Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आसमान से बरसी किसानों की तबाही

पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से सरसों, आलू, गेहूं, मसूर और चना की फसल करीब-करीब बर्बाद हो चुकी है। यह फसलों के पकने का समय होता है। इस समय की भारी बारिश और हवा ने उनको जमीन पर गिरा दिया है और फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं।
आसमान से बरसी किसानों की तबाही
Image courtesy: TRT World

पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले पड़े हैं। मौसम विभाग के हिसाब से कुछ जगहों पर हवा की गति करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। उत्तर पूर्व राजस्थान में जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी मात्रा में ओले गिरे हैं।

राजस्थान के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा की कुछ जगहों पर भी ओले पड़े हैं। राजस्थान में विशेष रूप से उत्तरी जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जयपुर, सीकर और अलवर में तेज हवाओं और गरज के साथ वर्षा हुई और ओले पड़े हैं। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भी ओले गिरने की खबर है।

किसानों के लिए यह बारिश आसमान से बरसती आफत और तबाही के अलावा और कुछ नहीं है। इससे बचाव के लिए उनके पास कोई उपाय भी नहीं है। इस बारिश ने रबी की करीब-करीब सभी फसलों  को तबाह कर दिया है। सरसों, आलू, गेहूं, मसूर और चना की फसल करीब-करीब पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। यह फसलों के पकने का समय होता है। इस समय की भारी बारिश और हवा ने उनको जमीन पर गिरा दिया है और फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से आगे बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह वर्षा और ओलावृष्टि हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। अगले 24 घंटों में यह पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़कर उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी इलाके के अनेक जिलों को अपने दायरे में लेने वाला है। मौसम विभाग के हिसाब से अगले 48 घंटे में बरेली से लेकर लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी तक के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

पिछले एक दिन में कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी भी हुई है। केवल दिल्ली में ही 24 घंटे के भीतर 20.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह एक दशक के भीतर 24 घंटे में बारिश का सबसे बड़ा दूसरा रिकॉर्ड है। इससे पहले 2 मार्च 2015 में 56.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार देश के पश्चिमी राज्यों में बारिश की अगली झड़ी 10 या 11 मार्च को आ सकती है।

भारत के उत्तरी मैदानों में आमतौर पर सर्दियों की बारिश जनवरी और फरवरी के महीने में होती है। यह बारिश पूरे उत्तर भारत के खाद्य उत्पादक राज्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जाते हैं। कभी-कभी सर्दियों की बारिश मार्च के महीने में हो जाती है। हालांकि जनवरी और फरवरी के महीने की तुलना में मार्च के महीने में बारिश कम हो जाती है। लेकिन केवल हरियाणा में ही इस बार मार्च के पहले एक हफ्ते में औसत से 653% ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में कुछ और बारिश की उम्मीद है। यद्यपि बारिश को फसलों की बढ़िया उपज के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि फसलों के लिए ठीक नहीं होती है।

इस बारिश से किसानों को हुए नुकसान के बारे में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के इजलास ब्लॉक के विशुनपुर गांव में रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा ने जानकारी दी है। शर्मा ने बताया कि केवल बिशुनपुर गांव में ही आलू की एक हजार एकड़ से अधिक की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। आलू के खेतों में 6 इंच तक पानी भर गया है और अब उस फसल के सही-सलामत बचने की कोई संभावना नहीं है। इसी तरह गांव में सरसों की फसल कुछ फसल कट चुकी थी और कुछ कटने के लिए तैयार थी। जो फसल कट चुकी थी वह भी पानी में डूब चुकी है और पक कर तैयार फसल भी बारिश के कारण जमीन पर गिर चुकी है। इस तरह सरसों की फसल भी सड़ ही जाएगी।

राजपाल शर्मा ने बताया कि गेहूं की फसल पूरी तरह जमीन पर लोट चुकी है और इसके फिर से सीधा होने की शायद ही कोई उम्मीद बची है। गेहूं की फसल भी करीब-करीब तबाही हो चुकी है। राजपाल शर्मा ने इस आपदा के बारे में अलीगढ़ के जिलाधिकारी को फोन पर सूचना भी दी। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला उद्यान अधिकारी गांव में पहुंचे और फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। राजपाल शर्मा का कहना है कि जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड लिए हैं, उनके खाते से बीमा की रकम ली जा चुकी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब आगे उनको कितना बीमा मिलेगा या नहीं भी मिलेगा, इसकी कोई जानकारी अभी तक उनके पास नहीं है। किसान बीमा के बारे में सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि किसानों के नुकसान के केवल एक-तिहाई की भरपाई ही बीमा कंपनियां करती हैं।  

राजपाल शर्मा का कहना है कि आलू बेल्ट में शामिल अलीगढ़ के किसान पिछले 3 साल से आलू की कीमत में लगातार गिरावट से नुकसान सहते आ रहे थे। इस बार किसानों को आलू की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद थी। जिन किसानों ने अगेती आलू की खेती की थी और उसको निकालकर कच्चे आलू के तौर पर बाजार में बेच दिया था, उनको तो जरूर कुछ फायदा हो गया है। लेकिन कोल्ड स्टोरेज में रखने के लिए पक्के आलू की खेती करने वाले किसानों की पूरी फसल इस बारिश से चौपट हो चुकी है। किसानों को इस बार आलू की फसल से अच्छे दाम मिलने की उम्मीद अब पूरी तरह खत्म हो गई है।

खरीफ के मौसम में भी भारी बारिश के कारण मध्य प्रदेश में इस बार सोयाबीन की फसल खराब हो गई थी। महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण गन्ना किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। ज्यादा बरसात से प्याज की खरीफ की फसल के चौपट होने का परिणाम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ा है। भारतीय किसान जिन खतरों से जूझ रहे हैं, मौसम की मार उसका केवल एक हिस्सा है। पूरी दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस की महामारी के कारण भारत के पोल्ट्री उद्योग को केवल पिछले तीन हफ्तों में करीब 13 अरब रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

कोरोना वायरस फैलने से उपभोक्ताओं की मांग में कमी के कारण पिछले एक महीने में पोल्ट्री उत्पादों की कीमतों में एक-तिहाई की गिरावट आई है। सोशल मीडिया पर मुर्गियों से कोरोना वायरस के फैलने की अफवाहों के बाद चिकन की मांग में भारी कमी आना, कीमतों में गिरावट का कारण है। बिक्री में आई इस अचानक गिरावट से लाखों छोटे पोल्ट्री किसान प्रभावित हुए हैं। अंडे की कीमतों में भी गिरावट आई है। पोल्ट्री उत्पादों की मांग में कमी से सोयाबीन और मकई उत्पादक भी प्रभावित हो रहे हैं। पिछले तीन सप्ताह में मुर्गी आहार में इस्तेमाल होने वाली दोनों वस्तुओं की कीमतें 8% तक गिर गई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest