Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्या भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमत दुनिया में सबसे कम है?

सस्ते-महंगे का पैमाना मात्र कीमत नहीं हो सकता है, बल्कि ये भी देखना होता है कि नागरिकों की औसत आमदनी क्या है। आमदनी और महंगाई एक-दूसरे की संगति में ही समझी जा सकती है। दूसरा तरीका ये हो सकता है कि हम परचेजिंग पावर पैरिटी यानी पीपीपी के फार्मूले से इन देशों में एलपीजी की कीमतों की तुलना करें।
cylinder

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने एक पोस्टर ट्वीट किया। जिसमें भारत में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत की पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, कनाडा और अमेरिका में रसोई गैस कीमतों से तुलना की गई है। पुरी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि नरेंद्र मोदी की “नागरिक पहले” की नीति की वजह से ही आज भारत में रसोई गैस की कीमत दुनिया के बाकि देशों से बहुत कम है।

उन्होंने जो पोस्टर ट्वीट किया है उसमें लिखा है कि भारत में गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये, पाकिस्तान में 1113.73 रुपये, श्रीलंका में 1243.32 रुपये, नेपाल में 1139.93 रुपये, ऑस्ट्रेलिया में 1764.67 रुपये, अमेरिका में 1754.26 रुपये और कनाडा में 2411.20 रुपये है। पोस्टर में लिखा है कि भारत में रसोई गैस की कीमत विश्व में सबसे कम है।

भाजपा ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इन्हीं आंकड़ों का एक और पोस्टर ट्वीट किया है। इसे बाक़ी मंत्री, भाजपा नेता, प्रवक्ता आदि ट्वीट कर रहे हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या सचमुच भारत में रसोई गैस की कीमत विश्व में सबसे कम है? आखिर रसोई गैस की कीमत के लिहाज़ से भारत विश्व में किस पायदान पर है? आइये, पड़ताल करते है।

पड़ताल का आधार, पैमाना और मुश्किलें

सबसे बड़ी कठिनाई एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर है। एलपीजी गैस की उपभोक्ताओं तक सप्लाई से लेकर इसकी गुणवत्ता तक के पैटर्न अलग-अलग देशों में अलग-अलग है। अलग-अलग देशों के करेंसी एक्सचेंज रेट और एलपीजी पर लगने वाले टैक्सों की स्थिति भी अलग-अलग है। ऐसे बहुत सारे फैक्टर हैं जो एलपीजी गैस की कीमत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत से तुलना में थोड़ा हेर-फेर डाल सकते हैं।

लेकिन मोटे तौर पर हम जरूर समझ सकते हैं कि भारत और अन्य देशों में एलपीजी की कीमती की स्थिति क्या है, कहां महंगी और कहां सस्ती है? 

एक अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि तुलना का पैमाना क्या हो? क्या एलपीजी की कीमतों की तुलना किसी देश की करेंसी एक्सचेंज रेट के आधार पर की जाए? ये सही नहीं होगा क्योंकि सभी देशों का करेंसी एक्सचेंज रेट अलग-अलग है। तो एक तरीका ये हो सकता है कि हम पता लगाएं कि इन देशों में एलपीजी की कीमतें क्या हैं, वहां के नागरिकों की औसत आमदनी कितनी है और वे अपनी आमदनी का कितना प्रतिशत हिस्सा एलपीजी गैस खरीदने पर खर्च करते हैं। जो अपनी आमदनी का ज्यादा हिस्सा खर्च करता है, मतलब वहां एलपीजी गैस महंगी और जहां कम खर्च होता है वहां सस्ती है।

सस्ते-महंगे का पैमाना मात्र कीमत नहीं हो सकता, बल्कि ये भी देखना होता है कि नागरिकों की औसत आमदनी क्या है। आमदनी और महंगाई एक-दूसरे की संगति में ही समझी जा सकती है। दूसरा तरीका ये हो सकता है कि हम परचेजिंग पावर पैरिटी यानी पीपीपी के फार्मूले से इन देशों में एलपीजी की कीमतों की तुलना करें।

तो आइये, शुरु करते हैं।

भारत और अन्य देशों में एलपीजी गैस की कीमतें

भारत में एक एलपीजी सिलेंडर की औसत कीमत 982 रुपये है। इसमें डिस्ट्रिब्यूटर कमीशन, केंद्र और राज्यों का जीएसटी शामिल नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में एक सिलेंडर की कीमत 16.35 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी 905 भारतीय रुपये है। कनाडा में एक सिलेंडर की कीमत 18.2 कैनेडियन डॉलर यानी 1128 भारतीय रुपये है। नेपाल में एक सिलेंडर की कीमत 1800 नेपाली रुपये यानी 1127 रुपये है। पाकिस्तान में एक सिलेंडर की कीमत 3124 पाकिस्तानी रुपये यानी 1071 भारतीय रुपये है। अमेरिका में एक सिलेंडर की कीमत 11.19 अमेरिकी डॉलर यानी 893 भारतीय रुपये है। ये सभी आंकड़े पब्लिक डॉमेन में उपलब्ध स्रोतों से लिए गये हैं।

एलपीजी की कीमतें बहुत सारे फैक्टरों की वजह से बदलती रहती हैं। इसलिये आंकड़ों में थोड़ा हेर-फेर हो सकता है। पेट्रोलियम मंत्री द्वारा ट्वीट किये गये आंकड़ों और सार्वजनिक तौर पर इंटरनेट पर उपलब्ध इन आंकड़ों में काफी अंतर है। मंत्री महोदय ही एलपीजी की कीमतों संबंधी आंकड़ों के स्रोत की जानकारी देकर इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।

एलपीजी गैस, कहां महंगी और कहां सस्ती?

भारत में प्रति व्यक्ति मासिक आमदनी 15,152 रुपये है और एक सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है। तो इस प्रकार एक भारतीय को एक सिलेंडर खरीदने के लिए अपनी मासिक आमदनी का 7% पैसा खर्च करना पड़ता है।

अमेरिका में प्रति व्यक्ति मासिक आमदनी 4,61,009 रुपये है और एलपीजी के एक सिलेंडर की कीमत 893 रुपये है।

अमेरिका में एक एलपीजी सिलेंडर के लिए वहां के नगारिक को अपनी मासिक आय का एक प्रतिशत से भी कम यानी मात्र 0.19% हिस्सा खर्च करना पड़ता है।

ऑस्ट्रेलिया की प्रति व्यक्ति मासिक आमदनी 3,98,777 रुपये है और वहां पर एलपीजी के एक सिलेंडर की कीमत 1,305 रुपये है। ऑस्ट्रेलिया में नागरिकों को एक सिलेंडर खरीदने के लिए अपनी मासिक आय का एक प्रतिशत से भी कम यानी मात्र 0.32 प्रतिशत हिस्सा ही खर्च करना पड़ता है।

कनाडा में प्रति व्यक्ति मासिक आय 3,46,327 रुपये है और एक सिलेंडर की कीमत 1127 रुपये है। कनाडा में नागरिकों को एक सिलेंडर खरीदने के लिए अपनी मासिक आय का एक प्रतिशत से भी कम यानी मात्र 0.32% हिस्सा ही खर्च करना पड़ता है।

पाकिस्तान में प्रति व्यक्ति मासिक आय 10,232 रुपये है और वहां एक सिलेंडर की कीमत 1,071 रुपये है। पाकिस्तान में नागरिकों को एक सिलेंडर खरीदने के लिए अपनी मासिक आय का 10% हिस्सा खर्च करना पड़ता है जो भारत से 3% अधिक है।

नेपाल में प्रति व्यक्ति मासिक आय 8,070 रुपये है और वहां एक सिलेंडर की कीमत 1,127 रुपये है। नेपाल में एक सिलेंडर खरीदने के लिए वहां के नागरिकों को अपनी मासिक आय का 13% हिस्सा खर्च करना पड़ता है। जो भारत से 6% अधिक है।

प्रति व्यक्ति आय के सभी आंकड़े वर्ल्ड बैंक की वेबसाइट से लिए गये हैं। इन आंकड़ों के आधार पर अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में एलपीजी गैस की कीमत भारत से ज्यादा नहीं बल्कि कम है।

परचेजिंग पावर पैरिटी यानी पीपीपी फार्मूले के आधार पर मूल्यांकन

सबसे पहले समझ लेते हैं कि पीपीपी होता क्या है? पीपीपी फार्मूला विभिन्न देशों में समान वस्तु की कीमत को मापने का एक सटीक पैमाना है। इसके तहत ये भी पता लगाया जाता है कि एक देश में आप जो लाइफ स्टाइल जी रहे हैं, वही लाइफ स्टाइल आप किसी दूसरे देश में वहां की करेंसी के हिसाब से कितने रुपये में अफोर्ड कर पाएंगे।

पीपीपी और करेंसी एक्सचेंज रेट में काफी अंतर होता है। उदाहरण के तौर पर आप भारत में 20,000 रुपये आमदनी के साथ जो लाइफ स्टाइल जी रहे हैं, आपको वही लाइफ स्टाइल अमेरिका में जीने के लिए 864.37 डॉलर प्रतिमाह की ज़रूरत होगी। जबकि 20,000 का डॉलर एक्सचेंज रेट मात्र 250.49 डॉलर है।

पीपीपी फार्मूले के जरिये हम किसी देश के लाइफ स्टाइल एवं सेवा और उत्पादों की वास्तविक कीमत का ज्यादा सटीक मूल्यांकन कर सकते हैं। आप किसी देश की करेंसी के परचेंगि पावर पैरिटी एस्टिमेट का पता लगाने के लिए इस लिंक पर क्लकि कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं। इस वेबसाइट पर सारा डेटा वर्ल्ड बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जिसके आधार पर वेबसाइट गणना करती है।

एलपीजी गैस की कीमतों के संदर्भ में पीपीपी फार्मूले से एक मूल्यांकन 8 अप्रैल 2022 को टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ है। आप इस लिंक पर क्लिक करके टाइम्स ऑफ इंडिया की वो रिपोर्ट पढ़ सकते हैं।

इस रिपोर्ट के हिसाब से दुनिया में एलपीजी गैस की सबसे ज्यादा कीमत भारत में है। एचडब्ल्यू न्यूज़ पोर्टल पर भी एक रिपोर्ट पढ़ी जा सकती है। ये रिपोर्टें कह रही हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा महंगी एलपीजी गैस भारत में है। जबकि पेट्रोलियम मंत्री दावा कर रहे हैं कि एलपीजी की भारत में कीमत दुनिया में सबसे कम है।

इस तमाम जांच-परख से पता चलता है कि पेट्रोलियम मंत्री द्वारा किया गया दावा भ्रामक है। मंत्री महोदय को स्पष्ट करना चाहिये कि तमाम आंकड़े कहां से लिए गये हैं और दुनिया में सबसे सस्ती एलपीजी के दावे का आधार और पैमाना क्या है?

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest