Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एक्टिविस्ट ने प्रमुख बीडीएस एक्टिविस्ट महमूद नवाजा की तत्काल रिहाई की मांग की

फिलिस्तीन में बीडीएस के राष्ट्रीय समिति के महासचिव नवाजा को गुरुवार तड़के इज़रायली क़ब्ज़े वाली सेना ने गिरफ़्तार कर लिया।
 महमूद नवाजा

इज़रायली सैनिक 30 जुलाई की सुबह क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के रामल्ला में फिलिस्तीनी बायकॉट, डाइवेस्टमेंट एंड सैंक्शन (बीडीएस) मूवमेंट की राष्ट्रीय समिति के महासचिव महमूद नवाजा के घर में घुस गए और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया।

नवाजा (34) इज़रायल के क़ब्ज़े के मुखर विरोधी हैं और फिलिस्तीनी लोगों के ख़िलाफ़ इसके रंगभेद नीति के विरोधी रहे हैं। उन्होंने "21वीं सदी के रंगभेद नीति" के बढ़ने को लेकर वेस्ट बैंक के क़ब्ज़े वाले हिस्सों को इज़रायल द्वारा प्रस्तावित एनेक्सेशन की आलोचना की है। इसके ख़िलाफ़ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की मांग की है।

बीडीएस मूवमेंट द्वारा जारी बयान के अनुसार बड़ी संख्या में इज़रायल की सेना ने सुबह क़रीब साढ़े तीन बजे नवाजा के घर में घुस आए और उन्हें ले जाने से पहले उनकी पत्नी और तीन बच्चों के सामने आंखों पर पट्टी बांधकर नवाजा को हथकड़ी लगा दी। आख़िरी रिपोर्टों के अनुसार गिरफ़्तारी के 24 घंटे बाद भी उनका पता नहीं है कि उन्हें कहा ले जाया गया है।

नवाजा उन 17 अन्य फिलिस्तीनियों में से एक थें जिन्हें गुरुवार और बुधवार को क़ब्ज़े वाले फिलिस्तीन के विभिन्न हिस्सों से इज़रायली सैनिकों ने गिरफ़्तार किया था।

दक्षिण अफ्रीकी रंगभेद विरोधी आंदोलन से प्रभावित फिलिस्तीनियों ने 2005 में इज़रायल के आर्थिक और सांस्कृतिक बहिष्कार के लिए एक वैश्विक अभियान के रूप में बीडीएस आंदोलन शुरू किया ताकि वह अपने क़ब्ज़े और रंगभेद नीति को समाप्त करने के लिए दबाव बना सके। हालांकि यह आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण है लेकिन इज़रायल ने सक्रिय रूप से इनके आंदोलन को दबाने की कोशिश की और यहूदी-विरोधी कहकर इनके एजेंडे को बदनाम किया।

बीडीएस मूवमेंट के सह-संस्थापक उमर बरगौटी ने नवाजा की गिरफ़्तारी की ख़बर के बाद एक बयान जारी किया और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की। बयान में वह कहते हैं कि, "इस आंदोलन के विकास को कम करने में विफल होने के बाद इज़रायल के सैन्य क़ब्ज़े वाले शासन, बसने वाले उपनिवेशवाद और रंगभेद की वजह से फिलिस्तीनी बीडीएस एक्टिविस्टों और उनके परिवारों को आतंकित करने की कोशिश की जा रही है। हम सभी बीडीएस एक्टिविस्टों को हर जगह इज़रायल को जवाबदेह ठहराने के लिए बीडीएस अभियान को मज़बूत करने का आह्वान करते हैं।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest