Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में 6,50,433 नए मामले, अमेरिका के हालात और बिगड़े

दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,50,433 नए मामले सामने आए हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटो में 1,87,833 नए मामले सामने आए और 2,015 मरीज़ों की मौत हुई है। दुनिया भर में एक्टिव मामलो की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 90 लाख 18 हज़ार 213 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शुक्रवार, 20 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 6,50,433 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 11,001 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 3,72,844 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 5 करोड़ 68 लाख 98 हज़ार 415 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 13 लाख 60 हज़ार 381 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 3 करोड़ 65 लाख 19 हज़ार 821 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलो की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 90 लाख 18 हज़ार 213 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 6,50,433 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 1,87,833 मामले, भारत से 45,882 मामले, इटली से 36,176 मामले, ब्राजील से 35,918 मामले, जर्मनी से 24,041 मामले, पोलैंड से 23,975 मामले, रूस से 23,337 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 22,936 मामले, फ्रांस से 21,379 मामले, स्पेन से 16,233 मामले, यूक्रेन से 13,630 मामले, ईरान से 13,223 मामले, रोमानिया से 10,108 मामले, अर्जेंटीना से 10,097 मामले, कोलम्बिया से 7,487 मामले, ऑस्ट्रिया से 6,995 मामले, पुर्तगाल से 6,994 मामले, चेकिया से 6,471 मामले, सर्बिया से 6,109 मामले, नीदरलैंड से 5,741 मामले, जॉर्डन से 5,469 मामले, स्विट्जरलैंड से 5,007 मामले, इंडोनेशिया से 4,798 मामले, कनाडा से 4,790 मामले, स्वीडन से 4,609 मामले, मोरक्को से 4,559 मामले, तुर्की से 4,542 मामले, हंगरी से 4,512 मामले, बेल्जियम से 4,477 मामले, मैक्सिको से 4,472 मामले, बुल्गारिया से 3,899 मामले, जॉर्जिया से 3,697 मामले, ग्रीस से 3,227 मामले और क्रोएशिया से 3,164 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 64,646 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 11,001 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 2,015 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 653 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 637 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 606 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 584 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 576 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 502 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 476 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 457 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 429 मरीज़ों की मौत हुई, पाकिस्तान में 313 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 272 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 263 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 252 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 198 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 185 मरीज़ों की मौत हुई, बेल्जियम में 171 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 167 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 134 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 123 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 119 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 115 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्जरलैंड में 114 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 97 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 92 मरीज़ों की मौत हुई, जॉर्डन में 84 मरीज़ों की मौत हुई, मोरोक्को में 77 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 76 मरीज़ों की मौत हुई और नीदरलैंड में 74 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,140 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest