Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दोहरा संकट : बिहार में कोरोना के साथ चमकी बुख़ार भी शुरू, लेकिन व्यवस्था वही बदहाल

बिहार के सामने अब दोहरी समस्या आ गई है। एकतरफ जहाँ कोरोना का संकट जारी है, वहीं अब चमकी बुख़ार से भी मौत की ख़बरें आने लगी हैं। इसके साथ ही क्वारंटीन सेंटर में तीन मज़दूरों की मौत ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
चमकी बुख़ार
Image courtesy: The Indian Express

अभी पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है और देश में इससे लगातर मरीज़ों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन बिहार के सामने एक और चुनौती आ गई है। वह है चमकी बुख़ार। पिछले साल इस चमकी बुख़ार ने सैकड़ों की संख्या में बच्चों की जान ले ली थी। इस बार भी मौतों की ख़बर आने लगी है। लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ दिखता है। इसके साथ ही बिहार में चल रहे क्वारंटीन सेंटरों में भी तीन मौतें रिपोर्ट हुई हैं।

इन सब सवाल को लेकर लगातार वाम दल और मुख्य विपक्षी दल आरजेडी सरकार को घेर रहा है लेकिन सरकार की तरफ बार-बार यही दावा किया जा रहा है कि वो जो कुछ कर सकती थी वो कर रही है, और इस सबपर राजनीति न की जाए।  

चमकी बुख़ार से मौतें शुरू लेकिन अभी तक अस्पताल शुरू तक नहीं हो सका!

भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि चमकी बुख़ार ने अपना कहर बरपाना आरम्भ कर दिया हैलेकिन ऐसा लगता है कि सरकार ने विगत साल 500 से अधिक बच्चों की हुई दर्दनाक मौतों के बाद भी कोई सबक नहीं सीखा और इस बार भी लापरवाही ही बरत रही है। अब तक बच्चों की मौत हो चुकी हैऔर यदि तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो पिछले साल की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है।

अभी बच्चों की मौत की ख़बर मुज़फ़्फ़रपुर की हैलेकिन पिछले साल चमकी बुख़ार का असर न केवल मुज़फ़्फ़रपुर बल्कि लगभग पूरे राज्य में देखा गया था। इसलिएसभी का कहना है कि सरकार को मुज़फ़्फ़रपुर पर केंद्र करते हुए पूरे राज्य पर सोचना चाहिए।

कुणाल ने आगे कहा कि काफी आंदोलन के बाद मुज़फ़्फ़रपुर में बच्चों का 60 बेड वाला अस्पताल बन जाने की ख़बर हैलेकिन उसमें बच्चों के विशेषज्ञ की स्थायी बहाली अभी तक नहीं हुई है। इसकी बजाय सरकार यहां-वहां से जिस किसी डाक्टर को भेजना चाह रही है। इससे समस्या खत्म नहीं होगी। बच्चे मर रहे हैंलेकिन अभी तक अस्पताल शुरू तक नहीं हो सका है। यह लापरवाही नहीं तो और क्या हैअस्पताल में बच्चों के डॉक्टर की व्यवस्था करना सरकार का पहला काम है।

पिछले सालों की त्रासदी से और सैकड़ों बच्चो की मौत से सरकार ने कोई सबक लिया हैअभी तक के इंतजाम से तो ऐसा नहीं लग रहा है। चमकी बुख़ार का बड़ा कारण गरीबी बताया जाता रहा है। लेकिन प्रभावित इलाकों में गरीबी उन्मूलन की भी किसी विशेष योजना की रिपोर्ट नहीं है। राज्य और जिला अस्पतालों में कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है।

माले का कहना है कि सरकारी व्यवस्था को देखकर लगता है कि इस बार भी बड़ी संख्या में बच्चे मारे जाएंगे। हर बार रिसर्च की बात होती हैलेकिन इस दिशा में कोई प्रगति की रिपोर्ट नहीं है।  

भाकपा माले ने मांग की है कि सरकार बिना किसी देरी के राज्यस्तरीय और मुज़फ़्फ़रपुर सहित राज्य के सभी जिला स्तरीय अस्पतालों में आईसीयू की संख्या बढ़ायेबेडों की संख्या बढ़ाए और प्रखंड से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को चमकी बुख़ार से लड़ने के लिए न्यूनतम सुविधाओं से लैस करे। गरीबों की टोलियों में सफाई पर विशेष ध्यान दे और प्रभावित इलाकों के बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन की गारंटी करे। गांवों तक ज़रूरी दवाइयों की भी पहुंच होनी चाहिए। साफ पानी आदि की व्यवस्था अविलंब करे।
 
बिहार में चल रहे क्वारंटीन सेंटरों की हालत भी ख़राब

बिहार में चल रहे क्वारंटीन सेंटरों की हालत पर जो मीडिया रिपोर्ट आ रही हैं वो डराने वाली हैं। वहां दूसरे राज्यों से वापस लौटे मज़दूरों को बेहद अमानवीय ढंग से रखा गया है। स्थिति इतनी खराब है कि अब वहां से भागने के अलावा मौत की दुखद खबरें भी आ रही हैं।

भाकपा-माले की जिला स्तरीय टीमों ने अपने-अपने ज़िलों के केंद्रों का दौरा कर जो रिपोर्ट भेजी हैवह बेहद मार्मिक है। ऐसा लगता है कि कोरोना से पहले लोग भूख और अन्य त्रासदियों से मर जायेंगे।

विगत दिनों जहानाबाद के रामलखन सिंह यादव कॉलेज में चल रहे क्वारन्टीन सेंटर का दौरा करने के बाद माले नेताओं ने पाया कि लोगों को भरपेट सामान्य भोजन भी नहीं मिल रहा है। बच्चों के लिए दूध और अन्य सुविधाएं की बात तो जाने ही दी जाए।

भोजपुर में माले विधायक सुदामा प्रसाद और मनोज मंजिल भी ने कई केंद्रों का दौरा किया और व्यवस्था ठीक करने की अपील प्रशासन से की। सिवान में विधायक सत्यदेव राम और कटिहार में महबूब आलम भी लगातार सेंटरों का दौरा कर रहे हैं। कटिहार सेंटर से खराब व्यवस्था के कारण कई मजदूर भाग भी गए थे।

रविवार को हुई तीन मौतें मधुबनीऔरंगाबाद और भागलपुर से जुड़ी हुई हैं। माले ने कहा कि  सुनने में आता है कि मुख्यमंत्री हर दिन सेंटरों की जानकारी लेते हैं। फिर इस तरह की लापरवाही क्यों बरती जा रही हैक्या मजदूरों को सरकार इंसान नहीं समझतीभाकपा-माले ने तमाम केंद्रों की स्थिति में तत्काल सुधार करने और न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest