Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भारतीय वामपंथियों ने क्यूबा के क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो की 5वीं पुण्यतिथि पर उनके जीवन को याद किया

अमेरिका के 11 राष्ट्रपतियों का सामना करने वाले फिदेल कास्त्रो दुनिया भर में अमेरिकी साम्राज्यवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई के प्रतीक थे।
भारतीय वामपंथियों ने क्यूबा के क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो की 5वीं पुण्यतिथि पर उनके जीवन को याद किया

नई दिल्ली: अमेरिकी साम्राज्यवाद के खिलाफ क्यूबा के कम्युनिस्ट क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो की लड़ाई और एक न्यायसंगत दुनिया के लिए उनके संघर्ष को याद करते हुए उनकी 5वीं पुण्यतिथि के मौके पर वाम दलों ने मंगलवार को यहां एक मेमोरियल मीटिंग का आयोजन किया। उनका निधन 25 नवंबर 2016 को 90 वर्ष की आयु में हो गया था।

इस बैठक को संबोधित करने वाले अधिकांश वक्ता फिदेल कास्त्रो से मिल चुके थें। इनमें सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, जामिया में स्पेनिश पढ़ाने वाली सोनिया गुप्ता और दिल्ली स्थित क्यूबा के दूतावास के जुआन कार्लोस शामिल हैं। इन वक्ताओं ने क्यूबा के क्रांतिकारी की याद को साझा किया और राजनीतिक उथल-पुथल के मौजूदा माहौल में क्यूबा के साथ एकजुटता के साथ खड़े होने के महत्व पर प्रकाश डाला जब अमेरिकी साम्राज्यवादी शक्तियां उस देश की समाजवादी भावना पर लगातार हमला करने की कोशिश कर रही हैं।

इस बैठक का आयोजन नेशनल कमिटी फॉर सॉलिडरिटी विथ क्यूबा और ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडरिटी ऑर्गनाइजेशन (एआईपीएसओ) द्वारा किया गया था।

इस बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने कहा, "अमेरिकी साम्राज्यवादी शक्तियों द्वारा क्यूबा पर लगातार हमला किया गया है। कल भी, क्यूबा के लोगों की भावना और दृढ़ संकल्प के चलते उन्होंने क्यूबा में एक राष्ट्रव्यापी विरोध शुरू करने की कोशिश की और बुरी तरह विफल रहे।"

उन्होंने उस समय के घटनाओं को साझा किया जब उन्होंने फिदेल को देखा था, उन्हें सुना था और उनके भाषण की असाधारण शक्ति के बारे में बात की थी और कैसे फिदेल के भाषणों ने उन्हें उनकी युवावस्था में और दुनिया भर के युवाओं को प्रेरित किया था।

क्यूबा के दूतावास के जुआन कार्लोस ने दोनों देशों के बीच हमेशा मौजूद रहने वाले एकजुटता के बारे में चर्चा की और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता हरकिशन सिंह सुरजीत क्यूबा में उस विशेष अवधि के दौरान राशन की एक खेप के साथ क्यूबा गए थे। भारतीय वामपंथियों ने बड़े आर्थिक संकट के दौरान क्यूबा की मदद के लिए राशन एकत्र किया था।

कार्लोस ने लोगों के लिए फिदेल के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि क्यूबाई कभी नहीं कहते कि फिदेल की मृत्यु हो गई, "केवल यह कि वह शारीरिक रूप से गायब हो गए। क्यूबाई लोगों का मानना है कि फिदेल अभी भी उनके बीच आत्मा के रूप में मौजूद हैं।"

अधिकांश वक्ताओं ने भारत में वर्तमान सरकार और क्यूबा में फिदेल के नेतृत्व में शासन के बीच स्पष्ट अंतर को भी उजागर किया।

एआइपीएसओ के अरुण कुमार ने कहा, "हमारे लिए यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि यदि एक छोटा देश क्यूबा अमेरिकी साम्राज्यवादी शक्तियों के खिलाफ अपनी लड़ाई को इतने लंबे समय तक जारी रख सकता है तो हम उन लोगों के खिलाफ भी अपनी आवाज उठा सकते हैं जो हमारे देश में सत्ता में हैं।"

सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने सभा को संबोधित करते हुए व्यक्तिगत घटनाएं साझा की। उन्होंने कला के प्रति फिदेल के प्रेम के बारे में और उनके कौशल के बारे में चर्चा की जिसे उन्होंने तब देखा था जब उन्होंने दिवंगत माकपा नेता ज्योति बसु के साथ फिदेल से मुलाकात की थी।

एक सांस्कृतिक संगठन दस्तक जिसमें दिल्ली भर के छात्र शामिल थे उन्होंने इस बैठक के बाद गीत प्रस्तुत किए और फिदेल कास्त्रो पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest