Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एसएमजी की पहली राष्ट्रीय कांग्रेस ने पैन-अफ़्रीकीवाद, साम्राज्यवाद-विरोधी और अंतर्राष्ट्रीयवाद का आह्वान किया

समाजवाद को आगे बढ़ाने के लिए 1993 में स्थापित सोशल फॉरम ऑफ़ घाना (एसएफजी) की सदस्यता में वृद्धि हुई है और अब इसका नाम सोशल मूवमेंट ऑफ घाना (एसएमजी) कर दिया गया है।
एसएमजी की पहली राष्ट्रीय कांग्रेस ने पैन-अफ़्रीकीवाद, साम्राज्यवाद-विरोधी और अंतर्राष्ट्रीयवाद का आह्वान किया

सोशल फॉरम ऑफ घाना (एसएफजी) के रूप में अस्तित्व में रही सोशल मूवमेंट ऑफ घाना (एसएमजी) की पहली राष्ट्रीय कांग्रेस सप्ताहांत में 30 जुलाई और 1 अगस्त को देश के मध्य क्षेत्र में स्थित शहर विन्नेबा में आयोजित की गई थी।

घाना के 130 प्रतिनिधियों और अन्य अफ्रीकी, दक्षिण अमेरिकी, उत्तरी अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई देशों के फ्रेटर्ननल ऑर्गनाइजेशन के 27 पर्यवेक्षकों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। फोरम से मूवमेंट में इस संगठन का नाम बदलने का निर्णय और एक संविधान इस सम्मेलन में अंगीकृत किया गया।

कांग्रेस द्वारा अपनाए गए अंतिम प्रस्ताव में कहा गया कि इस संविधान द्वारा प्रदान किए गए ढांचे के भीतर, "लोगों के हाथों में सत्ता की वापसी के लिए संघर्ष… [आगे बढ़ने के लिए] हमारे लड़ाके संगठन और नेटवर्क का निर्माण कर सकते हैं"।

एसएफजी की स्थापना 1993 में एक तानाशाही सरकार के अधीन मात्र चार सदस्यों द्वारा की गई थी। इसका मिशन का उद्देश्य सोशलिज्म और पैन-अफ्रीकनिज्म के मामले और घाना के पहले प्रधानमंत्री वामपंथी नेता क्वामे नक्रमाह की विरासत को सार्वजनिक संवाद में आगे बढ़ाना था। पूर्व प्रधानमंत्री के समाजवादी परियोजना की स्वतंत्रता के एक दशक से भी कम समय में सीआईए-समर्थित सैन्य तख्तापलट द्वारा कटौती कर दी गई थी।

दशकों से अपने मीडिया संगठनों, अध्ययन समूहों, सांस्कृतिक स्थलों और किताबों की दुकानों के माध्यम से एसएफजी ने अपनी गतिविधियों का विस्तार किया। खासकर पिछले तीन वर्षों में इस संगठन का आकार तब बढ़ गया जब युवा बड़ी संख्या में संगठन में आए। इसकी सदस्यता लगभग 3,000 तक बढ़ गई।

क्वेसी प्रैट जूनियर सम्मेलन में एसएमजी के महासचिव के रूप में फिर से चुने गए। कियेरेटवी ओपोकू और कोफी हेनाकू को क्रमशः संयोजक और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के सचिव के रूप में चुना गया।

इस सम्मेलन ने देश के भीतर इस समूह के विस्तार के लिए काम करने के लिए एक कार्यक्रम तैयार करने के साथ-साथ सहारवी और फिलिस्तीनी आंदोलन, क्यूबा और चीन के साथ एकजुटता व्यक्त करने सहित विभिन्न प्रस्तावों को अपनाया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest