Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: लो जी, अब ‘ग़रीब कल्याण’ का ‘दिखावा’ भी बंद!

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर से आगे नहीं बढ़ाएगी। हालांकि यूपी में यह होली तक जारी रहेगी। वैसे उम्मीद है कि इसी तरह जिन राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं उसमें यह योजना इसी तरह बढ़ा दी जाए। ग़रीबों को राहत की बात की जाए तो साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि “चुनाव अच्छे हैं”।
cartoon

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के आसमान छू रहे दामों में कुछ कटौती की तो इसी के साथ प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना को बंद करने का भी ऐलान कर दिया। कोरोना काल में शुरू की गई ग़रीब कल्याण अन्न योजना नवंबर में खत्म हो जाएगी। खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय के मुताबिक मुफ्त राशन वितरण को नवंबर से आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

पीएमजीकेएवाई के तहत खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना (एनएफएसए) के दायरे में आने वाले लाभार्थियों को प्रति सदस्य पांच किलो अनाज (गेहूं-चावल) मुफ्त दिया गया था।

हालांकि, चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुफ्त राशन योजना का होली तक विस्तार का ऐलान कर चुके हैं। आपको मालूम है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 के मार्च-अप्रैल तक विधानसभा चुनाव होने हैं।

वैसे उम्मीद है कि जिन जिन राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं उसमें यह योजना इसी तरह बढ़ा दी जाए। क्योंकि समझा जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में भी जो कटौती हुई है वो अभी कई राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली हार का नतीजा है। हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को मिली करारी हार की वजह वहां के मुख्यमंत्री ने महंगाई को ही बताया है।

गरीबों को राहत की बात की जाए तो साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि “चुनाव अच्छे हैं”।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest