Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी: मुस्लिम फ़कीरों से बर्बरता... लगवाए गए ‘जय श्री राम’ के नारे, पुलिस ने लिया एक्शन

गोंडा के एक गांव में पहुंचे मुस्लिम फकीरों से जबरन उठक-बैठक करवाने के बाद जय श्री राम के नारे लगवाए गए।
muslim

भाजपा के दो प्रवक्ताओं द्वारा मुस्लिम समुदायों की आस्था के खिलाफ टिप्पणी के बाद देश की जिस तरह किरकिरी हुई, इसके बाद भी शायद कुछ लोग सबक लेने को तैयार नहीं है। हर वक्त कथित देशभक्ति का ढिंढोरा पीटने वालों को ये इल्म तक नहीं है कि वो ना चाहते हुए भी ख़ुद के साथ-साथ देश की भी बदनामी करवाने में हिस्सेदार बन जाते हैं।

इसी कड़ी में एक और घटना जुड़ गई जब उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन मुसलमानों के साथ अभद्रता की गई। उन्हें पहले तो पूरे गांव में घुमाया गया फिर जबरन जय श्री राम के नारे लगवाए गए। 

इस पूरे मामले का वीडियो असरफ हुसैन नाम के एक शख्स ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक हाथ में डंडा लेकर मुस्लिम फ़क़ीरों को धमकाता है फिर नारे लगवाता है।

दरअसल ये घटना उस वक्त की है जब गोंडा के खरगूपुर डिंगुर गांव में तीन मुस्लिम फकीर मांगने के लिए आए थे। तभी वहां एक युवक ने इन लोगों को रोक लिया और आधार कार्ड दिखाने की बात कही। आधार कार्ड नहीं दिखाने के बाद युवक ने डंडा लेकर तीनों को धमकाया और का कानपुर हिंसा का ज़िक्र करते हुए सभी को आतंकवादी बताया। 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक तीनों फकीरों से कान पकड़ जबरदस्ती उठक-बैठक करवा रहा है। फिर सभी से जय श्री राम के नारे लगाने को भी कह रहा है। 

इस वीडियो में एक खास चीज़ जो सुनने को मिली वो ये कि युवक बार-बार तीनों फकीरों से बुलवा रहा था कि बोलो दोबारा पंडित के गांव में कभी नहीं जाएंगे। जिससे मालूम पड़ता है, कि लोगों में किस कदर जाति और समुदायों को लेकर नफरत भर चुकी है। 

हालांकि वीडियो में ये भी देखा गया कि इस दौरान एक एक शख्स ने धमकी दे रहे शख्स को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी उन्हें भी डांट कर भगा देता है और कहता है कि बहुत देखे तुम्हारे जैसे सेक्युलर।

मामले ने जब तूल पकड़ा और ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगी तब स्थानीय पुलिस ने इसपर संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

UP में पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

10 अगस्त, 2021 को कानपुर के बर्रा इलाके में मुस्लिम ई-रिक्शा चालक से जबरन जय श्रीराम का नारे लगवाए। आरोप था कि पीड़ित युवक को चार बाइक सवारों ने रोका था और टोपी पहनने का विरोध किया। इस केस में बजरंग दल का नाम भी सामने आया था। वहीं, पीड़ित परिवार ने जबरन धर्मांतरण का भी आरोप लगाया था। घटना के बाद इस इलाके में करीब एक महीने तक तनाव का माहौल रहा।

12 जुलाई, 2021 को उन्नाव में मदरसे के बच्चों से जय श्री राम के नारे लगवाने का मामला सामने आया था। यहां मदरसे के बच्चे दोपहर को नमाज पढ़ने के बाद क्रिकेट खेलने गए थे। इस दौरान चार लोगों ने उन्हें पीटा और उन पर जय श्री राम बोलने का दबाव डाला। बच्चों के कपड़े फाड़े गए और उनकी साइकिलों को तोड़ दिया गया था।

फिलहाल ये कहना ग़लत नहीं होगा कि देश का माहौल पूरी तरह से बदल गया है। कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश तक, अल्पसंख्यकों को जमकर टारगेट किया जा रहा है। कभी बुल्डोज़र के ज़रिए लोगों के घर गिरा दिए जाते हैं और उनकी रोज़ी रोटी छीन ली जाती है। तो कभी ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान देकर देश में आग लगाने की साज़िश रची जाती है।

इसका असर साफ तौर पर आम इंसानों में देखा जाने लगा है, क्योंकि लोग अब अपने धर्मों को लेकर जिस तरह से उत्तेजित होने लगे हैं, ऐसे में कब कोई बड़ी घटना सामने आ जाए कहा नहीं जा सकता है।

ये भी पढ़ें: जै श्रीराम: अभिवादन को युद्धघोष बनाने के पीछे क्या है?

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest