार चुकी है। 

राज्य में कुल 80 सीटें हैं, जिसकी वजह से ये देश का सबसे ज़्यादा सांसद देने वाला राज्य है। 2014 में मोदी के जीतने की बड़ी वजह इस राज्य में दूसरे दलों का हुआ सफ़ाया था, जिसमें बीजेपी को 73 सीटें (जिसमें सहयोगी अपना दल की दो सीटें शामिल हैं) मिली थीं जबकि विपक्ष महज़ 7 सीटों पर सिमट कर रह गया था। विधानसभा चुनाव के अनुमानों के आधार पर किया गया ये कुल हिसाब काम करता है, तो इस चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एक बड़ी और शायद निर्णायक हार का सामना करना पड़ सकता है। 

(डाटा एनालिसिस पीयूष शर्मा और मैप्स ग्लेनिसा परेरा द्वारा)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest