Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ज़ी न्यूज़ का ग़लत दावा कि राहुल गांधी ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को ‘बच्चा’ कहा

ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि वायरल वीडियो में न्यूज एजेंसी ANI की माइक दिख रही है. हमने ट्विटर पर ANI के ट्वीट्स सर्च किये तो हमें वहां इसी वीडियो का एक फ्रेम मिला. इसमें राहुल गांधी वायनाड के ऑफिस में तोड़फोड़ करने पर बयान दे रहे थे.
fact check

बीते दिनों राजस्थान के उदयपुर में दो मुस्लिम व्यक्तियों ने टेलर कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरिपियों को राजसमंद ज़िले के भीम से गिरफ़्तार कर लिया. राजस्थान पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद रियाज़ और गौस मोहम्मद के रूप में की है. आरोपियों ने इस जघन्य अपराध को कैमरे में रिकॉर्ड किया और इसे नूपुर शर्मा के बयान का बदला बताया. ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिपण्णी की थी.

ज़ी न्यूज़ ने 1 जुलाई को लाइव टीवी पर राहुल गांधी का एक वीडियो चलाते हुए कहा कि उन्होंने उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को ‘बच्चा’ कहा है. चैनल ने इसे ट्वीट भी किया था लेकिन बाद में डिलीट कर दिया. ऐंकर रोहित रंजन कहता है, “इस बर्बरता को देश का हर वर्ग सीधे-सीधे कह रहा है कि ये ग़लत है और इसको कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. राहुल गांधी विपक्ष के सबसे बड़े नेता के तौर पर हैं और उनका कहा सबके सामने बहुत मायने रखता है. लेकिन राहुल गांधी अगर उन आरोपियों को बच्चा कह रहे हैं और फिर सोचिये कि ये आगे क्या सन्देश लेकर जाता है…क्या कन्हैया को मारने वाला, बेरहमी से उसका क़त्ल करने वाला बच्चा था?”

भाजपा नेता, पत्रकार, व कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने राहुल गांधी का ये वीडियो शेयर करते हुए उनपर निशाना साधा. ज़्यादातर लोगों ने ज़ी न्यूज़ का ये वीडियो शेयर करते हुए ऐसा दावा किया.

कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी ने हत्यारों के बारे में कहा कि वे बच्चे हैं जिनसे क़त्ल हो जाता है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)

image

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता राजवर्धन राठौर ने वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी ने आतंकियों को बच्चा कहा है. बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया.

image

बिजनौर के चांदपुर विधानसभा से विधायक कमलेश सैनी ने वीडियो ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)

image

भाजपा प्रवक्ता अजय शेरावत, भाजपा समर्थक अभिजीत अय्यर मित्राहिमांशु मिश्रा, सुदर्शन न्यूज़ के सागर कुमार, ज़ी राजस्थान के पत्रकार क़मर, आरएसएस की मुखपत्रिका Organiser से जुड़े निशांत आज़ाद ऐसा दावा करने वालों की लिस्ट में शामिल हैं.

image

फ़ैक्ट-चेक

हमने देखा कि कांग्रेस के नेताओं ने वायरल दावे को फ़र्ज़ी बताया था. कई लोगों ने वायरल ट्वीट्स के रिप्लाय में लिखा था कि राहुल गांधी ने हाल ही में केरल में उनके दफ्तर पर हमला करने वालों को बच्चा कहा था.

ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि वायरल वीडियो में न्यूज एजेंसी ANI की माइक दिख रही है. हमने ट्विटर पर ANI के ट्वीट्स सर्च किये तो हमें वहां इसी वीडियो का एक फ्रेम मिला. इसमें राहुल गांधी वायनाड के ऑफिस में तोड़फोड़ करने पर बयान दे रहे थे.

वायरल वीडियो में कुछ रीजनल मीडिया चैनल भी दिखाई दे रहे हैं. हमने राहुल गांधी व उनके ऑफिस से जुड़े कुछ की-वर्ड्स मलयालम भाषा में ट्रांस्लेट करके यूट्यूब पर सर्च किया. हमें ये पूरा वीडियो मनोरमा न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर मिला. इसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि जिन लड़कों ने उनके ऑफिस में तोड़-फोड़ की वो ‘बच्चे’ हैं. आगे उन्होंने कहा कि ये अच्छा नहीं है, लड़कों ने गैर-ज़िम्मेदाराना हरकत की है.

कुल मिलाकर, ज़ी न्यूज़ ने राहुल गांधी के बारे में झूठा दावा किया कि उन्होंने उदयपुर घटना के आरोपियों को ‘बच्चा’ कहा. इसके बाद कई भाजपा नेताओं, पत्रकारों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस दावे को सोशल मीडिया पर शेयर किया. असल में राहुल गांधी ने उनके वायनाड ऑफिस पर हमला करने वालों को बच्चा कहा था. कथित तौर पर छात्र संगठन SFI के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ़्तर पर हमला किया था.

साभार : ऑल्ट न्यूज़ 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest