Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आंबेडकर की प्रतिमा को आराजकतत्वों ने खंडित किया, ग्रामीणों में आक्रोश

पुलिस ने बताया कि दातागंज मार्ग पर स्थित मझिया गांव के लोगों ने उन्हें सूचना दी है कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों के गांव के रास्ते में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया है।
ambedkar
प्रतीकात्मक तस्वीर।

बदायूं (उत्तर प्रदेश):  बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव मझिया में कथित अराजक तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया, जिसके बाद से पूरे गांव में आक्रोश है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दातागंज मार्ग पर स्थित मझिया गांव के लोगों ने उन्हें सूचना दी है कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों के गांव के रास्ते में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया है।

बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित होने के बाद ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामप्रधान सहित ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने अराजक तत्वों की जल्द गिरफ्तारी औैर उनके खिलफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। मामले में फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest