Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना वायरस से संक्रमित, केजरीवाल की रिपोर्ट नेगेटिव

पिछले दिनों कांग्रेस से भाजपा में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें उपचार के लिये मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना वायरस से संक्रमित, केजरीवाल की रिपोर्ट नेगेटिव

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि 51 वर्षीय आप प्रमुख की मंगलवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के लिये जांच की गई थी।

गले में खराश और बुखार के बाद केजरीवाल रविवार से खुद ही पृथक-वास में चले गए थे।

अधिकारी ने कहा कि बुखार अब नहीं है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना वायरस से संक्रमित, मैक्स अस्पताल में भर्ती हुए

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें उपचार के लिये मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सिंधिया को सोमवार को मैक्स अस्पताल साकेत में भर्ती कराया गया।

सूत्रों ने बताया, ‘‘ कोविड-19 की जांच वह संक्रमित पाए गए हैं। ’’ सिंधिया में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया ।

हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को कोविड-19 के लक्षण सामने आने पर गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पात्रा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उन्होंने मंगलवार को अपने ट्वीट में घर लौटने की जानकारी दी।

भाजपा प्रवक्ता ने लिखा, ‘‘आप सभी के आशीर्वाद और प्रार्थना के बल पर मैं स्वास्थ्य लाभ कर अपने घर लौटा हूँ। सम्पूर्ण रूप से ठीक होने में और थोड़ा वक्त लगेगा। आप सभी को आपके आशीर्वाद के लिए मेरा दंडवत प्रणाम ।’’

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के पिछले कुछ दिनों में मामलों में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1007 मामले दर्ज किये गए और दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 29000 हो गए। इसके कारण शहर में अब तक 874 लोगों की मौत हो चुकी है ।

हिमाचल का पुलिस मुख्यालय सील, डीजीपी और 30 अन्य अधिकारी पृथक-वास में

शिमला : हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख से मुलाकात करने वाले एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने के बाद पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और करीब 30 अन्य अधिकारी स्व पृथक-वास पर चले गए हैं, वहीं पुलिस मुख्यालय को सील कर दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता खुशाल शर्मा ने बताया कि एक जून को डीजीपी के कार्यभार ग्रहण करने पर एक व्यक्ति उन्हें बधाई देने और मिलने पुलिस मुख्यालय आया था।

उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है कि सोमवार को उक्त व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और मंगलवार को संक्रमण से दिल्ली में उसकी मौत हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि यह सूचना मिलते ही डीजीपी और संभवत: उस व्यक्ति के संपर्क में आए करीब 30 अधिकारी तत्काल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्व पृथक-वास में चले गए हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय सील कर दिया गया है और उसे संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

शर्मा ने बताया कि डीजीपी और अन्य अधिकारियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

उन्होंने बताया कि एक जून को डीजीपी से मिलने के बाद वह व्यक्ति दिल्ली चला गया था।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति जिस-जिस जगह पर गया था उसे सील करके संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

पुलिस ने हालांकि यह नहीं बताया कि व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला था या हिमाचल प्रदेश का।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest