Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इज़रायलः प्रधानमंत्री नेतन्याहू के नेतृत्व में नई गठबंधन सरकार का गठन

नई सरकार तीन वर्षों तक सत्ता में बनी रहेगी। इज़रायल के इतिहास में सबसे अधिक मंत्रियों वाली ये सरकार है। नए प्रयोग के तौर पर बेनी गेंट्ज़ इज़रायल के "वैकल्पिक और भविष्य के प्रधानमंत्री" होंगे।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू

इज़रायल में नई गठबंधन सरकार ने कल यानी 17 मई को शपथ ले ली। इस सरकार में बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली जबकि "वैकल्पिक प्रधानमंत्री और भावी प्रधानमंत्री" बेनी गैंट्ज़ ने रक्षा मंत्री के रूप में शपथ ली।

इस गठबंधन को संसद (केसेट) से 73 वोटों के साथ मंज़ूरी मिल गई है जबकि इसके ख़िलाफ़ 46 वोट डाले गए। मौजूदा सरकार का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा।

बेंजामिन नेतन्याहू पहले 18 महीनों तक इज़रायल की इस 35 वीं सरकार का नेतृत्व करेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका पांचवां कार्यकाल होगा। नेतन्याहू द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, 18 महीने के बाद बेनी गेंट्ज़ 17 नवंबर 2021 को पदभार संभालेंगे। इस सरकार में 33 अन्य मंत्री हैं।

इस गठबंधन सरकार ने लगातार तीन संसदीय चुनावों के साथ 500 दिनों से अधिक समय से जारी राजनीतिक संकट को समाप्त कर दिया। पिछले साल मार्च में हुए पहले चुनाव के बाद से सभी चुनावों में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिली जिससे लगातार त्रिशंकु संसद बनने की स्थिति बनती रही। वर्तमान गठबंधन में लिकुड से 35 केसेट सदस्य (सांसद), ब्लू एंड व्हाइट से 16 सांसद, शास से नौ सांसद, यूनाइटेड तोराह ज्यूडिज़्म से सात सांसद, लेबर और डेरेच एरेट्ज़ से दो-दो सांसद और जेविश होम और गेशर पार्टी से एक-एक सांसद हैं।

नेतन्याहू द्वारा की गई घोषणाओं के अनुसार, नई सरकार का मुख्य लक्ष्य COVId-19 के प्रकोप से बनी आर्थिक समस्याओं से निपटना होगा। इससे 16,600 से अधिक लोग संक्रमित हो गए जबकि 270 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

हालांकि, इस सरकार का सबसे विवादास्पद एजेंडा वेस्ट बैंक में अवैध यहूदी बस्तियों के मिलाने की प्रस्तावित योजना है। हालांकि अमेरिका ने पिछले सप्ताह इस फ़ैसले पर अपना समर्थन व्यक्त किया है, लेकिन विश्व समुदाय के अधिकांश देशों ने इस फ़ैसले की निंदा करने की उम्मीद की है। इससे क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों में रहने वाले फिलिस्तीनियों का भारी विरोध भी होगा।

बेंजामिन नेतन्याहू कई भ्रष्टाचार के मामलों में संभावित आरोप का सामना कर रहे हैं और अपनी यहूदी विरासत के लिए क़दम उठाने की जल्दबाजी में हो सकते हैं। उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगियों से कहा कि "मैं इसे [वेस्ट बैंक का क़ब्ज़ा] जल्दी से कैबिनेट में लाने का अपना इरादा नहीं छुपाता"।

टाइम्स ऑफ इज़रायल की रिपोर्ट के अनुसार, संसद में बोलते हुए इज़रायल के नए विपक्षी नेता यैर लैपिड ने कहा कि "देश के इतिहास में सबसे बड़ी और सबसे बेकार सरकार की तुलना में इज़रायल कहीं बेहतर के योग्य है"।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest