Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

विशेष : ज़माने ने रत्ती को बहुत कम आँका!

सन् 1928 में जब जिन्ना को सर की उपाधि देने की बात चली थी तो रत्ती ने यहाँ तक कहा था कि मेरे पति ने सर का ख़िताब मंज़ूर किया तो मैं उनसे तलाक़ ले लूँगी। रत्ती यानी रतनबाई पेटिट का आज, 20 फरवरी को जन्मदिन और पुण्यतिथि दोनों है। विशेष आलेख...
Ruttie
फोटो साभार : गूगल

एक तरफ बम्बई (मुम्बई) में आज़ादी आंदोलन की धड़कने तेज़ होती जा रहीं थीदूसरी तरफ ईरान के कई पारसी परिवार इस्लाम स्वीकार करने के दबाव से आज़ाद होकर अपने मूल धर्म की रक्षा के लिए ईरान से बम्बई आकर बसते जा रहे थे। मशहूर पारसी उद्योगपति सर मानक जी दिनशा पेटिट का परिवार भी उसी में से एक था। उनके घर 20 फरवरी सन् 1900 को रतनबाई पेटिट का जन्म हुआ। प्यार से सब उन्हें रत्ती बुलाते थे। रत्ती एक बेहद खूबसूरत और तेज दिमाग़ बच्ची थी। शुरू से ही वह अपनी उम्र से कही अधिक मेधावी थी।

बचपन से ही कलासाहित्यमें उनकी गहरी रूचि के संकेत मिलने लगे थे और उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही बहुत अध्ययन कर लिया था। उस वक्त के माहौल में भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन को मजबूती देने के सिलसिले में उनके घर दादाभाई नौरोजीफिरोजशाह मेहतामैडम भीकाजी कामाबदरूद्दीन तैयबजीगोपाल कृष्ण गोखलेऐनी बेसेन्टसरोजनी नायडूमुहम्मद अली जिन्ना, अतिया फैज़ी जैसे बड़े लोगों का आना जाना लगा रहता था। उनकी बातचीत बहस मुबाहिसे को रत्ती बहुत ग़ौर से सुनती थी।

किशोरावस्था में राजनीतिक बैठकों में वो अक्सर अपनी बुआ मामा बाई पेटिट के साथ जाया करती थी। इसका असर उनपर ये हुआ कि वह आज़ाद भारत का ख्वाब देखने लगीं। सार्वजनिक स्थलों तक तमाम बहस मुबाहिसों में हिस्सा लेने लगीं। इसी गहमागहमी में उनकी जिन्दगी में कब एक मोहब्बत परवान चढ़ने लगी किसी को पता ही नही चला। 16 साल की रत्ती और 40 साल के जिन्ना जो रत्ती के पिता के हमउम्र दोस्त थे के बीच एक अनकहा मधुर सम्बन्ध आकार लेने लगा।

सामाजिकराजनीतिकऔद्योगिक क्षेत्र में बम्बई के अनेक दिग्गजों के बीच जिन्ना का व्यक्तित्व एकाधिक कारणों से विशिष्ट था। सुरूचिपूर्ण पाश्चात्य जीवनशैलीसुसंस्कृत व्यवहारप्रखर राष्ट्रवादहिन्दू मुस्लिम एकता का प्रबल समर्थनसफल वकील, सुन्दर व्यक्तित्व उन्हें अपने समकालीनों से सर्वथा अलग पहचान प्रदान करता था। जिन्ना की मोहब्बत और आज़ाद हिन्दुस्तान की चाहत में रत्ती अब हर सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने लगी थीं।

ruttie and jinnah.jpg

मोहम्मद अली जिन्ना और रत्ती। फोटो साभार : telegraphindia

 20 फरवरी, 1918 को जब पेटिट परिवार में रत्ती के अट्ठारहवें जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही थीं, उसी दिन 18 की होते ही वह पिता का घर छोड कर जिन्ना के पास चली गईं थी।

रत्ती ने 1919-1920 में कांग्रेस के कलकत्ता और नागपुर अधिवेशन में बढ़चढ़ कर भाग लिया था। रौलट कानून का विरोध और उसके कुछ ही अरसे बाद आल इण्डिया ट्रेड यूनियन का पहला अधिवेशन हुआ। अधिवेशन में रत्ती ने बहुत धाराप्रवाह और ओजस्वी भाषण दिया जिसे मुम्बई के हल्कों में अरसे तक याद किया जाता रहा। अंग्रेजों की गुलामी के प्रति अपने गुस्से को कई मौकों पर उन्होंने जाहिर किया था।

रत्ती की हाज़िरजवाबी अंग्रेजों को बहुत चुभती थी। शिमला अधिवेशन में उन्होंने वॉयसराय लॉर्ड चेम्सफोर्ड का अभिवादन हाथ जोड़ कर किया। प्रोग्राम के ख़त्म होने पर चेम्सफोर्ड ने अपनी रौबीली और गुस्सैल आवाज में कहा- मिसेज जिन्ना आप के पति का सियासी मुस्तकबिल बहुत शानदार है, इसलिए आप जहाँ हैं उसी के मुताबिक व्यवहार करें। इन रोम यू मस्ट डू एज़ रोमन डू। उन्होंने बहुत नरमी और अदब से फौरन ही एक सख्त जवाब दिया, ‘ठीक वही तो किया है मैंनेहिन्दुस्तान में मैंने आपका अभिवादन हिन्दुस्तानी ढंग से ही तो किया। इस जवाब ने लॉर्ड चेम्सफोर्ड को खामोश कर दिया।

इसी तरह सन् 1921 में लॉर्ड रीडिंग हिन्दुस्तान के वॉयसराय थे। उन्होंने एक बार रत्ती से कहा कि उनके मन में जर्मनी जाने की बहुत इच्छा हैपर वह वहाँ जा नहीं सकते। रत्ती ने पूछा ऐसा क्योंउन्होंने जवाब दिया कि जर्मन हम अंग्रेजों को पसन्द नहीं करते। इसलिए मैं वहाँ जा नहीं सकता। इस पर हाजिरजवाब रत्ती ने सहज भाव से लॉर्ड रीडिंग से पूछा- महामहिम फिर आप यहाँ कैसे आ गए? रत्ती के इस प्रश्न का व्यंग्यार्थ रीडिंग फौरन समझ गए।

सन् 1928 में जब जिन्ना को सर की उपाधि देने की बात चली थी तो रत्ती ने यहाँ तक कहा था कि मेरे पति ने सर का ख़िताब मंज़ूर किया तो मैं उनसे तलाक़ ले लूँगी।

शेक्सपियर ने बड़े बेहतरीन अंदाज में एक बात कही है मर्द जब प्यार करते हैं तो बसन्त होते हैं और शादी होते ही शीत ऋतु में बदल जाते हैं। कुछ ऐसा ही जिन्ना के साथ भी था। रत्ती अपनी शामें जिन्ना के साथ गुज़ारना चाहती थीं। प्रेम की जो रसधार रत्ती के उनकी जिन्दगी में आने से फूट पड़ी थी वो जिन्ना की बेरूखी, कड़कमिजाजी, और रूखेपन से खत्म होने लगी। धीरे-धीरे नतीजा ये हुआ कि उपेक्षित रत्ती 1928 में मुम्बई के ताज होटल में रहने लगीं। उस वक्त देश में साम्प्रदायिक ज़हर अपने उफान पर था। अख़बारों के जरिए रत्ती को जिन्ना के बदलते रातनीतिक तेवरऔर उनके साम्प्रदायिक राजनीति के प्रति बढ़ते रुझान का पता चलने लगा था।

रत्ती को इन ख़बरों ने अन्दर तक खोखला कर दिया था। वह व्यथित रहने लगीं थी। वो जिन्ना को इस ओर मुड़ता देख बेचैन हो उठीं थी। जिन्ना में इस अप्रत्याशित बदलाव ने रत्ती का कलेजा तार-तार कर दिया था। फिक्र की इस हद ने उनके फेफड़े  क्षतिग्रस्त कर दिए थे। शायद रत्ती जिन्ना के जीवन में कुछ और वक्त तक बनी रहतीं तो सम्भवतः जिन्ना इतनी तेजी से साम्प्रदायिक राजनीति की ओर उन्मुख न हुए होते। गाँधी जी के साथ रत्ती के पत्र व्यवहार का सिलसिला कभी नहीं टूटा। उन्होंने गाँधी जी का साथ हमेशा दियाआर्थिक सहयोग भी बड़े पैमाने पर किया।

जिन्ना की जिद उन्हें रत्ती और वतनपरस्ती से कहीं दूर लेकर चली जा रही थी। जिसे रत्ती बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। दूर रहते हुए भी ये फिक्र उनका पीछा नही छोड़ रही थी। वह कमजोर होने लगीं। दबे पाँव मौत रत्ती की तरफ बढ़ी चली आ रही थी और इस सूनेपन से लड़ते हुए 20 फरवरी 1929 को 29 साल की उम्र में एक ज़हीनहिम्मतवरखुशदिलप्रतिभासम्पन्न युवती जिसे देश को गुलामी से मुक्त देखने की ख़्वाहिश थीहमेशा के लिए सो गईं। मुम्बई के थाना में उनकी मज़ार है जहाँ अब कोई फातेहा पढ़ने वाला भी नहीं जाता। ज़माने ने रत्ती के योगदान को जिन्ना के बड़े क़द के आगे आसानी से भुला दिया। इत्तेफाकन 20 फरवरी उनकी पैदाइश और मौत दोनों का दिन है।

औरतों को आसानी से भुला दिया जाता है। उनके योगदान को कम आँका जाता है। रत्ती से अलग होकर जिन्ना ने जो किया वो आज तक और शायद रहती दुनिया तक एक नासूर ही बना रहेगा। जिसकी पीड़ा सभी हिन्दुस्तानी भुगत रहे हैं। जहाँ पाकिस्तान ने रत्ती को जिन्ना की काफिरा बीवी कह कर हिकारत की नज़रों से देखा, वहीं हिन्दुस्तान ने भी रत्ती को आसानी से भुला दिया। उन्हें स्वतन्त्रता सेनानी का दर्जा तक नसीब नहीं हुआ जिसकी वो हकदार थीं। रत्ती की उलझी सी जिन्दगी की ये बस एक मुख्तसर पेशकश है। उस प्रतिभावान देशभक्त महिला को हम अपनी खिराजेअक़ीदत पेश करते हैं।

सन्दर्भ: जिन्ना एक पुनर्दृष्टि: वीरेन्द्र कुमार बरनवाल

रोजे़ज इन दिसम्बर: करीम छागला 1973

मिस्टर एंड मिसेस जिन्ना ए बायोग्राफी: शीला रेड्डी

रत्ती जिन्ना: ख्वाजा रज़ी हैदर 

यंग इंडिया पत्रिका 1920

(लेखक सामाजिक कार्यकर्ता व रिसर्च स्कॉलर हैं। लेख में व्यक्त विचार निजी हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest