Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 7.5 करोड़ हुई

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,32,675 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 13,171 मरीज़ों की मौत हुई है। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 7 करोड़ 49 लाख 52 हज़ार 221 हो गयी है।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 7.5 करोड़ हुई

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शुक्रवार, 18 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 7,32,675 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 13,171 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,72,670 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 7 करोड़ 49 लाख 52 हज़ार 221 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 16 लाख 62 हज़ार 127 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 23 लाख 49 हज़ार 997 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 9 लाख 40 हज़ार 97 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 7,32,675 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 2,33,271 मामले, ब्राजील से 69,826 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 35,532 मामले, जर्मनी से 30,179 मामले, रूस से 27,787 मामले, तुर्की से 27,515 मामले, भारत से 22,890 मामले, फ्रांस से 18,398 मामले, इटली से 18,233 मामले, नीदरलैंड से 12,871 मामले, यूक्रेन से 12,474 मामले, कोलम्बिया से 12,196 मामले, स्पेन से 12,131 मामले, पोलैंड से 11,953 मामले, मैक्सिको से 11,799 मामले, साउथ अफ्रीका से 9,126 मामले, स्वीडन से 8,881 मामले, चेकिया से 8,256 मामले, ईरान से 7,453 मामले, इंडोनेशिया से 7,354 मामले, अर्जेंटीना से 7,326 मामले, कनाडा से 7,006 मामले, रोमानिया से 5,697 मामले, सर्बिया से 5,129 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 5,058 मामले, पुर्तगाल से 4,320 मामले, अज़रबैजान से 4,124 मामले, डेनमार्क से 4,036 मामले, क्रोएशिया से 3,918 मामले और पनामा से 3,348 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 84,588 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 13,171 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3,270 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 1,092 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 754 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 718 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 683 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 574 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 532 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 431 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 338 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 265 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 261 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 243 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 227 मरीज़ों की मौत हुई, ऑस्ट्रिया में 218 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 212 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 184 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 181 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 169 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 157 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 154 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 143 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 142 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 125 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्ज़रलैंड में 108 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 107 मरीज़ों की मौत हुई और पेरू में 104 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,779 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World    

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest