Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली मेट्रो को लाभ कमाने वाले साधन के तौर पर क्यों नहीं देखा जाना चाहिए

भारत की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर अक्सर ज़्यादा रहता है। यह सही समय है जब यहां के नागरिकों को जर्मनी से सीख लेने की ज़रूरत है और गुणवत्तापूर्ण हवा में सांस लेने के अपने अधिकार को पुनःप्राप्त करने की ज़रूरत है।
delhi metro

हवा की गुणवत्ता में सुधार और सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहन देने वालों के लिए एक अच्छी ख़बर है। लेकिन ये ख़बर भारत के लोगों के लिए नहीं बल्कि जर्मनी के नागरिकों के लिए है। जर्मनी की सरकार ने फ़ैसला किया है कि सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने पर वह अपने नागरिकों से कोई किराया नहीं लेगा।

इस तरह के क़दम उठाने का मुख्य कारण जर्मनी के शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण है। जर्मनी के कुछ शहरों में वायु प्रदूषण की वृद्धि देखी जा रही है। इन शहरों में विशेष रूप से नाइट्रोजन ऑक्साइड की वृद्धि से प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि ये स्तर भारत की तुलना में बहुत कम है लेकिन लोगों की संवेदनशीलता काफी ज़्यादा है जिसने सरकार को अलग तरीक़े से सोचने के लिए मजबूर किया है। यहां तक कि यूरोपीय संघ ने इसी तरह के शहरी हवा की गुणवत्ता के नियमों को निर्धारित किया है। जर्मनी में अदालतें स्वतंत्र रूप से सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों में से कुछ शहरों में डीजल वाहनों के चलाने पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही थी।

जर्मनी में सार्वजनिक परिवहन मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों में शहर की सरकारों द्वारा चलाया जाता है। संघीय सरकार भी इस तरह के कार्यों के लिए शहरों को मदद करने की योजना बना रही है (मुफ्त सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल)। ये प्रयोग पांच मॉडल शहरों में प्रारंभ किया जाएगा, जहां इसकी प्रभावशीलता के लिए छोटे पैमाने पर प्रयोग होंगे।

मुफ्त सार्वजनिक परिवहन की आर्थिक व्यवहारिकता पर जर्मन परिवहन कंपनियों के एक वर्ग द्वारा आवाज़ उठाई गई। यह अनुमान है कि प्रत्येक वर्ष 15 बिलियन डॉलर (₹ 95.8 लाख करोड़ रुपए) से ज़्यादा का राजस्व का नुकसान टिकट की बिक्री से होगा। इसलिए एक दृढ़ वित्तीय आधार की आवश्यकता है यह सुनिश्चित करने के लिए कि ख़तरनाक प्रदूषण से शहर को बचा लिया गया। जर्मनी के नागरिकों ने फैसला किया है कि वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे और इस सुधार के साथ आगे बढ़ेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की उनके सार्वजनिक परिवहन मजबूत किया जाए।

जहां तक वायु की गुणवत्ता का संबंध है, भारतीय शहरों के मामले कहीं अधिक खतरनाक स्तर पर है। भारत के शहरों की स्थिति दुनिया के उन शहरों जैसी है जहां वायु सबसे प्रदूषित है। दुनिया में सबसे प्रदूषित बीस शहरों में से भारत के आठ शहर हैं। हवा ज़हरीली हो गई है। अतीत में हवा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए सुझाव दिए गए हैं। जैसे कि बेहतर ईंधन, बेहतर दहन इंजन आदि।

शहरों में वायु की गुणवत्ता में गिरावट और ऑटोमोबाइल में वृद्धि के बीच सीधा संबंध है। समाधान अविश्वसनीय रूप से सरल है। या तो शहरों में ऑटोमोबाइल की संख्या कम की जाए या हवा की स्थिति ख़राब होने के लिए छोड़ दिया जाए। यदि ऑटोमोबाइल (निजी परिवहन की संख्या) को कम किया जाना है तो इसके लिए केवल एक ही व्यवहार्य समाधान है कि सार्वजनिक परिवहन को मजबूत किया जाए। दुर्भाग्यवश, सार्वजनिक परिवहन को लाभ कमाने वाला जन सेवा माना जाता है। जन सेवा की संरचना का ऐसा नज़रिया लंबे समय के लिए अपने उद्देश्य में सफल नहीं होंगे। इसका महत्व कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में ही नहीं है बल्कि परिवेश में प्रदूषण को कम करने में भी है। यह शायद ही ध्यान में रखा जाता है।

सड़कों पर कारों को सुविधाजनक बनाने के लिए शहरों में सड़क ढांचे के लिए सब्सिडी दी जा रही है। सार्वजनिक परिवहन पर गंभीरता से चर्चा नहीं की जा रही है। जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्यूअल मिशन (जेएनएनयूआरएम) में कुछ चर्चाएं हुईं तब कुछ बीआरटी और ऐसे अन्य कॉरिडोर विकसित किए गए लेकिन जल्द ही अधिकांश शहरों में नज़रअंदाज़ कर दिया गया।

राजधानी दिल्ली में मेट्रो रेल का उत्कृष्ट बुनियादी ढांचा है। बचे हुए क्षेत्रों तक सुविधा पहुंचने के लिए मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। यह अच्छी योजना है। लेकिन जिस तरह से दिल्ली मेट्रो को मुनाफा कमाने के एक साधन के रूप में देखा जाता है, ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों ने इसका इस्तेमाल करना छोड़ दिया है।

मेट्रो के किराए में 6 महीने के अंतराल में दो बार वृद्धि हुई। आखिरी बार दिसंबर 2017 में बढ़ाया गया जिस दौरान किराया दोगुना हो गया। आरटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ आखिरी बार किराए की वृद्धि के बाद 3 लाख यात्रियों ने मेट्रो से सफर करना छोड़ दिया। इस वृद्धि की पीड़ा को निम्न मध्यम वर्ग, श्रमिक वर्ग और छात्रों ने सबसे ज्यादा महसूस किया। किराए में वृद्धि का मार सबसे ज़्यादा छोटी दूरी के यात्री पर पड़ी क्योंकि उनके किराए में तेजी से बढ़ोतरी हुई। याद कीजिए कि जब मेट्रो की शुरूआत हुई थी तो न्यूनतम किराया 2 रूपए और अधिकतम 8 रुपए था जो अब क्रमशः 10 और 60 रुपए तक पहुंच गया है।

सार्वजनिक परिवहन, जिसमें मेट्रो सबसे बड़ी संरचना है, को इस तरह के मनमानी किराया वृद्धि के माध्यम से बर्बाद किया जा रहा है। एक महानगर के रूप में ख़राब हवा की गुणवत्ता के मामले में दिल्ली अब ख़तरनाक हो गया है। शहर में निजी कारों की बड़ी संख्या होने का यह प्रत्यक्ष परिणाम है। यह केवल तभी नियंत्रित किया जा सकता है जब हम सार्वजनिक परिवहन को मज़बूत करेंगे, लोगों को साइकिल चलाने और पैदल चलने के लिए प्रोत्साहित करेगें। इसका मतलब सार्वजनिक परिवहन को सुदृढ़ करना, साइकिल ट्रैक्स बनाना, और फुटपाथ बनाना। दिल्ली के शहरी प्राधिकरणों को शायद यह समझ में नहीं आता कि जब हम शहर और यहां रहने वाले लोगों पर नज़र डालते हैं तो हमें इसे संपूर्ण रूप से देखने की जरूरत है न कि एक एक करके जैसा कि किया जा रहा है।

दुनिया भर के मेट्रो को सब्सिडी दी जाती है, क्योंकि यह भीड़ को कम कर देती है और दूसरे प्रकार के परिवहन की तुलना में काफी कम हो जाता है। इस तरह के सार्वजनिक परिवहन के लिए किराए का निर्णय करते समय सामाजिक कल्याण को ध्यान रखा जाना चाहिए।

यही वह परिप्रेक्ष्य है जो कि मेट्रो किराए के निर्धारण में पूरी तरह से ग़ायब रहता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की किराया निर्धारण समिति ने 3.5मिलियन से अधिक यात्रियों के लिए किराया तय करने का काम सौंपा लेकिन इसमें एक भी जनप्रतिनिधि नहीं है। किराए को मनमाने ढंग से बढ़ाया गया। इसके अलावा 7% स्वत: वार्षिक किराया संशोधन को लागू करने की मांग की गई है।

यह सबसे सही समय है जब भारतीय शहरों के नागरिकों को अपने शहरों में अपने अधिकारों को पुनः प्राप्त करने के को लेकर जर्मनी से सीख लेना चाहिए। ज़िंदगी के लिए सबसे जरूरी चीज़ों में से एक है गुणवत्तापूर्ण हवा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest