Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में क़रीब 6 लाख नए मामले, 16,889 मरीज़ों की मौत

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,99,088 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 61 लाख 58 हज़ार 735 हो गयी है।
 CORONA

 
दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज बुधवार, 20 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 5,99,088 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से 16,889 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 4,00,355 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 61 लाख 58 हज़ार 735 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 20 लाख 56 हज़ार 996 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 5 करोड़ 30 लाख 35 हज़ार 240 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,99,088 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,68,058 मामले, ब्राजील से 62,094 मामले, स्पेन से 34,291 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 33,454 मामले, फ्रांस से 23,895 मामले, रूस से 21,442 मामले, मैक्सिको से 18,894 मामले, कोलम्बिया से 15,939 मामले, भारत से 13,816 मामले, जर्मनी से 12,233 मामले, अर्जेंटीना से 12,141 मामले, इटली से 10,496 मामले, पुर्तगाल से 10,455 मामले, इंडोनेशिया से 10,365 मामले, साउथ अफ्रीका से 9,780 मामले, स्वीडन से 9,779 मामले, चेकिया से 7,651 मामले, इजराइल से 7,380 मामले, तुर्की से 6,818 मामले, ईरान से 5,917 मामले, जापान से 5,384 मामले, कनाडा से 5,028 मामले, पोलैंड से 4,890 मामले, लेबनान से 4,359 मामले, नीदरलैंड से 4,356 मामले, यूक्रेन से 4,231 मामले, मलेशिया से 3,631 मामले और संयुक्त अरब अमीरात से 3,491 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बाक़ी 68,820 नए मामले अन्य देशों से आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 16,889 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 2,550 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 1,734 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 1,612 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 1,584 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 1,192 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 839 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 656 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 603 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 573 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 404 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 398 मरीज़ों की मौत हुई, जापान में 314 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 308 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 291 मरीज़ों की मौत हुई, स्वीडन में 268 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 234 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 218 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 197 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 190 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 167 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 162 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 159 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी और स्लोवाकिया में 111-111 मरीज़ों की मौत हुई और नीदरलैंड में 107 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 1,907 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest