Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोविड-19 : अमेरिकी गिग कर्मचारियों ने इस संकट के दौरान बेहतर सुरक्षा की मांग की

अमेज़न, इंस्टाकर्ट और होल फ़ूड के कर्मचारियों ने असुरक्षित स्थिति और कंपनियों के अपर्याप्त सुरक्षा निर्देशों की वजह से काम पर जाना बंद कर दिया है।
Whole food Market

31 मार्च को होल फ़ूड मार्किट के डिलीवरी और गोदाम के कर्मचरियों ने घर बैठ कर कंपनी की कोरोना वायरस के दौरान लागू की गईं अपर्याप्त सुरक्षा नीतियों का विरोध किया। विरोध के इस तरीक़े को 'सिकआउट' कहा जाता है, जिसके तहत कर्मचारी काम पर नहीं गए और घर रह कर सिक लीव ले ली।

इससे पहले की योजना के अनुसार कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस यानी 1 मई को हड़ताल लड़ने वाले थे लेकिन कोरोना संकट के मद्देनज़र इस तारीख़ को आगे बढ़ा दिया गया। अमेरिका में मंगलवार तक कोरोना के 1,89,000 मामले रिपोर्ट किये गए हैं।

इससे पहले 30 मार्च सोमवार को गिग वर्कर्स कलेक्टिव के आह्वान पर इंस्टाकार्ट के हज़ारों कर्मचारी देश भर में हड़ताल पर थे। यह हड़तालें लंबे समय से अमेरिका में चले आ रहे आंदोलन का हिस्सा हैं, जो कॉर्पोरेट नज़रअंदाज़ी और काम करने की ख़राब स्थिति के ख़िलाफ़ हो रहा है।

इसी दिन न्यू यॉर्क में अमेज़न स्टेट आइलैंड डिलीवरी स्टेशन के भी दर्जनों कर्मचारी इसी वजह से काम पर नहीं आये थे। इस हड़ताल की वजह से कंपनी ने हड़ताल के संस्थापक क्रिस स्मॉल्स को काम से निकाल दिया, और कहा कि उन्होंने कर्मचारियों को इकट्ठा कर के 'सोशल डिस्टेंसिंग' के निर्देशों का उल्लंघन किया है।

कर्मचारियों ने कंपनियों से छुट्टी नियमों, सुरक्षा निर्देशों, सफ़ाई योजनाओं पर ध्यान देने की मांग की है साथ ही कहा है कि इस संकट के दौरान कर्मचारियों को तनख्वाह बढ़ा कर दी जाए। एक ऐसे वक़्त में जब कोरोना के ख़तरे की वजह से डिलीवरी और वेयरहाउस के कर्मचारी अमेरिका में बेहद ज़रूरी हो गए हैं, कंपनियों पर लगातार उन्हें नज़रअंदाज़ करने के आरोप लग रहे हैं।

डिलीवरी और वेयरहाउसिंग कर्मचारी लगातार कोरोना के ख़तरे के दौरान उनके सुरक्षा और तनख्वाह बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कुछ जगहों पर प्रशासन ने कुछ मांगें मान ली हैं, मगर बाक़ी जगहों पर वो भी नहीं हो सका है।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest