Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

5 राज्यों में चुनाव तारीख़ों की घोषणा, यूपी में 7 चरणों में चुनाव, 10 मार्च को मतगणना

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक 7 चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में और मणिपुर में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। इसी के साथ 15 जनवरी तक रैली, रोड शो इत्यादि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ECI
चुनाव तारीख़ों की घोषणा करते मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा

नयी दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने आज, शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। सभी राज्यों में सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे।

मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा। सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चुनाव तारीखों का ऐलान किया।

चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी पांच राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कोरोना से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनावी प्रक्रिया को संपन्न किया जाएगा और इसमें हिस्सा लेने वाले सभी कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क जैसी कोविड से बचाव की सुविधाएं उपलब्ध होंगी और मतदाता केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

इस बार प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी गई है।

इसी के साथ कोरोना के प्रसार को देखते हुए सभी राज्यों में 15 जनवरी तक किसी भी तरह की चुनावी रैली, रोड शो, पदयात्रा यहां तक कि नुक्कड़ सभा तक भी रोक लगा दी गई है। 15 जनवरी को इस आदेश की पुन: समीक्षा की जाएगी।

नोट करें - किस राज्य में किस तारीख़ को मतदान

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चुनाव की शुरुआत होगी

पहला चरण- 10 फरवरी

दूसरा चरण- 14 फरवरी

तीसरा चरण- 20 फरवरी

चौथा चरण- 23 फरवरी

पांचवा चरण- 27 फरवरी

छठा चरण- 3 मार्च

सातवां चरण- 7 मार्च

 

पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव

मतदान- 14 फरवरी

 

मणिपुर में दो चरणों में मतदान

27 फरवरी और 3 मार्च

 

मतगणना सभी राज्यों में एक साथ- 10 मार्च

 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो रहा है जबकि उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को समाप्त हो रहा है। गोवा विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च और मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च को समाप्त हो रहा है।

 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest