Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

साल भर में चौथी बार मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाए

यही हाल रहा तो कुछ दिनों में दूध, शैंपू या पान मसाले जैसे पाउच में मिलेगा। और तौल लीटर की बजाय चम्मच से होगी।
cartoon

मदर डेयरी ने एक बार फिर अपने दूध की कीमतों में इज़ाफ़ा किया है। कंपनी ने फुल क्रीम दूध पर जहां एक रुपया, तो वहीं टोकन दूध पर दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

नई कीमतों के बाद हर लीटर फुल क्रीम दूध के लिए अब 64 रुपये और टोकन वाले दूध के लिए 50 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे।

यह नई दरे सोमवार से लागू हो गई हैं। कंपनी का कहना है कि लागत बढ़ने के चलते उसे मजबूरन कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।

दिल्ली-एनसीआर में रोज़ लगभग 30 लाख लीटर दूध सप्लाई करने वाली मदर डेयरी ने इस साल दूध की कीमतों में यह चौथी बार बढ़ोतरी की है। अभी अक्टूबर में ही मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाए थे। इससे पहले मार्च और अगस्त में दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई थी।

अब इस बात की संभावना है कि मदर डेयरी को देखते हुए बाकी दूध सप्लायर कंपनियां भी अपनी कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।

आपको बता दें कि अक्टूबर में, अमूल ने भी फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

दूध की कीमतों में बढ़ोतरी घरेलू बजट को प्रभावित करेगी, क्योंकि इस वक्त महंगाई दर अब भी पहले के मुकाबले काफी ऊपर बनी हुई है।

बच्चों में कुपोषण के लिए खाने की पौष्टिक चीजों का महंगा होना सबसे महत्वपूर्ण कारण है। महंगाई के आसमान छूने से और दूध, दही जैसी चीजों के लगातार महंगे होने से आम आदमी के सामने नई मुश्किल खड़ी हो गई है। आपको बता दें कि अभी भी देश की 70 फ़ीसदी आबादी पौष्टिक भोजन खरीद पाने में विफल है। इसके अलावा पेट्रोल-डीज़ल के दाम तो पहले ही इतने बढ़ गए हैं कि आम घरों का बजट बिगड़ चुका है। ऊपर से बेरोज़गारी का आलम। ये सब एक-दूसरे से जुड़ती हैं और आम आदमी का जीना मुश्किल होता जा रहा है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest