Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार : कांग्रेस-राजद ने नहीं लिया कोई सबक!

वामपंथी दलों को बाहर रखते हुए बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का जिस तरह गठबंधन हुआ है उससे विपक्षी एकजुटता को काफी झटका लगा है। इसके बाद भाकपा माले ने साफ कर दिया है कि पार्टी पूर्व घोषित 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सीपीआई को बेगूसराय में और सीपीएम को उजियारपुर में समर्थन देगी।
सांकेतिक तस्वीर
(फाइल फोटो)

पटना : वामपंथी दलों को बाहर रखते हुए बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का जिस तरह गठबंधन हुआ है उससे विपक्षी एकजुटता को काफी झटका लगा है। भाकपा-माले ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अपना फैसला ले लिया है। माले का कहना है कि ऐसा लगता है कि 2015 के जनादेश के साथ हुए विश्वासघात और गठबंधन की विफलता से कोई सबक नहीं लिया गया है।

बिहार में भाकपा माले पूर्व के घोषित 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा सीपीआई को बेगूसराय में और सीपीएम को उजियारपुर में समर्थन देगी तथा राज्य की शेष बची सीटों पर भाजपा-राजग को हराने के अभियान में उतरेगी।

माले का कहना है, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज देश के लोकतंत्र, संविधान, जनता के अधिकार और देश की गंगा-जमुनी संस्कृति के खिलाफ बड़ा खतरा बन कर सामने आई है। परिस्थिति की मांग है कि उपरोक्त ख़तरे के मद्देनजर इन लोकसभा चुनावों में विपक्ष का एक-एक वोट संगठित हो और भाजपा को कड़ी शिकस्त दे। लेकिन कांग्रेस-राजद सहित अन्य दलों के जरिये जिस तरह वामपंथ को बाहर रखते हुए भाजपा विरोधी गठबंधन का स्वरूप सामने लाया गया है, वह भाजपा विरोधी वोटों के व्यापक ध्रुवीकरण और बिहार की जमीनी हकीकत के अनुकूल नहीं है।

माले नेताओं का कहना है, “भाकपा माले व वामपंथ बिहार में भाजपा के खिलाफ निरंतर लड़नेवाली मजबूत व उसूली ताकत के रूप में स्थापित है। वामपंथ बिहार की जनता के संघर्षों की आवाज भी है। गठबंधन में वामपंथ की मजबूत उपस्थिति से न सिर्फ गठबंधन की विश्वसनीयता को बल मिलता बल्कि उसे व्यापक मजदूर-किसान, छात्र-नौजवान व लोकतांत्रिक ताकतों का समर्थन भी मिलता। महागठबंधन ने जिस तरह सीटों का आपस मे बंटवारा किया है और वामदलों व उनकी स्वाभाविक दावेदारी वाली सीटों को नजरअंदाज किया है, वह न्यायसंगत नही है।माले के मुताबिक, “बिहार विधानसभा के भीतर पार्टियों की दलगत स्थिति और राज्य में पिछले दो वर्षों से चले जनांदोलनों की अभिव्यक्ति भी इस गठबंधन में नहीं दिखती। इन तमाम चीजों ने बिहार में भाजपा विरोधी मतों के ध्रुवीकरण की संभावना को कमजोर किया है। इसने बिहार के व्यापक वाम, लोकतांत्रिक और प्रगतिशील समूहों को निराश किया है। भाकपा माले उनकी चिंता और आग्रह के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।

पार्टी के मुताबिक, “पहले ही हमने कम सीटों पर लड़ने का फैसला किया था ताकि भाजपा विरोधी मतों में बिखराव न हो।माले ने पहले 6 सीटों पर लड़ने का फैसला किया था जिसमे से बाद में माले ने वाल्मीकिनगर सीट भी छोड़ दी। शेष पांच सीटें आरा, सीवान, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र हैं! राजद की ओर से अपने कोटे से एक सीट का ऑफर माले को किया गया है। माले के मुताबिक, “हम भी अपनी उपरोक्त पांच लड़ी जाने वाली सीटों में से एक सीट राजद के लिए छोड़ देंगे। इसके साथ ही माले सीपीआई (भाकपा) को बेगूसराय में और सीपीएम (माकपा) को उजियारपुर में अपना समर्थन देगी और बिहार की शेष सीटों पर भाजपा-राजग को हराने के लिए अभियान चलाएगी।

भगत सिंह-अंबेडकर का देश बनाओ अभियान

इसके अलावा भाकपा माले ने आज, भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस 23 मार्च से चंद्रशेखर चंदूके शहादत दिवस 31 मार्च, 13 अप्रैल जलियांवाला कांड की शतवार्षिकी और 14 अप्रैल बाबा साहेब अंबेडकर जयंती तक पूरे राज्य में भाजपा हराओ-देश बचाओ’, ‘भगत सिंह-अम्बेडकर का देश बनाओनारे के साथ पूरे राज्य में अभियान शुरू किया है।

इसी के तहत शनिवार को भाकपा-माले व उसके जनसंगठनों ने राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में संकल्प मार्च का आयोजन किया। पटना के अलावा पटना सिटी, पटना जिले के नौबतपुर, मसौढ़ी, पालीगंज, मनेर, फुलवारी आदि केंद्रों पर संकल्प मार्च निकाले गए. मधुबनी के जयनगर में संकल्प सभा का आयोजन किया गया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest