Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें अलर्ट 

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 62 हज़ार 569 हो गयी है।
covid
Image courtesy : Deccan Herald

दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारे अलर्ट हो गयी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की गयी है | छत्तीसगढ़ में फिर से सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, अस्पताल, कार्यालयों, व्यावसायिक संस्थानों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है | दरअसल कोरोना के नए XE के संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने ये निर्णय लिया है | मास्क के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। 

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए बैठक की, साथ ही अधिकारियों को हालात को हल्के न लेने और लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। हालांकि कोरोना से हालात अभी काबू में है |  मध्य प्रदेश में अभी किसी भी तरह के प्रतिबंध पर सरकार का कोई विचार नहीं है | आने वाले समय में कोरोना के मामले बढ़ते है तो सरकार इस पर चर्चा करेगी | 

हरियाणा में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। गुरुग्राम में नौ माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में कोरोना की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा बैठक की, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक से जुड़े हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि कोरोना के उपयुक्त व्यवहार' को लागू करने से संबंधित स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, झारखंड सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में अगले आदेश तक प्रार्थना और सामाजिक आयोजनों पर रोक लगा गया है | पिछले कुछ दिनों से कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण दर में वृद्धि देखी जा रही है | ऐसे में राज्य में स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव जरूरी है | पहले ही स्कूलों के खोले जाने के समय, कोरोना से बचाव को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए थे | जिसका सख्ती से पालन होना चाहिए | साथ ही शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों के मास्क का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने को कहा है |

देश भर में कोरोना के आकड़ों की बात करें तो, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए हैं |  साथ ही बीते दिन कोरोना से 1,399 मरीज़ों की मौत का आंकड़ा सामने आया है | जिनमें से असम में पिछले दिनों हुई 1,347 मरीज़ों की मौत के संशोधित आकड़ों को जोड़ा गया है | वहीं केरल में भी 47 मरीज़ों की मौत के संशोधित आकड़ों को जोड़ा गया है | इसके अलावा पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 मरीज़ों की मौत हुई और एक मरीज़ की मौत दिल्ली में हुई है | हालांकि इस बीच देश भर में कोरोना से पीड़ित 1,970 मरीज़ों को ठीक किया गया है। और एक्टिव मामलों में 886 मामले कम हुए है | 

देश में अब कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 62 हज़ार 569 हो गयी है। जिनमें से अब तक 5 लाख 23 हज़ार 622 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में कोरोना से पीड़ित 98.75 फ़ीसदी यानी 4 करोड़ 25 लाख 23 हजार 311 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 0.04 फ़ीसदी यानी 15 हज़ार 636 हो गयी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 1 अरब 87 करोड़ 95 लाख 76 हज़ार 423 डोज दी जा चुकी हैं। जिनमें से 22 लाख 83 हज़ार 224 वैक्सीन की डोज पिछले 24 घंटों में दी गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 83 करोड़ 54 लाख 69 हज़ार 14 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 4 लाख 49 हज़ार 197 सैंपलों की जांच पिछले 24 घंटों में हुई है।

राज्यवार कोरोना के नये मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,483 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें दिल्ली से 1,011 मामले, हरियाणा से 470 मामले, केरल से 290 मामले, उत्तर प्रदेश से 210 मामले, मिज़ोरम से 102 मामले, महाराष्ट्र से 84 मामले, कर्नाटक से 64 मामले, तमिलनाडु से 55 मामले, तेलंगाना से 34 मामले, राजस्थान से 30 मामले, पंजाब से 20 मामले, पश्चिम बंगाल से 19 मामले, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से 14-14 मामले, गुजरात से 12 मामले और उत्तराखंड से 11 मामले सामने आए हैं।

साथ ही, ओडिशा और चंडीगढ़ से 9-9 मामले, छत्तीसगढ़ से 6 मामले, मध्य प्रदेश और झारखण्ड से 4-4 मामले, गोवा और मणिपुर से 3-3 मामले, बिहार से 2 मामले और एक-एक मामला पुडुचेरी, मेघालय और लद्दाख से सामने आया है | बीते दिन आंध्र प्रदेश, असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दादरा नगर हवेली और दमन दीव से कोई मामला सामने नहीं आया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest