Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक : चलो टिकटॉक डिलीट किया, अब रोज़ी-रोटी की बात करें

क्या अब हमारी सरकार तैयार है बुनियादी मुद्दों पर बात करने के लिए। शायद अब सरकार को तैयारी कर लेनी चाहिए रोज़ी-रोटी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर युवाओं के सवालों का जवाब देने के लिए?
cartoon click

चीन से विवाद के चलते भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर रोक लगा दी है। भारतीय युवाओं में टिकटॉक का बेहद क्रेज़ था। और बुजुर्गों को अक्सर शिकायत रहती थी कि इस टिकटॉक ने उन्हें सबकुछ भुला दिया है। पढ़ना-लिखना, काम-काज़। रोज़ी-रोटी की चिंता छोड़ युवा दिन-रात टिकटॉक में डूबे हुए हैं। शायद इस सबका फायदा सरकार को भी मिला। लेकिन क्या अब हमारी सरकार तैयार है बुनियादी मुद्दों पर बात करने के लिए। शायद अब सरकार को तैयारी कर लेनी चाहिए रोज़ी-रोटी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर युवाओं के सवालों का जवाब देने के लिए?

टिकटॉक ने कहा सरकारी आदेश का पालन करने की प्रक्रिया में है

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार चीनी ऐप टिकटॉक ने मंगलवार को कहा कि वह भारत सरकार के आदेश के मुताबिक ऐप को बंद करने की प्रक्रिया में है। कंपनी ने जोर देते हुये कहा कि उसने ऐप का इस्तेमाल करने वाले किसी भी भारतीय की जानकारी चीन अथवा किसी अन्य देश के साथ साझा नहीं की है।

छोटे वीडियो साझा करने वाली इस कंपनी ने कहा कि उसे अपनी प्रतिक्रिया और स्पष्टीकरण देने के लिये संबंधित सरकारी पक्षों से मिलने के लिये आमंत्रित किया गया।

भारत ने सोमवार को चीन से संबंध रखने वाली 59 ऐप को बंद कर दिया। इनमें काफी प्रचलित टिकटॉक और यूसी ब्राउजर भी शामिल हैं। सरकार का कहना है कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिहाज से नुकसानदेह हैं।

इस बीच, टिकटॉक ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि टिकटॉक ने खुद इन ऐप स्टोर से ऐप को हटाया है।

भारत में टिकटॉक के प्रमुख निखिल गांधी ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने टिकटॉक सहित 59 ऐप को बंद करने का अंतरिम आदेश जारी किया है। हम इस आदेश का पालन कर रहे हैं। हमें संबंधित सरकारी पक्षों के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया और स्पष्टीकरण देने के लिये आमंत्रित किया गया।’’

टिकटॉक का कहना है कि वह भारतीय कानूनों के तहत आंकड़ों की निजता और सुरक्षा जरूरतों का लगातार अनुपालन करती है और उसने भारत में उसकी ऐप का इस्तेमाल करने वाले किसी भी भारतीय के बारे में कोई सूचना चीन की सरकार अथवा अन्य किसी देश के साथ साझा नहीं की है। ‘‘हम उपयोगकर्ताओं की निजता और सत्यनिष्ठा को सबसे अधिक महत्व देते हैं।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest