Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

‘सोचता है भारत’- क्या यूपी देश का हिस्सा नहीं है!

आप कल्पना कीजिए कि मनीष सिसोदिया की जगह बीजेपी के जेपी नड्डा या विजयवर्गीय होते और राज्य यूपी की जगह बंगाल, महाराष्ट्र या राजस्थान होता तो...
up manish

आप कल्पना कीजिए कि मनीष सिसोदिया की जगह बीजेपी के जेपी नड्डा या विजयवर्गीय होते और राज्य यूपी की जगह बंगाल, महाराष्ट्र या राजस्थान होता तो इस तरह रोके जाने पर कितना बवाल हो चुका होता और गृहमंत्री तक संज्ञान ले रहे होते और वहां जाने की ताल ठोक रहे होते। राज्यपाल आहत हो रहे होते, आपात बैठकें हो रही होतीं और राष्ट्रीय टेलीविजन पर डिबेट हो रही होती जिसमें बीजेपी के प्रवक्ता (एंकर समेत) उत्तेजित होकर पूछ रहे होते कि क्या बंगाल/महाराष्ट्र/राजस्थान (यूपी) भारत का हिस्सा नहीं है। सारे चैनलों के कैमरे वहां एक-एक स्कूल में लग चुके होते और दिग्गज पत्रकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की बखिया उधेड़ रहे होते।

लेकिन इस मसले ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। कथित नेशनल मीडिया लगभग चुप्पी साध गया। न पूछता है भारत’ हुआ, न टोकता है भारत, जबकि पूछा ही जाना चाहिए- इतना सन्नाटा क्यों है भाई! हालांकि मैं जानता हूं कि यह कवायद भी बीजेपी और आप के बीच नूरा कुश्ती से ज़्यादा कुछ नहीं। लेकिन सवाल लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था का है। नियम-क़ानून का है। एक राज्य के लिए आपके नियम और चिंताएं कुछ और हों, दूसरे के लिए कुछ और ऐसा नहीं हो सकता। लेकिन ये सब हो रहा है...

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यूपी में 2022 में चुनाव हैं और आम आदमी पार्टी ने भी राज्य का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अब चुनाव लड़ना है तो तैयारी तो अभी से करनी होगी और उस पार्टी को तो बिल्कुल जो नई हो और जिसे उस राज्य में लगभग पहली बार लड़ना हो। अब वोट या वोट बैंक बनाने के लिए रोज़ कुछ न कुछ कवायद करनी होगी। नारे देने होंगे, वादे करने होंगे, चुनौती देनी और लेनी होगी।

यही हुआ, इसी कवायद या रवायत के मुताबिक यूपी और दिल्ली मॉडल पर बात उठी। यूपी और दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य की बात उठी, क्योंकि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए बिजली-पानी के अलावा सरकारी स्कूल और अस्पताल को अपनी यूएसपी बताते हैं। इसलिए जब बात दिल्ली और यूपी के सरकारी स्कूलों की उठी तो यूपी के मंत्री ने दिल्ली के मंत्री को यूपी के स्कूल आकर देखने और बहस की चुनौती दे दी। और दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे तुरंत लपक लिया।

बातों-बातों में 22 दिसंबर की तारीख़ भी तय हो गई और मनीष सिसोदिया, अपने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ पहुंच गए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ। लेकिन ये सब तो ज़ुबानी जंग थी। यूपी के मंत्री को कोई स्कूल नहीं दिखाना था, और दिखाते भी क्या आज की डेट में वाकई में कोई सरकारी स्कूल देखने-दिखाने लायक है भी नहीं!

ये बात मनीष सिसोदिया भी जानते थे, इसलिए जम गए, डट गए। योगी सरकार घबराई कि भाई ये तो आ पहुंचा दरवाज़े पर। रोको...रोको। सो उन्हें एक स्कूल जाते समय पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। यहां बहस हुई। योगी सरकार की तरफ़ से यहां तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी से सिसोदिया साहब की बहस हुई। कमिश्नर साहब से बात कराई गई। सिसोदिया जी ने फोन को स्पीकर पर डालकर बात की, क्योंकि वहां मीडिया मौजूद था। सिसोदिया जी ने कमिश्नर से पूछा कि आप दिल्ली के शिक्षामंत्री को यूपी का स्कूल देखने से कैसे रोक सकते हैं, लखनऊ में घूमने से कैसे रोक सकते हैं, किस नियम-किस धारा के तहत रोक सकते हैं। और वे तो जाएंगे आप चाहे तो अरेस्ट कर लीजिए। उस समय वहां न्यूज़ चैनलों के कैमरे थे, माइक थे, मोबाइल थे, सो खूब सीन बना। हालांकि बाद में किसी चैनल पर यह मुद्दा न बना। फिर भी सोशल मीडिया पर तो खूब वायरल हुआ या कराया गया। और केजरीवाल जी ने पलटकर योगी जी को चुनौती भी दे दी।

इससे पहले मंगलवार को लखनऊ पहुंचने पर सिसोदिया गांधी भवन पहुंचे और वहां यूपी के शिक्षा मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का इंतज़ार करते रहे। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपनी बगल की कुर्सी पर सिद्धार्थ नाथ सिंह का नाम तक लिखवा दिया। लेकिन उन्हें न आना था, न आए। सिसोदिया इस बात को जानते थे, सो उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। यूपी में भी दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू करने की ज़रूरत बताई। पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए, कुछ सवालों पर झल्लाए भी। इसके बाद निकले लखनऊ में उतरेठिया स्थित प्राइमरी स्कूल को देखने। जिस दौरान उन्हें रास्ते में रोक दिया गया। हालांकि बाद में उनकी पार्टी ने इस स्कूल का वीडियो जारी किया।

 

इधर यूपी सरकार को घेरने की कोशिश हो रही थी, उधर दिल्ली में केजरीवाल सरकार को घेरने की। बीजेपी की तरफ़ से बैटिंग को उतरे चर्चित नेता कपिल मिश्रा जो एक समय आप के ही सिपाही थे। उन्होंने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सिसोदिया से दस सवाल दागे। 

भले ही ममता दीदी और ओवैसी की तरह बीजेपी को आप और आप को बीजेपी की चुनौती सूट करती हो, भले ही किसान आंदोलन के बीच कभी नज़रबंदी, कभी हमले की ख़बरें आती हों, ताकि कुछ इधर-उधर की बात हो सके, लेकिन फिर भी अगर कायदे की बात की जाए तो इसमें कोई हर्ज नहीं कि कोई दल शिक्षा-स्वास्थ्य, रोज़गार की बात करे। कोई दल अगर आपके प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, अस्पताल को देखने आए या मुद्दा बनाए तो इसमें कुछ भी बुरा नहीं है, चुनाव में ये मुद्दे उठने ही चाहिए, क्योंकि ये तो किसी भी सरकार की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है। बेहद न्यूनतम। किसानों की MSP जैसा। यानी किसी कल्याणकारी राज्य में इतना तो मिलना ही चाहिए, इतना तो सबका अधिकार है और सरकार को ये सब उपलब्ध कराना उसकी उपलब्धि नहीं बल्कि ज़िम्मेदारी है, बाध्यता है। इस सबको लेकर जवाबदेही तय होनी ही चाहिए, यही लोकतंत्र का तकाज़ा है और इसमें जनता की ही भलाई है। क़ानून से परे जाकर केवल काल्पनिक लव जिहाद के ख़िलाफ़ क़ानून बना देने से किसी राज्य में रामराज्य नहीं आ जाता!

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest