Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: शेष दुनिया में 24 घंटों में क़रीब 4 लाख नए मामले, कुल मामले 4 करोड़ के पार

भारत के अलावा दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 3,93,100 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में अब कोरोना के मामलों की संख्या 4 करोड़ 3 लाख 48 हज़ार 737 हो गयी है और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 16 लाख 2 हज़ार 967 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज मंगलवार, 20 अक्टूबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 3,93,100 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज 20 अक्टूबर सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,790 नए मामले दर्ज किये गए हैं।

भारत के आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी आंकड़ों में शामिल नहीं हैं। इस हिसाब से दुनिया भर में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 4,39,890 नए मामले सामने आए हैं। और CSSE के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में में 4,394 मरीज़ों की मौत हुई है, इनमें भारत में हुई 587 मरीज़ों की मौत के आंकड़े जोड़ें तो दुनिया भर में कोरोना से 4,981 मरीज़ों की मौत हो गई है। साथ ही इसी दौरान भारत से अलग दुनिया भर में 1,40,582 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में अब कोरोना के मामलों की संख्या 4 करोड़ 3 लाख 48 हज़ार 737 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 11 लाख 17 हज़ार 572 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। कोरोना से पीड़ित 2 करोड़ 76 लाख 28 हज़ार 198 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 16 लाख 2 हज़ार 967 हो गयी है।

देश वार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 3,93,100 नए मामले सामने आए हैं जिनमें फ्रांस से 76,258 मामले, अमेरिका से 58,387 मामले, स्पेन से 37,889 मामले, ब्राजील से 26,365 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 18,830 मामले, रूस से 15,843 मामले, अर्जेंटीना से 12,982 मामले, इटली से 9,337 मामले, स्विजरलैंड से 8,737 मामले, जर्मनी से 8,397 मामले, बेल्जियम से 8,227 मामले, चेकिया से 8,077 मामले, नीदरलैंड से 8,014 मामले, पोलैंड से 7,482 मामले, कोलम्बिया से 6,311 मामले, यूक्रेन से 4,986 मामले, ईरान से 4,251 मामले, इराक से 4,044 मामले, नेपाल से 3,790 मामले, मैक्सिको से 3,699 मामले, इंडोनेशिया से 3,373 मामले, कनाडा से 3,307 मामले, पेरू से 3,126 मामले, फिलीपींस से 2,551 मामले, रोमानिया से 2,466 मामले, ट्यूनीशिया से 2,185 मामले, मोरोक्को से 2,117 मामले, तुर्की से 2,026 मामले, पुर्तगाल से 1,949 मामले, इज़राइल से 1,767 मामले, बांग्लादेश से 1,637 मामले और कोस्टा रिका से 1,561 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 33,129 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देश वार कोरोना से मौत

CSSE के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में में 4,394 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें ब्राजील में 501 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 449 मरीज़ों की मौत हुई, अमेरिका में 445 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 337 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 322 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 217 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 171 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 166 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 132 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 106 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 91 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 80 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 75 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 73 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 72 मरीज़ों की मौत हुई, इराक में 63 मरीज़ों की मौत हुई, ट्यूनीशिया में 61 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 59 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 57 मरीज़ों की मौत हुई, इज़राइल में 54 मरीज़ों की मौत हुई, मोरोक्को में 48 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 44 मरीज़ों की मौत हुई, चिली में 41 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में भी 41 मरीज़ों की मौत हुई, जॉर्डन में 35 मरीज़ों की मौत हुई, बर्मा में 34 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 31 मरीज़ों की मौत हुई और बेल्जियम में 30 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 559 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई हैं।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest