Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को दिखानी पड़ सकती है कोविड-19 की ‘नेगेटिव’ जांच रिपोर्ट

अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है। इन राज्यों से विमान, ट्रेन और बसों से आने पर लोगों को दिल्ली में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 की नेगेटिव (जांच) रिपोर्ट दिखानी होगी।
कोरोना वायरस

नयी दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर महाराष्ट्र, केरल और पंजाब समेत पांच राज्यों से आने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 की ‘नेगेटिव’ जांच रिपोर्ट दिखाने का आदेश जारी किये जाने की संभावना है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस बाबत दिल्ली सरकार द्वारा एक आधिकारिक आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा और यह 15 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

उन्होंने कहा कि इन राज्यों से विमान, ट्रेन और बसों से आने पर लोगों को दिल्ली में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 की नेगेटिव (जांच) रिपोर्ट दिखानी होगी।

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने का नियम शुक्रवार रात से लागू किये जाने की संभावना है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की सोमवार को हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं।

केरल में पहले की तुलना में संक्रमण के मामले घट रहे हैं, लेकिन अब भी संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं।

अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है।
 
महाराष्ट्र: लातूर जिले में 27-28 फरवरी को जनता कर्फ्यू

 महाराष्ट्र में लातूर के जिला प्रशासन ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते 27 और 28 फरवरी को यहां ‘जनता कर्फ्यू ’ लगाने का फैसला किया है।

लातूर के जिलाधिकारी पृथ्वीराज बी पी ने यह घोषणा करते हुए लोगों से अनुरोध किया कि वे सप्ताहांत में आपात स्थिति को छोड़ कर अन्य परिस्थितियों में अपने घरों से बाहर नहीं निकलें।

उन्होंने कहा कि समूचे राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लातूर जिला तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति में है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में बुधवार को संक्रमण के 98 नये मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 25,045 पहुंच गई, जबकि अब तक महामारी से 703 लोगों की मौत हो चुकी है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest