Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तेलंगाना में सड़क परिवहन निगम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए, बस सेवा बाधित होने से यात्री परेशान

कर्मचारी यूनियन की मांग है कि टीएसआरटीसी का सरकार में पूर्ण विलय कर दिया जाए। उनकी अन्य मांगों में निगम के खाली पदों को भरना, चालक और सह चालकों को रोजगार की सुरक्षा देना, वेतनमान की 2017 की सिफारिशों को लागू करना और डीजल पर लगने वाले कर को समाप्त करना शामिल है।
telangana
Image Courtesy: Wikimedia

हैदराबाद: राज्य सरकार के स्वामित्व वाले तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल से पूरे राज्य में बस सेवा बाधित होने से शनिवार को यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इससे पहले राज्य सरकार की तीन सदस्यीय समिति और टीएसआरटीसी यूनियन के बीच हुई बातचीत का कोई परिणाम नहीं निकला था। इस खींचतान का खामियाजा पूरे तेलंगाना राज्य में बस से यात्रा करने वालों को भुगतना पड़ रहा है।

कर्मचारी यूनियन की मांग है कि टीएसआरटीसी का सरकार में पूर्ण विलय कर दिया जाए। उनकी अन्य मांगों में निगम के खाली पदों को भरना, चालक और सह चालकों को रोजगार की सुरक्षा देना, वेतनमान की 2017 की सिफारिशों को लागू करना और डीजल पर लगने वाले कर को समाप्त करना शामिल है।

राज्य सरकार ने हड़ताल को अवैध करार दिया है और स्वेच्छा से निगम की नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों को वापस न लेने का निर्णय लिया है। सरकार ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि शनिवार शाम 6 बजे तक ड्यूटी पर रिपोर्ट करने वाले को ही नौकरी पर माना जाएगा।
 
एक आधिकारिक आदेश जारी कर कहा गया है कि जो कर्मचारी आज शाम 6 बजे तक कार्य के लिए उपस्थित नहीं होंगे उन्हें किसी भी स्थिति में दोबारा काम पर नहीं रखा जायेगा। यूनियन के नेताओं का कहना है कि सरकार द्वारा निगम के पूर्ण विलय की मांग ठुकराने के बाद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया।

टीएसआरटीसी ज्वॉइंट एक्शन समिति के सदस्यों ने शनिवार को राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। टीएसआरटीसी अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है और लंबे मार्गों पर 30 प्रतिशत सेवाएं बहाल कर दी गयी हैं।

उन्होंने कहा कि इसके लिए निजी बसों की सेवाएं ली जा रही हैं और अस्थायी तौर पर चालकों और सह चालकों की भर्ती भी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ टी एस आर टी सी यूनियन के नेताओं ने हड़ताल को सफल बताते हुए कहा कि बस सेवाओं के बाधित न होने का दावा झूठा है।

उन्होंने कहा कि यदि अनुभवहीन बस चालकों के कारण कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। टी एस आर टी सी जॉइंट एक्शन समिति के नेता अश्वत्थामा रेड्डी ने कहा कि हड़ताल पूर्ण रूप से सफल है और सभी कर्मचारी इसमें स्वेच्छा से भाग ले रहे हैं।

इसी बीच हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक एनवीएस रेड्डी ने कहा कि यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए मेट्रो ट्रेन के परिचालन की अवधि बढ़ा दी गयी है। उन्होंने बताया कि व्यस्त समय के दौरान प्रत्येक तीन मिनट पर और सामान्य स्थिति में प्रत्येक पांच मिनट पर ट्रेन चलायी जा रही है।

रेड्डी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए स्टेशनों पर अतिरिक्त मशीनों और कर्मचारियों की तैनाती की गयी है लेकिन यदि सोमवार को भी हड़ताल की स्थिति बनी रहती है तो और भी अधिक कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest