Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फिलिस्तीन के नाकेबंदी वाले गाजा पट्टी में कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि

कोरोना वायरस से संक्रमित दोनों मरीज़ पाकिस्तान से लौटे हैं। मामला सामने आने के बाद दोनों मरीज़ को क्वारेंटीन में रखा गया है। ज्ञात हो कि दुनिया भर में अब तक 14,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है।
कोरोना वायरस

गाजा पट्टी में रविवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के दो मामले सामने आए हैं। इसकी पुष्टि अल जज़ीरा ने की है। साल 2006 के बाद से गाजा पट्टी इज़राइल और मिस्र के सख्त वायु, समुद्र और स्थल नाकेबंदी से गुजर रहा है।

गाजा में हमास के नियंत्रण वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार 22 मार्च को घोषणा की कि इस वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले दो फिलिस्तीनी ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान की यात्रा की थी और उनके वापस आने के बाद से उन्हें क्वारेंटीन कर दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-क़िदरा ने कहा कि दोनों व्यक्ति पुरुष हैं जिनकी उम्र 30 और 40 साल है और दोनों की हालत अब स्थिर थे और उन्हें क्वारेंटीन में रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्री यूसुफ अबुलरीश ने गाजा के करीब 20 लाख फिलिस्तीनी लोगों को एहतियात रखने और देखरेख करने और घर में रहकर सोशल डिस्टेंशिंग बनाए के लिए प्रेरित किया है। ये एक ऐसा उपाय है जो इस वायरस को फैलने से रोकने में पूरी दुनिया में अपनाया जा रहा है।

गाजा में अधिकारियों ने पहले से ही एहतियाती कदम उठाए हैं। उन्होंने,जैसे सभी रेस्तरां, कैफे, रिसेप्शन हॉल को बंद कर दिया है। यहां तक कि मस्जिदों में शुक्रवार को होने वाली नमाज को अगले सूचना आने तक के लिए रोक दिया गया।

COVID-19 मामलों की खबर सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से जुड़े एक प्रतिनिधिमंडल स्थिति का आकलन और निगरानी करने के लिए गाजा पहुंचा है।

अत्यधिक गरीबी और बेरोज़गारी दर, बहुत ही कमजोर और अपर्याप्त हेल्थ केयर सिस्टम और कम भूमि क्षेत्र में असामान्य रूप से उच्च जनसंख्या घनत्व और सख्त इजरायली नाकेबंदी के कारण जिसके चलते गाजा के लोग जीवित रहने के लिए उनकी आवश्यक मानवीय सहायता पर निर्भरता को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने पहले चेतावनी दी थी कि गाजा पट्टी के लिए ये जानलेवा बीमारी का प्रसार विनाशकारी होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अन्य प्रवक्ता माजिद थुहैर ने पिछले सप्ताह कहा था, "अगर वायरस गाजा में प्रवेश करता है और फैलता है तो यह नियंत्रण से बाहर हो जाएगा।"

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest