Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहारः सेहत के लिए ख़तरनाक 'यूरेनियम' ग्राउंडवाटर में मिला, लोगों की चिंताएं बढ़ी

डब्ल्यूएचओ के मानक के मुताबिक पानी में इसकी मात्रा 30 माइक्रो ग्राम प्रति लीटर या इससे कम होनी चाहिए लेकिन बिहार के इन छह जिलों में इसकी मात्रा 85 माइक्रो ग्राम प्रति लीटर तक पाई गई है जिससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
बिहारः सेहत के लिए ख़तरनाक 'यूरेनियम' ग्राउंडवाटर में मिला, लोगों की चिंताएं बढ़ी
साभारःबिजनेस स्टैंडर्ड

एक शोध में पाया गया है कि सेहत के लिए बेहद ख़तरनाक यूरेनियम बिहार के छह जिलों के ग्राउंड वाटर में है, जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। पानी में इसकी मात्रा मानक से दोगुना ज्यादा है। इसकी मात्रा अधिक होने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। डब्ल्यूएचओ के मानक के मुताबिक पानी में इसकी मात्रा 30 माइक्रो ग्राम प्रति लीटर या इससे कम होनी चाहिए लेकिन इन छह जिलों में इसकी मात्रा 85 माइक्रो ग्राम प्रति लीटर पाई गई है जिससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। यूरेनियम का ये उच्च स्तर गंडक नदी के पूर्व दक्षिण गंगा की तरफ पाया गया है

बिहार के सीवानगोपालगंजसारणपटनानालंदा और नवादा में इसका स्तर 30 से अधिक पाया गया है। इसका स्तर अधिक होने से कैंसर और लीवर संबंधी खतरा बढ़ सकता है। ये शोध बिहार की राजधानी पटना स्थित महावीर कैंसर संस्थान और यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। ये अनुसंधान पिछले एक वर्ष से किया जा रहा था। आर्सेनिक और यूरेनियम के लिए किए गए अध्ययन का शीर्षक डिस्ट्रीब्यूशन एंड जियोकेमिकल कंट्रोल्स ऑफ आर्सेनिक एंड यूरेनियम इन ग्राउंडवाटर-डिराइव्ड ड्रिंकिंग वाटर इन बिहार है।

पहली बार मिला यूरेनियम

राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अध्यक्ष तथा महावीर संस्थान में शोध करने वाले वैज्ञानिक अशोक कुमार घोष ने मीडिया को बताया कि पानी में आर्सेनिक की मात्रा मिलती रही है लेकिन बिहार में यूरेनियम का पाया जाना पहली घटना है। उन्होंने कहा कि वह काफी दिनों से बिहार में ग्राउंडवाटर पर शोध कर रहे हैं। बिहार में 2004-05 में आर्सेनिक पर काम करना शुरू किया गया और अब तक करीब 46 हजार हैंडपंपों की जांच कर चुके हैं। पिछले दो-तीन वर्षों के शोध में आर्सेनिक के अलावा दूसरे तत्वों को लेकर भी काम शुरू किया गया। 

शोध में कई संस्थान हुए शामिल

पहले ऐसा माना जाता था कि बिहार में यूरेनियम की मौजूदगी नहीं है लेकिन पहली बार एक साथ दो रिपोर्ट आने के बाद यह सामने आया कि यहां यूरेनियम भी है। पूरे बिहार में आर्सेनिक और यूरेनियम के लिए सर्वे किया गया। अशोक घोष का कहना है कि महावीर कैंसर संस्थान के साथ-साथ इस शोध में यूके के यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टरब्रिटिश जियोलॉजिकल सोसायटीयूनिवर्सिटी ऑफ बरमिंघमआईआईटी खडगपुर और नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी के वैज्ञानिक शामिल हुए। इन वैज्ञानिकों के शोध में यह चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 

शोध में यह पाया गया कि एक ही हैंडपंप में दोनों तत्व एक साथ नहीं पाए गए जो अब शोध का विषय बन गया है। जहां यूरेनियम बहुत उच्च स्तर में पाया गया वहां आर्सेनिक की मात्रा कम थी और जहां आर्सेनिक अधिक था वहां यूरेनियम की मात्रा कम थी। अब इसको लेकर अध्ययन किया जाएगा कि यूरेनियम का स्रोत क्या है और कहां से है।

साधारण आरओ में यूरेनियम को अलग करने की क्षमता नहीं 

अशोक घोष का कहना है कि हालांकिसभी हैंडपंप में यूरेनियम नहीं पाया गया है लेकिन क़रीब 10 प्रतिशत हैंडपंप में इसकी मात्रा पाई गई है। उन्होंने कहा कि घर में साधरण वाटर फिल्टर से भी यूरेनियम दूर नहीं होगा। इसके लिए अलग से एक खास तरह का मेमरेन तैयार किया जाता है। साधारण वाटर फिल्टर और आरओ में यूरेनियम को अलग करने की क्षमता नहीं होती है चाहे इसके लिए जितना भी दावा कर लिया जाए

अशोक कुमार घोष ने कहा कि इस अध्ययन के आधार पर आईआईटी खड़गपुर और रुड़की के साथ उनके शोधकर्ताओं की टीम ने यूरेनियम और आर्सेनिक वाले ग्राउंड वाटर के जियोलौजिकल ओरिजिन पर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, "हमने ड्रिलिंग के लिए तीन स्थानों की पहचान की है जिसमें पटना में मनेर भागलपुर और भोजपुर जिले शामिल हैं।"

 

 

 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest