Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हिमाचल के चम्बा में बस खाई में गिरी, 9 की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

उपायुक्त ने बताया कि सुबह में चुर्राह तहसील के भंजरारू में कॉलोनी मोड़ के पास यह आदसा हुआ। बोंदेदी से चम्बा जाते समय हैपी बस सर्विस की बस खाई में गिर गयी।
Bus accident

शिमलाहिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में बुधवार को एक निजी बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। उपायुक्त डी सी राणा ने इस बारे में बताया।

उपायुक्त ने बताया कि सुबह में चुर्राह तहसील के भंजरारू में कॉलोनी मोड़ के पास यह आदसा हुआ। बोंदेदी से चम्बा जाते समय हैपी बस सर्विस की बस खाई में गिर गयी।

विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दोपहर में सदन को बताया कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए सदन को बताया कि तीसा में कॉलोनी मोड़ के पास सुबह करीब सवा 10 बजे एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।

उपायुक्त ने कहा कि एसडीएम तीसा द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।

उन्होंने बताया कि घटना के समय बस में 18 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि इतने ही लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।

राजस्वपुलिसस्वास्थ्य और दमकल विभाग के दल ने बचाव अभियान चलाया।

मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत के तौर पर 20,000 रुपये और घायलों के परिवारों को 5,000 रुपये दिए गए हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest