Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जिब्राल्टर : ट्रेड यूनियन से जुड़े युवाओं की मांग, 16 साल की उम्र से मिले मताधिकार

जिब्राल्टर में ट्रेड यूनियन यूनाईट से जुड़ी यंग मेंबर्स कमेटी की मांग है कि मताधिकार की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल से घटाकर 16 साल की जाए।
Alex Nunez

जिब्राल्टर द्वीप पर वोट देने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल से घटाकर 16 साल करने की मांग तेज़ हो चुकी है। 'ट्रेड यूनियन यूनाईट' से जुड़ी 'यंग मेंबर्स कमेटी' ने भी हाल में इसकी मांग की है। जिब्राल्टर में यूनाईट के सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में मिलाकर 4200 सदस्य हैं।

यूनाइट मेंबर्स कमेटी के अध्यक्ष एलेक्स नुनेज़ ने जीबीसी न्यूज़ को बताया,''यूनियन और यंग मेंबर्स का मानना है कि मताधिकार की न्यूनतम सीमा 16 साल करने से इस उम्र के लोगों को बहुत फ़ायदा होगा। उनकी जिब्राल्टर की राजनीति में एक आवाज़ होगी। उनके पास राजनीतिक दलों और उनकी नीतियों पर वोट देने का मौक़ा होगा। यह उनके कार्यक्षेत्र और शिक्षा में उन्हें प्रभावित करेगा। यह फ़ैसला केवल यंग मेंबर्स के लिए ही फ़ायदेमंद नहीं होगा, बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करेगा। युवा राजनीति से जुड़ेंगे और जिब्राल्टर में मौजूद लोकतांत्रिक खाई को भरेंगे।''

एलेक्स ने आगे कहा, ''अगर वोटिंग की उम्र घटाकर 16 साल कर दी जाती है तो राजनीतिक पार्टियों को युवाओं से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देना पड़ेगा। एक ऐसे वक़्त पर जब हमने युवाओं का राजनीतिक मुद्दों पर रुझान बढ़ता हुआ देखा है, जैसे मौसम और पर्यावरण के मुद्दों पर, तब हमें इसको बढ़ावा देना चाहिए।''

2014 में भी जिब्राल्टर के समाज में कई समूहों ने इस तरह की मांग रखी थीं। बता दें यह मांग तब उठ रही है, जब ब्रिटेन से स्वतंत्र होने के जनमत संग्रह पर स्कॉटलैंड में 16 साल के युवाओं ने भाग लिया है।

33,700 लोगों की आबादी वाले जिब्राल्टर द्वीप में घरेलू मुद्दों पर स्वशासन है, वहीं द्वीप की सुरक्षा और विदेश मामलों के लिए ब्रिटेन जिम्मेदार है। 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को 17 सदस्यों वाली जिब्राल्टर संसद और ब्रिटेन में जनमत संग्रह के लिए वोट देने का अधिकार है। हालांकि ब्रिटेन के हाउस ऑफ़ कॉमन्स में जिब्राल्टर का प्रत्यक्ष प्रतिनिधि नहीं चुना जाता। जिब्राल्टर, साउथ-वेस्ट इंग्लैंड क्षेत्र का हिस्सा है, जहां से यूरोपियन संसद के लिए 6 सांसद चुनकर भेजे जाते हैं।

साभार: पीपल्स डिस्पैच

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Trade Union Youth in Gibraltar Demand Right to Vote at 16

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest