Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 6,65,668 नए मामले, अमेरिका में एक दिन में करीब 2 लाख नए केस

दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,65,668 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,95,542 नए मामले सामने आए है। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 5 करोड़ 75 लाख 64 हज़ार 83 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शनिवार, 21 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 6,65,668 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 11,801 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 3,55,254 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 5 करोड़ 75 लाख 64 हज़ार 83 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 13 लाख 72 हज़ार 182 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 3 करोड़ 68 लाख 75 हज़ार 75 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलो की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 93 लाख 16 हज़ार 826 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 6,65,668 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 1,95,542 मामले, भारत से 46,232 मामले, ब्राजील से 38,397 मामले, इटली से 37,239 मामले, रूस से 24,059 मामले, फ्रांस से 23,247 मामले, जर्मनी से 22,593 मामले, पोलैंड से 22,464 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 20,274 मामले, स्पेन से 15,156 मामले, यूक्रेन से 14,834 मामले, ईरान से 13,260 मामले, अर्जेंटीना से 9,608 मामले, रोमानिया से 9,272 मामले, कोलम्बिया से 7,954 मामले, स्वीडन से 7,240 मामले, ऑस्ट्रिया से 6,668 मामले, पुर्तगाल से 6,489 मामले, मैक्सिको से 6,426 मामले, सर्बिया से 6,254 मामले, नीदरलैंड से 6,008 मामले, चेकिया से 5,808 मामले, तुर्की से 5,103 मामले, कनाडा से 4,977 मामले, स्विट्जरलैंड से 4,946 मामले, जॉर्डन से 4,940 मामले, इंडोनेशिया से 4,792 मामले, मोरक्को से 4,706 मामले, हंगरी से 4,440 मामले, पेरू से 3,986 मामले, बुल्गारिया से 3,983 मामले, जॉर्जिया से 3,768 मामले, बेल्जियम से 3,416 मामले, अजरबैजान से 3,169 मामले और सॉउथ अफ्रीका से 3,105 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 65,313 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 11,801 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,878 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 1,140 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 719 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 699 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 626 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 564 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 552 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 511 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 479 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 455 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 328 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 258 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 256 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 235 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 168 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 160 मरीज़ों की मौत हुई, बेल्जियम में 156 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 147 मरीज़ों की मौत हुई, ट्यूनीशिया में 143 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 141 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया और पेरू में 129-129 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्जरलैंड में 113 मरीज़ों की मौत हुई, ऑस्ट्रिया में 108 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 96 मरीज़ों की मौत हुई, मोरोक्को में 92 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 88 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 78 मरीज़ों की मौत हुई, ग्रीस में 72 मरीज़ों की मौत हुई और कनाडा में 71 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,210 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest