Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मध्यप्रदेश: रीवा में बस हादसा ,नौ की मौत, 23 घायल

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को हर तरह की मदद देने की निर्देश दिये हैं।
madhya pradesh accident
Image courtesy: Prabhasakshi

 मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश में रीवा से लगभग 25 किलोमीटर दूर गुढ़ रोड पर बृहस्पतिवार सुबह कोहरे के कारण एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई। हादसे में बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गये।

हादसे में गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को हर तरह की मदद देने की निर्देश दिये हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने पीटीआई- भाषा को बताया कि यह हादसा रीवा से लगभग 25 किलोमीटर दूर गूढ़ रोड पर सुबह 6.30 बजे हुआ जब कोहरे के कारण बस ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच पुरुष, तीन महिलाएं और छह माह का एक बच्चा शामिल है।

उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायलों को रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 रीवा पुलिस रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) चंचल शेखर ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता खराब होने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा निजी ट्रेवल्स की बस जबलपुर से सीधी जा रही थी।

 उन्होंने कहा कि घायलों के अनुसार बस चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था। घटना के बाद से वह फरार है।

आईजी ने बताया कि बस चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest