Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एलगार परिषद मामला: पुणे पुलिस ने नोएडा में डीयू प्रोफेसर के घर की तलाशी ली

पुणे पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रोफेसर हनी बाबू के उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित घर पर 2017 के एलगार परिषद मामले में छापेमारी की।
elgar parishad
Image courtesy: Hindustan Times

पुणे पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रोफेसर हनी बाबू के उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित घर पर 2017 के एलगार परिषद मामले में छापेमारी की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि उनके कथित माओवादी संपर्कों को लेकर छापेमारी की गयी।

इस गतिविधि की पुष्टि करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी पवार ने कहा कि उनके द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
हनी बाबू (45) डीयू में अंग्रेजी पढ़ाते हैं।

पवार ने कहा, “हमने पुणे के विश्रामबाग पुलिस थाने में दर्ज एलगार परिषद से संबंधित मामले के सिलसिले में नोएडा स्थित बाबू के घर पर छापा मारा।” उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये हैं। आगे की विवरण की अभी प्रतीक्षा है।

पुणे के ऐतिहासिक शनिवार वाड़ा में 31 दिसंबर 2017 को भीमा कोरेगांव  युद्ध की 200वीं वर्षगांठ से पहले एलगार सम्मेलन आयोजित किया गया था।
पुलिस के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान दिये गए भाषणों की वजह से जिले के कोरेगांव-भीमा गांव के आसपास एक जनवरी 2018 को जातीय हिंसा भड़की जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest