Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कितना गंभीर है कोरोनावायरस का ख़तरा

R0 की ऊंची दर और वैक्सीन न होने की स्थिति में इसके संक्रमण को आगे रोकने का अच्छा उपाय संक्रमित लोगों का जल्द पता लगाकर, उन्हें एकांत में रखा जाना है। उन्हें तब तक एकांत में रखा जाए, जबतक संक्रमण ख़त्म न हो जाए।
coronavirus

COVID-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया जाना फ़िलहाल बाक़ी है। लेकिन इसके संक्रमण की दर बेहद चिंताजनक है। WHO रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 2 मार्च तक चीन के अलावा दुनिया के 65 देशों में इस वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान हैं। दक्षिण कोरिया में अब तक कोरोनावायरस के 4,212 मामले सामने आए हैं। इनमें 476 नए मामले हैं। कुलमिलाकर द.कोरिया में 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

इटली में 561 नए मामलों समेत 1,689 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। वहीं 35 लोगों ने जान गंवाई है। ईरान में 385 नए मामलों के साथ-साथ, अब तक 978 लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहां 54 लोगों ने जान गंवाई है।

चीन के बाहर कोरोनावायरस के मामलों में उछाल को नीचे ग्राफ़ में बताया गया है। WHO द्वारा जारी किए गए यह आंकड़े 2 मार्च तक के हैं।

table 1.JPG

एक ओर यह वायरस नए देशों में फैल रहा है, तो दूसरी तरफ चीन में संक्रमण के मामलों में कमी आनी शुरू हो गई है। अगर हम पिछले एक महीने की बात करें, तो चीन में मंगलवार को सबसे कम संक्रमण के मामले सामने आए। कुल मिलाकर दो मार्च तक 125 नए मामलों का खुलासा हुआ और 31 लोगों की जान गई। अमेरिका में 6 नई मौतों की जानकारी सामने आई है। 

चीन और दूसरे देशों में इस महामारी की तुलना इस ग्राफ़ में की गई है। ग्राफ़ में पिछले 12 दिनों का अंतराल लिया गया है।

table 2.JPG

अब जब लग रहा है कि COVID-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया जाएगा, तब हर देश को इसके लिए पहले से तैयारी और जल्द रोकथाम के प्रबंध करने चाहिए।

संक्रमण और इससे संबंधित चिंता फैलने के मामले में चीन द्वारा अपनाए गए मॉडल को लागू किया जा सकता है। COVID-19 पर बनाए गए ''WHO-चीन ज्वाइंट मिशन'' ने भी संक्रमण की रोकथाम के लिए अपनाए गए आक्रामक चीनी मॉडल की तारीफ की है। 

वैज्ञानिक तौर पर अपनाई गई इस पद्धति के तहत चीन ने संक्रमण के मामलों का पता लगाने और उनके संबंध में आए लोगों की जल्द खोज-बीन, संबंधित लोगों को बड़े स्तर पर एकांत में रखने की व्यवस्था शामिल है। यहां बताना जरूरी है कि जिस हुबेई प्रांत में यह वायरस पैदा हुआ था, उसे पूरी तरह लॉकडॉउन कर दिया गया, वहां चीन के लाखों लोग फंसे हुए हैं। लेकिन हुबेई में आम जनजीवन और स्वास्थ्य के लिए जरूरी सभी सेवाएं मुहैया कराई गई हैं।

''R0 या बेसिक रिप्रोड्क्शन नंबर''

R0 को ''आर नॉट'' या ''बेसिक रिप्रोडक्शन नंबर'' कहा जाता है। यह एक मात्रात्मक शब्दावली है, जिसके ज़रिए किसी बीमारी के संक्रमण स्तर को मापा जाता है। एक संक्रमित आदमी कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है, इसका प्रदर्शन ''आर नॉट'' के ज़रिए होता है। R0 जब एक से कम होता है, तो संक्रमण खत्म हो जाता है। अगर यह एक से ज्यादा होता है तो संक्रमण फैलता है। बड़े स्तर पर संक्रमण फैलाने वाले वॉयरस जैसे-खसरा या टीबी जैसी बीमारियों के बैक्टीरिया का R0 स्तर ज़्यादा होता है। खसरा का R0, 10 से 20 के बीच होता है। वहीं टीबी में यह आंकड़ा 10 होता है। 2013 में फैले कोरोनावायरस के एक दूसरे संक्रमण SARS का R0 3 के आसपास था।

इस नए कोरोनावायरस-COVID-19 का R0 करीब 4.08 है। इसका मापन ''चाइनीज़ एकेडमी ऑफ साइंसेज़ इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमेशन'' और ''यूनिवर्सिटी ऑफ चाइनीज़ एकेडमी ऑफ साइंस'' ने किया है। यह आंकड़ा WHO (1.4 से 2.5 के बीच) के अंदाज से ज्यादा है।

R0 की ऊंची दर और वैक्सीन न होने की स्थिति में इसके संक्रमण को आगे रोकने का अच्छा उपाय संक्रमित लोगों का जल्द पता लगाकर, उन्हें एकांत में रखा जाना है। उन्हें तब तक एकांत में रखा जाए, जब तक संक्रमण खत्म न हो जाए। साथ ही ''रेस्पीरेटरी सपोर्ट सिस्टम जैसे वेंटिलेटर्स और आईसीयू'' जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक-चौबंद रखा जाए।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

How Serious Is the Threat of Coronavirus

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest