Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आप की बातों पर कैसे यक़ीन करें महामहिम! 

संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति जब अपनी बात पर कायम नहीं रहते या उनकी कही बात बदल जाती है तो आम जनता में उनके प्रति एक अविश्वास पैदा होता है। यही बात राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर है। 
satyapal malik
Image Courtesy: NDTV

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि अनुच्छेद-370 के तहत मिले विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद राज्य के लोगों की पहचान न तो दांव पर है और न ही इसमें छेड़छाड़ हुई है। 

उन्होंने यह बात 73वें स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण के बाद कही। लेकिन दिक्कत ये है कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक जिस तरह अपने बयान और पार्टी बदलते रहे हैं उससे यह सवाल एक बार फिर खड़ा होता है कि इतने संवेदनशील मसले पर उनकी बातों पर कैसे यक़ीन किया जाए। 

अपने संबोधन में मलिक ने केंद्र के ओर से किए गए बदलाव को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे विकास के नए रास्ते खुलेंगे और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के विभिन्न समुदायों को अपनी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

क्यों खड़े होते हैं सवाल

संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति जब अपनी बात पर कायम नहीं रहते या उनकी कही बात बदल जाती है तो आम जनता में उनके प्रति एक अविश्वास पैदा होता है। यही बात राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर है।

आपको याद होगा कि अभी 3 अगस्त को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने नेशनल कॉन्फ़्रेंस के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद बयान जारी किया था कि उन्हें किसी संवैधानिक प्रावधान में बदलाव की ख़बर नहीं है।

राजभवन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती केवल सुरक्षा कारणों से की जा रही है।

बताया जाता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रतिनिधिमंडल से राज्यपाल ने कहा, 'सुरक्षा एजेंसियों को यह विश्वसनीय जानकारी थी कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला हो सकता है। पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी हुई है जिसका सेना ने प्रभावी रूप से जवाब दिया है।'

अनुच्छेद 370 और 35 ए को रद्द किए जाने या राज्य को तीन हिस्सों में बांटने जैसा कदम उठाने की कोई योजना नहीं है। 

लेकिन हुआ क्या? हुआ ये कि दो दिन बाद 5 अगस्त को देश के गृहमंत्री राज्यसभा में अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर का दो हिस्सों में बंटवारा कर उन्हें केंद्र शासित प्रदेश बनाने का प्रस्ताव रख देते हैं। इसी दिन ये राज्यसभा में पास हो जाता है और अगले दिन 6 अगस्त को लोकसभा में यही प्रक्रिया दोहराई जाती है। 

नेताओं से लेकर आम आदमी तक जम्मू-कश्मीर में सेना और अद्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती को लेकर आशंकित था और समझ रहा था कि कुछ बड़ा होने जा रहा है, लेकिन राज्यपाल सत्यपाल मलिक लगातार लोगों और नेताओं को आश्वासन दे रहे थे कि ऐसा कुछ भी नहीं है। 

सत्यपाल मलिक : एक परिचय

यूपी के रहने वाले सत्यपाल मलिक 23 अगस्त 2018 से जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल हैं। मलिक इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे। राज्यपाल बनने से पहले वह भाजपा के उपाध्यक्ष भी रहे।

मलिक की राजनीति की शुरुआत

सत्तर के दशक में चौधरी चरण सिंह की बीकेडी के साथ हुई। 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद वह कांग्रेस में आ गए। इसके बाद वे जनता दल में पहुंचे और 1989 में अलीगढ़ लोकसभा चुनाव लड़कर सांसद बने। 

1990 में वह केंद्र सरकार में पर्यटन एवं संसदीय कार्य मंत्री बने। फिर वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए और 1996 में अलीगढ़ से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। इसके बाद उन्होंने 2004 में बीजेपी का दामन थाम लिया। 2017 में उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाया गया और वहीं से 2018 में उन्हें जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया। 

नवंबर, 2018 में राज्यपाल मलिक ने राज्य विधानसभा को भंग कर दिया। इसे लेकर सवाल उठे तो मलिक ने सफाई दी कि उन्हें राज्य में खरीद फरोख्त और विधायकों की धमकाने की शिकायते मिल रही थी। 

उन्होंने कहा, 'गर्वनर बना हूं तब से कहता आ रहा हूं कि राज्य में किसी ऐसी सरकार का पक्ष नहीं लूंगा जिसमें बड़े पैमाने पर खरीद फरोख्त हुई है।' 

उस समय उन्होंने यहां तक अपनी सफाई में कहा, 'अगर दिल्ली की तरफ देखता तो राज्य में सज्जाद लोन की सरकार बनानी पड़ती। मैं इतिहास में एक बेईमान आदमी के तौर पर जाना जाता। इसलिए मैंने उस मामले को ही खत्म कर दिया है।'

लेकिन मामला ख़त्म नहीं हुआ है, नौ महीने बाद दरअसल नये सिरे से शुरू हुआ है और अब कहां तक जाएगा, कहा नहीं जा सकता।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest