Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

IPL 2022:  नए नियमों और दो नई टीमों के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज़

आईपीएल 2022 का आगाज़ हो चुका है, इस बार कई नियमों में बदलाव किए गए हैं तो लखनऊ और गुजरात की टीमों ने भी एंट्री मार ली है। ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए टूर्नामेंट बेहद रोचक होने वाला है।
ipl
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

फैंस के इंतज़ार को खत्म करते हुए आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का ज़बरदस्त आगाज़ हो चुका है। क्रिकेट के इस बेहद लोकप्रिय फॉर्मेट को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए टूर्नामेंट का पहला ही मुकाबला दो पुराने विजेताओं चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच रखा गया। ऐसे में जब आगाज इतने हाई-प्रोफाइल मुकाबले से हो तो लीग के रोमांच का अंदाजा लगाया जा सकता है। क्योंकि क्रिकेट प्रेमी जानते हैं कि इस बार ये प्रीमियर लीग दो नई टीमों के साथ-साथ कई नए नियमों के साथ सामने आ रही है। इस बार आईपीएल में 70 लीग और चार प्ले ऑफ मुक़ाबले खेले जाएंगे। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।

धोनी ने कप्तानी छोड़ चौंकाया

जैसा कि क्रिकेट प्रेमियों को पता है कि आईपीएल के हर क्षण में खूब रोमांच होता है, इसी कड़ी में टूर्नामेंट से ठीक पहले चेन्नई सूपर किंग्स ने अपना कप्तान ही बदल दिया। या यूं कहें कि महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी और टीम का सारा दारोमदार आलराउंडर रवींद्र जडेजा के ऊपर आ गया। इस फैसले के बाद भले ही धोनी के फैंस को ठोस पहुंची हो लेकिन ये कहा जा सकता है कि कप्तानी के दबाव से मुक्त होकर धोनी अपने पुराने खेल को खेल पाएंगे और फैंस को निराश नहीं होने देंगे। इस साल अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पर नज़र डालें तो..

रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा।

विराट ने भी छोड़ी कप्तानी

टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में ख़राब फ़ॉर्म के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने भी कप्तानी के भार से पीछा छुड़ा लिया है। इसके अलावा वह भारत की कप्तानी से भी मुक्त हो चुके है। उनकी जगह फाफ डू प्लेसी बैंगलोर के कप्तान होंगे। डू प्लेसी के कप्तान बनने पर विराट कोहली ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। विराट ने कहा, ‘फाफ को बैटन सौंपकर ख़ुशी हुई’। उनके साथ साझेदारी करने और उनकी कप्तानी में खेलने के लिए-उत्साहित-एक संदेश, हमारे नए कप्तान के लिए।‘

चार स्टेडियमों में होंगे मैच

आईपीएल-22 के मुक़ाबले मुंबई में वानखेड़े और क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, नवी मुंबई में डीवाई पाटिल और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम यानी कुल 4 स्टेडियम में खेले जाएंगे।

दो ग्रुप में बंटी दस टीमें

आईपीएल-2022 कई बदलाव किए गए हैं। इसमें दस टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। इसके बावजूद हर टीम पहले की तरह 14 मैच खेलेगी। हर टीम अपने ग्रुप में हर टीम से दो-दो मैच खेलेगी जो कुल मिलाकर आठ मैच होंगे। बाकी छह मैच टीम दूसरे ग्रुप की टीम से खेलेंगी। इनमें से वो अपने सामने वाली टीम से दो मैच खेलेंगी।

कौन कैसे किससे खेलेगा कुछ यूं समझें

मुंबई 'ग्रुप ए' में शीर्ष पर है, तो वह ग्रुप ‘बी’ में अपनी बराबरी की यानी शीर्ष की टीम चन्नई के साथ दो मुकाबले खेलेगी और बाकि की चार टीमों के साथ एक-एक मुकाबला जबकि अपने ग्रुप ‘ए’ में बाकी सभी टीमों के साथ मुंबई दो-दो मुकाबले खेलेगी।

इसी तरह दोनों ग्रुप की टीमें दूसरे ग्रुप में अपनी बराबरी की टीम के साथ दो-दो मुकाबले खेलेंगी, बाकी के साथ एक-एक जबकि अपने हे ग्रुप में सभी के साथ दो-दो मुकाबले खेलने पड़ेंगे। एक बार चार्ट के ज़रिए समझ लेते हैं।

पिछले प्रदर्शन के आधार पर बांटा गया ग्रुप

इस बार आईपीएल में टीमों को प्रदर्शन के आधार पर दो ग्रुप में बांटा गया है। उनके कुल ख़िताब और फ़ाइनल्स में जगह बनाने को आधार बनाया गया है। 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को पहले स्थान पर रखा गया है। इसके बाद 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, 2 बार खिताब जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और 1-1 बार के चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का नंबर आता है। हैदराबाद ने 2 बार फाइनल खेला है, इसलिए उसे राजस्थान से ऊपर वरीयता मिली है।

लखनऊ और गुजरात की एंट्री

इस बार आईपीएल में दो नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजॉएंटस भी टाइटल की दौड़ में शामिल हैं। लखनऊ सुपरजाएंट्स की कमान केएल राहुल संभालेंगे। टीम के कोच एंडी फ्लावर हैं। टीम अपना पहला मुक़ाबला 28 मार्च को गुजरात से खेलेगी। लखनऊ टीम के मेंटॉर पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर होंगे जो अपनी कप्तानी में दो बार कोलकाता नाइटराइडर्स को ख़िताबी जीत दिला चुके है। गौतम कह चुके हैं कि केएल राहुल ही मैदान के अंदर और बाहर लखनऊ का नेतृत्व करेंगे।

लखनऊ ज्वाइंट्स की टीम: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुडा, मनन वोहरा, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, आयुष बधोनी, काइली मेयर्स, करण शर्मा.

दूसरी तरफ़ गुजरात टीम की बागडोर आलराउंडर हार्दिक पांडया के हाथों में होगी। वह पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कमान संभालेंगे। टीम के साथ पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा कोच के तौर पर जुड़े है। हार्दिक पांडया के अलावा करिश्माई स्पिनर राशिद खान और लौकी फ़र्ग्युसन के साथ-साथ राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, विजय शंकर और जयंत यादव टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

गुजरात टाइटंस की टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदारंगनी, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, बी साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह, अल्जारी जोसेफ, वरुण आरोन, प्रदीप सांगवान।

बदला-बदला सा आईपीएल 2022

* इस बार आईपीएल में अगर कोरोना संक्रमण के कारण किसी भी टीम के पास पूरे खिलाड़ी नहीं होते हैं तो बीसीसीआई उस मैच को दोबारा आयोजित करेगा। अगर मैच का फिर से आयोजन संभव नहीं होता तो मामले को तकनीकी तौर पर देखा जाएगा.. जिसमें चौके छक्के और टीम की पुरानी परफॉरमेंस देखी जा सकती है।

* दूसरा और बेहद महत्वपूर्ण ये है कि डीआरएस की संख्या बढ़ा दी गई है। यानी अब हर पारी में हर टीम के पास दो डीआरएस मौजूद होंगे।

* बल्लेबाज़ ने क्रीज़ पार की हो या नहीं कैच होने पर नए बल्लेबाज़ को स्ट्राइक पर आना होगा सिवाय इसके कि वह ओवर की आख़िरी गेंद हो।

आईपीएल 2022 में बड़े बदलावों के साथ-साथ फैंस को भी बड़ा तोहफा हाथ लगा है। यानी अब दर्शक स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट का मज़ा ले सकेंगे। हालांकि 26 मार्च से 14 अप्रैल तक पहले चरण में सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शकों  को मैदान में आने की अनुमति है, दूसरे चरण में आने का फ़ैसला बाद में लिया जाएगा।

आसानी से नहीं टूटने वाले रिकॉर्ड

देसी-विदेशी खिलाड़ियों से सजे इंडियन प्रीमियर लीग का ये 15 संस्करण है, ऐसे में 2008 से अभी तक इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनकी तरफ से बनाया गया रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल नज़र आता है।

सबसे पहले बात ख़तरनाक बल्लेबाज़ क्रिस गेल की...

लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर क्रिस गेल के नाम टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम के 158 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा था। गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 बॉल में 175 रन बनाए थे। इस पारी के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर कहा था- गेल का खेल देखकर मैं सोचता हूं कि मेरा विकेटकीपर बनने का फैसला सही था। पारी में गेल ने 17 छक्के जड़े थे।

अल्जारी जोसेफ... IPL का बेस्ट बॉलिंग फिगर

20 ओवर के मुकाबले में गेंदबाजी आसान नहीं है। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अल्जारी जोसेफ ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। उनकी गेंदों के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज बल्लेबाज कुछ भी नहीं कर सके थे।

केएल राहुल... IPL की सबसे तेज फिफ्टी

IPL की सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है। IPL 2018 में राहुल ने बतौर कप्तान किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों में 51 रन की तूफानी पारी खेली थी।

अमित मिश्रा... IPL में सबसे ज्यादा हैट्रिक

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का कीर्तिमान लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम दर्ज है। मिश्रा ने IPL इतिहास में 3 बार हैट्रिक ली है। मिश्रा ने पहली बार 2008 में दिल्ली बनाम डेक्कन चार्जर्स, दूसरी बार 2011 में डेक्कन चार्जर्स बनाम पंजाब और तीसरी बार 2013 में सनराइजर्स के लिए हैट्रिक दर्ज की थी।

विराट कोहली... IPLके एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। 2016 के सीजन में कोहली ने 16 मैचों में 81 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 973 रन बनाए थे। 16 पारियों में विराट ने 4 शतक और 7 फिफ्टी भी बनाई थी।

एल्बी मॉर्केल... IPL का सबसे लंबा छक्का

IPL के इतिहास में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड एल्बी मोर्कल के नाम पर दर्ज है। मोर्कल ने 2008 में चेन्नई की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 125 मीटर लंबा छक्का जड़ा था। गेंदबाज थे प्रज्ञान ओझा।

उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट को भी खिलाड़ी खास बनाएंगे और नए कीर्तिमान बनाकर अपने फैंस को तोहफा देंगे।

टाटा आईपीएल-2022 शेड्यूल

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest