Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिका : ब्र्यूरी में हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत

विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने इस हमले की निंदा की है और साथ ही अमेरिका में फिर से शस्त्र नियंत्रण की बहस तेज़ हो गई है।
US

अमेरिका के विसकोंसिन राज्य के मिल्वौकी में स्थित मोलसों कूर्स नाम की ब्र्यूरी में में हुई गोलीबारी में 6 कर्मचारियों की मौत हो गई है। बुधवार की दोपहर को एक शख़्स मिलर प्लांट में घुस आया जिसमें 1000 कर्मचारी काम करते हैं, और गोली चलाने लगा, बाद में उसे ख़ुद को भी गोली मार ली। इस शख़्स की पहचान 51 साल के आदमी के रूप में हुई है जो पहले इसी कंपनी का कर्मचारी था जिसे हाल ही में काम से निकाल दिया गया था। अधिकारियों को अभी तक हमले के पीछे के मक़सद का पता नहीं चला है।

अमेरिका में यहा 64वीं ऐसी घटना है, जिसमें अकेले फरवरी में 26 गोलीबारी के मामले हुए थे। बंदूक हिंसा, ख़ास तौर बड़े स्तर की गोलीबारी अमेरिका में सालों से उछाल पर है, और इसमें सालाना स्तर पर सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। मास शूटिंग को अमेरिका के विभिन्न संगठनों ने "एक गोलीबारी जिसमें 4 या 4 से अधिक लोगों की मौत हो" के रूप में परिभाषित किया है।

2019 में मास शूटिंग के 434 मामले सामने आए थे जिनमें 517 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 2018 में हुए 323 मामलों में 387 लोग मरे थे। Gun Violence Archive नाम के एक एनजीओ ने अनुमान लगाया है 24 फरवरी तक अमेरिका में 2020 में 6000 लोग मास शूटिंग का शिकार हुए हैं।

मेरिकी कांग्रेस की डाटा कंपनी US Congressional Research Committee के पास यह संख्या कम है क्योंकि वो मास शूटिंग में सिर्फ़ बाहर हुई घटनाओं को शामिल करते हैं, घर के अंदर की घटनाओं को नहीं। इसके बावजूद 2019 में सिर्फ़ अमेरिका में दुनिया भर की घटनाओं की दो तिहाई घटनाएँ हुई हैं, जिनके और बढ़ने का अनुमान है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य राजनीतिक नेताओं ने इस गोलीबारी की निंदा की है पीड़ितों के साथ हमदर्दी दिखाई है। विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी के अन्य नेताओं के साथ स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने घटना की निंदा करने के साथ ही अमेरिका में बंदूक नियंत्रण के क़ानून कड़े करने की भी मांग की है।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest