Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बीजेपी नेता के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने धमकी और मारपीट की बात भी कही

हरियाणा से दो बार सांसद रह चुके बीजेपी नेता सुरेंद्र बरवाला के बेटे प्रशांत बरवाला के खिलाफ दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशांत पर एक महिला ने शादी और नौकरी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी नेता के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाली केंद्र की मोदी सरकार अक्सर अपने नेताओं के चलते खुद ही इस तंज का शिकार बन जाती है। एक बार फिर एक बीजेपी नेता के परिवार पर यौन शोषण का आरोप लगा है। 

हरियाणा से दो बार सांसद रह चुके बीजेपी नेता सुरेंद्र बरवाला के बेटे प्रशांत के खिलाफ दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशांत पर एक महिला ने शादी और नौकरी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला?

पंजाब केसरी में छपी  ख़बर के अनुसार पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति से अलग होकर अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र में रहती है। घर चलाने के लिए उसे नौकरी की जरूरत थी, जिसके सिलसिले में वो  जून 2017 को अपने एक दोस्त के जरिये प्रशांत बरवाला से पहली बार मिली। उस वक्त प्रशांत ने पीड़िता से कहा कि वह उसकी नौकरी लगवा देगा और फिर किसी न किसी बहाने से वो पीड़िता को फोन और मैसेज करने लगा। धीरे-धीरे दोनों दोस्त बन गए और कुछ वक्त में ही दोस्ती प्यार में बदल गई।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता का ये भी आरोप है कि प्रशांत ने उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए शादी और बच्चे का झांसा दिया। इसके बाद ये सिलसिला लगातार जारी रहा। प्रशांत कभी पीड़िता के घर आता तो कभी उसे हरियाणा में अपने घर ले जाता। 

पीड़िता के अनुसार मामले में नया मोड़ तब आया जब वो फरवरी 2020 में गर्भवती हो गई। जब उसने यह बात प्रशांत को बताई तो उसने उसे हरियाणा के एक होटल में बुलाकर गर्भपात करने की गोलियां खिलाने की कोशिश की। इसके बाद प्रशांत लगातार उस पर गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा। प्रशांत ने चंडीगढ़ में रहने वाले अपने एक दोस्त से भी पीड़िता को कॉल करवाया और गर्भपात करने के लिए कहा।

पीड़िता ने जब गर्भपात के लिए मना कर दिया तो प्रशांत ने कथित तौर पर उसे पैसों का लालच दिया। उसके अकाउंट में 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए ताकि वो अपना गर्भपात करवा ले। इसके बाद आरोपित ने अपने दोस्त से उसे जान से मारने की धमकी भी दिलवाई। पीड़िता का कहना है कि प्रशांत ने उसके साथ मार-पीट भी की। इसके बाद उसने थाने जाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

पुलिस का क्या कहना है?

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के बाद 6 जून को ही दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पीड़ित महिला का मेडिकल टेस्ट भी हुआ है। दिल्ली पुलिस जल्द ही आरोपित व उसके दोस्त से भी पूछताछ कर सकती है।

डीसीपी ने इस बात की पुष्टि भी की है कि आरोपी और पीड़िता 2017 से ही एक दूसरे के संपर्क में थे।

प्रंशात का परिवार क्या कह रहा है?

इस संबंध में प्रशांत के पिता सुरेंद्र बरवाला ने कहा कि मैं अभी महाराष्ट्र में हूं, मामले की जानकारी नहीं है। बेटा गलत नहीं है। यह ब्लैकमेल का मामला भी हो सकता है, अभी इस मामले में कुछ नहीं कह सकता। बेटे से बात करके ही कुछ बता पाऊंगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest