Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूएसः आयोवा के पार्क में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

‘आयोवा डिवीजन ऑफ क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन’ ने एक बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मकोकेटा केव्स स्टेट पार्क कैंपग्राउंड में गोलीबारी की सूचना मिलने पर अधिकारी वहां पहुंचे।
america
Image courtesy : The New York Times

अमेरिका के पूर्वी आयोवा के एक पार्क में शुक्रवार को एक परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में संदिग्ध बंदूकधारी ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार ‘आयोवा डिवीजन ऑफ क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन’ ने एक बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मकोकेटा केव्स स्टेट पार्क कैंपग्राउंड में गोलीबारी की सूचना मिलने पर अधिकारी वहां पहुंचे।

डिवीजन के सहायक निदेशक मिच मोर्टवेट के मुताबिक, अधिकारियों ने पाया कि कैंप ग्राउंड में एक तंबू में मृत पड़े तीन लोगों को गोली लगी थी। बाद में जन सुरक्षा विभाग ने उनकी पहचान टायलर श्मिट (42), सारा श्मिट (42) और लुलु श्मिट (छह) के रूप में की, जो सीडर फॉल्स, आयोवा के निवासी थे। उनकी हत्या के पीछे की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।

मोर्टवेट ने बताया कि अधिकारियों ने पार्क में मौजूद सभी लोगों को तुरंत वहां से निकाल लिया। लोगों को निकाले जाने की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद एकमात्र पंजीकृत पर्यटक 23 वर्षीय एंथोनी शेरविन का पता नहीं चल पाया है।

मोर्टवेट ने कहा, ‘‘वह हथियार रखने के लिए जाना जाता था। निश्चित रूप से हमने सतर्कता बढ़ा दी है।’’ आयोवा में लाइसेंस धारी लोगों को हथियार कहीं भी ले जाने की अनुमति होती है। अधिकारियों ने हालांकि यह नहीं बताया कि शेरविन के पास लाइसेंस था या नहीं।

मोर्टवेट ने कहा कि शेरविन नेब्रास्का से आया था और जांचकर्ताओं का मानना है कि उसका पीड़ितों के साथ पूर्व में कोई संबंध नहीं था। वारदात के मद्देनजर पार्क शुक्रवार को बंद रहा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना से पहले अमेरिकी राज्य इंडियाना के एक मॉल में 17 जुलाई को गोलीबारी की घटना में करीब तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थें। 

इससे पहले अमेरिका में शिकागो में 4 जुलाई की परेड पर फायरिंग हुई थी जिसमें करीब 5 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 16 लोग घायल हुए थें। शिकागो सन-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, परेड के शुरू होने के लगभग 10 मिनट बाद ही गोलीबारी होने लगी थी जिसके चलते अचानक परेड को रोक दिया गया था। सैकड़ों लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे थें।

इससे पहले अमेरिका के केंटुकी प्रांत में एक व्यक्ति ने पुलिस के एक दल पर गोलीबारी कर दी थी जिसके कारण तीन कानून प्रवर्तन अधिकारियों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी। केंटुकी प्रांत के एलन शहर में हुई घटना के बाद पुलिस ने 49 वर्षीय आरोपी लांस स्टोर्ज़ को हिरासत में ले लिया था। पुलिस की टीम उसके घर वारंट देने गई थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest