Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

Covid-19 के नाम पर पुलिस की बर्बरता के ख़िलाफ़ इज़रायल के फिलिस्तीनी नागरिकों का प्रदर्शन

इज़रायल पर अक्सर फ़िलिस्तीनी अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ भेदभाव और बर्बरता का आरोप लगाया जाता रहा है। फिलिस्तीनी नागरिक इजरायल की कुल आबादी का लगभग 20% हैं।
इज़रायल के फिलिस्तीनी नागरिकों का प्रदर्शन

Covid-19 को लेकर पाबंदी के नाम पर पुलिस की बर्बरता के विरोध में जाफ़ा शहर में इज़रायल के हजा़ारों फ़िलीस्तीनी नागरिकों ने बुधवार 1 अप्रैल को सड़कों पर प्रदर्शन किया। इज़रायल की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां चलाई और स्टन ग्रेनेड फेंके जिससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए जबकि कई लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया।

महिला सहित स्थानीय लोगों को पुलिस द्वारा धक्का देने और लगभग 5000 हज़ार शेकेल या 1388 यूएस डॉलर का जुर्माना लगाते हुए रशीद काटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया। कोरोनावायरस को लेकर पाबंदी और लॉकडाउन के बावजूद लोग पुलिस की बर्बर कार्रवाई के ख़िलाफ़ सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी एक बच्चे को रोक रही है और अपना पहचान पत्र दिखाने को कह रही है। पहचान पत्र दिखाने में नाकाम रहने पर पुलिस उसे गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के हिंसक होने पर बच्चे के परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने मामले को सुलझाने की कोशिश की।

बाद में पुलिस ने इज़रायल में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी क्वारंटीन से संबंधित दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए इस घटना को सही ठहराने की कोशिश की। इस दिशानिर्देशों के अनुसार किसी भी व्यक्ति को उसके घर से 100 मीटर से ज़्यादा दूर जाने की अनुमति नहीं है। हालांकि, मिडिल ईस्ट आई से बात करने वाले स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चे ने उक्त नियमों का उल्लंघन नहीं किया था और पुलिस की ये प्रतिक्रिया सामान्य रूप से इज़रायल में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ और विशेष रूप से फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ व्याप्त शत्रुता का परिणाम था।

रिपोर्टों के अनुसार, अब इज़रायल की समाचार और सोशल मीडिया फ़र्ज़ी ख़बरों को फैला रही है। वह ये कह रही है कि पुलिस बच्चा को गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रही थी क्योंकि वह Covid-19 से संक्रमित था।

इज़रायल में 2 अप्रैल तक Covid-19 से 31 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं इससे 6211 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

जाफ़ा इज़़रायल की राजधानी तेल अवीव के दक्षिण में स्थित एक फ़िलिस्तीनी शहर है।

ऐसे समय में लोगों की गिरफ़्तारी की गई है जब ख़राब रखरखाव और भीड़भाड़ वाली जेलों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कैदियों की रिहाई के लिए वैश्विक तौर पर अपील की गई हैं। ऐसे मुश्किल समय में लोगों को गिरफ़्तार करने के इन तरीक़ो से इज़रायल की मंशा का पता चलता है। इसने क़ैदियों की रिहाई के अपील को ठुकरा दिया है और यहां तक कि क़ैदियों के बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन करते हुए उन पर कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए कोरोनोवायरस महामारी का इस्तेमाल किया है।

जाफ़ा की घटना से पहले भी इज़रायल की पुलिस और सशस्त्र कर्मियों पर फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण प्रशासित क्षेत्र की सीमा पर संक्रमित पाए गए एक फिलिस्तीनी नागरिक को पिछले महीने छोड़ कर भाग जाने का आरोप लगाया गया था। इज़रायल ने लाखों लोगों के जीवन को ख़तरे में डालकर क़ब्जे वाले गाज़ा क्षेत्र की दशकों पुरानी रोक को हटाने से भी इनकार कर दिया है।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest